Festive Decoration: दिवाली पर इन डेकोरेशन आईडियाज को करें शामिल

दिवाली पर हम अपने घर के साफ सफाई करके उसमें कई सारी डेकोरेशन की समान लगते हैं और घर को खूबसूरत बनाते हैं। यदि दिवाली डेकोरेशन पर कुछ नया करने का सोच रहे हैं। तो आईए जानते हैं यह डेकोरेशन आईडियाज।

author-image
Anshika Pandey
New Update
Diwali Decoration

(Image Credit: File Image)

Diwali Decoration Ideas: दिवाली पर हम अपने घर के साफ सफाई करके उसमें कई सारी डेकोरेशन की समान लगते हैं और घर को खूबसूरत बनाते हैं। ध्यान रहे जब भी किसी डेकोरेटिव सामान का परचेज करें तो इस बात का ध्यान रहे कि वह लोकल शॉप से खरीदा गया हो और मेड इन इंडिया हो उसके अलावा अपने इच्छा अनुसार कोई भी डेकोरेशन का सामान खरीद सकते हैं। यदि दिवाली डेकोरेशन पर कुछ नया करने का सोच रहे हैं। तो आईए जानते हैं यह डेकोरेशन आईडियाज।

Advertisment

दिवाली पर इन डेकोरेशन आईडियाज को करें शामिल

Chinese Lantern 

इसके नाम से यह जरूर चाइनीस प्रोडक्ट लग रहा है लेकिन यह भारतीय मार्केट में भी काफी तेजी से दिखता है। केवल खरीदने से पहले इस बात का ध्यान रहे कि आप चेक करें कि पैकेट पर मेड इन इंडिया लिखा हुआ। इस लालटेन को बालकनी और खिड़कियों के पास लगाया जा सकता है। यह देखने में काफी खूबसूरत लुक देता है। 

Star Light

स्टार पेटर्न में आने वाली लाइट काफी ज्यादा खूबसूरत देती हैं। इस घर के अंदर लगाना काफी ज्यादा खूबसूरत लगता है खासकर इस बेडरूम में लगाएं। यह आपको लोकल मार्केट में सस्ते दामों में भी मिल जाएगा।

Windchime 

इसे गेट खिड़की जैसी जगहों पर टांगा जा सकता है। हवा चलने पर यह काफी अच्छी आवाज करता है। ये काफी अलग-अलग डिजाइन में उपलब्ध होता है। लोकल मार्केट में हैंडमेड डिजाइन भी उपलब्ध होते हैं।

Advertisment

Craft 

घर में सजावट के लिए कई सारे हैंडमेड क्राफ्ट कभी इस्तेमाल किया जा सकता है इसमें की पेपर  लालटेन आदि भी बनाया जा सकता है। इसके अलावा मार्केट में मिलने वाले दीवारों आदि पर लगाने के लिए छोटे तोड़न आदि भी काफी खूबसूरत लगते हैं। कुछ असली और नकली फ्लावर्स के डेकोरेशन से भी दरवाजे और बालकनी को सजाया जा सकता है। मार्केट में मिलने वाले आर्टिफिशियल पत्तियों के गारलैंड आदि भी दीवारों पर फेरी लाइट के साथ लगा सकते हैं।

Fairy Lights

डिफरेंट शेप और कलर के यह लाइट्स मार्केट में अवेलेबल होते हैं पर उनके परचेज से पहले भी इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि यह मेड इन इंडिया हो क्योंकि मार्केट में बहुत सारे मेड इन चाइना प्रोडक्ट भी अवेलेबल होते हैं।

Diwali Decoration festive season