![women safety](https://img-cdn.thepublive.com/fit-in/1280x960/filters:format(webp)/hindi/media/media_files/wXS3BCQ0JOLkGS32didj.png)
File Image
Cautions to be taken while getting closer to a stranger: जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए हमें बहुत सारे लोगों को मिलना पड़ता है। ऐसे में कुछ लोग ऐसे होते हैं जिन्हें हम शुरू से नहीं जानते होते लेकिन कुछ स्थितियों में उनसे मिलना बहुत जरूरी होता है। जब हम किसी व्यक्ति को मिलते हैं तो पहले थोड़ा ऑकवर्ड लगता है। हमारे मन में डर और शक की भावना भी होती है लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हम नए लोगों से मिलना ही छोड़ दें। आज हम इस आर्टिकल में बात करेंगे कि अजनबी लोगों से मिलते समय हमें किन बातों का ध्यान रखना चाहिए-
अजनबी लोगों के करीब आने पर किन बातों का रखें ध्यान
सार्वजनिक जगह पर मिले
सबसे पहले अगर आप किसी व्यक्ति को पहली बार मिल रहे हैं तो आपको एक ऐसी लोकेशन पर मिलना चाहिए जहां पर बहुत सारे लोगों का आना-जाना लगा रहे। इसका मतलब है कि आप उन्हें किसी पब्लिक लोकेशन पर मिले ताकि रिस्क को कम किया जा सके। हम नहीं जानते हैं कि किसी व्यक्ति की आपके प्रति attention है और उससे आपको किस तरह का खतरा हो सकता है। ऐसे में अगर आपको उसके साथ रिस्क महसूस होता है तो आपको जल्दी मदद मिल जाएगी और आपको आइसोलेट भी महसूस नहीं होगा।
भरोसेमंद व्यक्ति के साथ जानकारी शेयर करें
जब भी आप किसी नए व्यक्ति को मिल रहे हैं तो आपको अपने फ्रेंड या किसी फैमिली मेंबर को बारे में जरूर बताना चाहिए क्योंकि अगर आप किसी रिस्क में आ जाते हैं या फिर आपका किसी के साथ कांटेक्ट नहीं हो पाता है तो वे आपकी मदद के लिए पहुंच सकते हैं। आपको किसी भरोसेमंद व्यक्ति को जरूर बताना चाहिए कि आप किसके साथ हैं और कहां पर जा रहे हैं। आप अपनी लाइव लोकेशन भी शेयर कर सकते हैं या फिर उन्हें अपने साथ भी लेकर जा सकते हैं लेकिन गुप्त रूप से।
ज्यादा पर्सनल इनफॉरमेशन शेयर मत करें
पहली मुलाकात में आपको ज्यादा जरूरी जानकारी किसी दूसरे के साथ नहीं साझा करना चाहिए। आपको सिर्फ अपनी बेसिक जानकारी ही बतानी चाहिए। ऐसी जानकारी मत बताये जिससे उनका कोई लेने-देन नहीं है। आप काम से रिलेटेड बात ही उनके साथ करें। इसके साथ ही अपनी फाइनेंशियल डिटेल्स देने से पहले एक बार जरूर सोचे।
धीरे-धीरे आगे बड़े
जब भी आप किसी व्यक्ति को पहली बार मिल रहे हैं तो आपको भाग दौड़ नहीं करनी चाहिए बल्कि धीरे-धीरे आगे बढ़ना चाहिए। कई बार हम पहली बार की मुलाकात में ही व्यक्ति को अपनी सारी बातें शेयर कर देते हैं जो कि बिल्कुल भी सही नहीं है। इसके साथ ही आप उनके साथ बाउंड्रीज मेंटेन करें और अपनी फिलिंग्स उन्हें जरूर बताएं ताकि किसी तरह की गलतफहमी से बचा जा सके। नए व्यक्ति में रेड फ्लेक्स की पहचान करना मत भूल।
गट फीलिंग पर ध्यान दें
आपको अपनी गट फीलिंग पर जरूर विश्वास करना चाहिए क्योंकि बहुत बार हमारी गट फीलिंग बिल्कुल भी सही होती है। अगर आपको वहां पर खतरा महसूस हो रहा है या फिर आपको कुछ ऐसे इशारे मिल रहे हैं जिससे आपको पता चला कि यह जगह या लोग आपके लिए सही नहीं तो आपको तुरंत वहां से चले जाना चाहिए। अपने आसपास के माहौल पर ध्यान दें। सेफ्टी आपकी पहली प्रायोरिटी होनी चाहिए। अगर आपको कुछ भी ठीक नहीं लग रहा है तो खुद को बचाने के लिए एक्शन जरूर लेना चाहिए।