Advertisment

Balcony Decoration: बालकनी को ऐसे खूबसूरत बनाएं इन टिप्स के साथ

बालकनी हमारे घरों का अक्सर एक अनदेखा किया जाने वाला हिस्सा है। खासकर सजावट के मामले में। बालकनी को सजाकर आप उसमें काफी सारे कार्य कर सकते हैं जैसे कि इंटिमेट गैदरिंग्स,‌ किताबें पढ़ना या फिर वहां आपका कंफर्ट जोन होना।

author-image
Shruti
New Update
pinterest

(Image Credit - Pinterest)

Tips For Beautiful Balcony Decoration: बालकनी हमारे घरों का अक्सर एक अनदेखा किया जाने वाला हिस्सा है। खासकर सजावट के मामले में। बालकनी को सजाकर आप उसमें काफी सारे कार्य कर सकते हैं जैसे कि इंटिमेट गैदरिंग्स,‌ किताबें पढ़ना या फिर वहां आपका कंफर्ट जोन होना। चलिए जानते हैं कि कैसे अपनी बालकनी को डेकोरेट करके आप उसका लेवल अप कर सकते हैं

Advertisment

बालकनी को ऐसे खूबसूरत बनाएं इन टिप्स के साथ

1. एक झूला लगाएं 

ऐसा सोचिए कि आप अपनी बालकनी में जाते हैं और वहां आप एक झूला देखते हैं जो कि आपका इंतजार कर रहा है। यह ऐसा है जैसे आपका एक लिटिल गेटवे है। आपके दरवाजे के बाहर धीरे-धीरे हवा में झूलना रिलैक्स करना और हर चीज के बारे में कुछ देर के लिए भूल जाना। चाहे वह एक सिंपल वुडन स्विंग हो या फिर एक हैंगिंग चेयर। आपकी बालकनी में इनमें से एक भी ऐड करना एक स्पेशल टच देने जैसा है। यह परफेक्ट स्पॉट है बैठकर एंजॉय करने के लिए। आप अपनी मॉर्निंग कॉफी पी सकते हैं या फिर रात में तारों को निहार सकते हैं। आप अपने झूले के पीछे प्लांट्स भी लगा सकते हैं। 

Advertisment

2. बोल्ड थीमेटिक फर्नीचर्स में इन्वेस्ट करें

ब्राइट कलर्स या फिर प्लेफुल थीम्स आपकी बालकनी को एक बहुत प्लेफुल और वाइब्रेंट लुक देगा। येलो चेयर्स या फिर ऑरेंज कुशंस आपके बालकनी में एक प्लेफुल टच ऐड करेगा। आप अपनी बालकनी को एक यूनीक स्टाइल से डिजाइन कर सकते हैं। आप इसमें आर्टिफिशियल ग्रासेस इत्यादि का प्रयोग कर सकते हैं।

3. अपना रीडिंग कॉर्नर बनाएं

Advertisment

आपकी बालकनी सिर्फ एक एम्टी स्पेस के सिवा बहुत कुछ और भी हो सकती है जैसे कि एक रीडिंग कॉर्नर। आप अपने बालकनी में कुछ छोटे शेल्फ ऐड कर सकते हैं। जिसमें आप अपने फेवरेट किताबों को डाल सकते हैं या फिर आप वहां पर एक मिनी लाइब्रेरी बना सकते हैं। आप इसी के साथ-साथ चेयर्स, आउटडोर सोफास इत्यादि ऐड कर सकते हैं। आप कुछ आउटडोर लाइटनिंग भी लगा सकते हैं ताकि रात के समय में भी अगर आप चाहे तो आराम से किताब पढ़ पाएं।

4. वुडन परगोला

एक वुडन परगोला शेड देता है साथ ही साथ एक बहुत एलिगेंट फोकल प्वाइंट देता है। जो कि आपके बालकनी के ओवरऑल एसथेटिक अपील को एनहांस करता है। साथ ही साथ आप उसपर कुछ प्लांट्स भी हैंग कर सकते हैं। जिससे एक बहुत ग्रीन एटमॉस्फेयर बन जाएगा। आप परगोला पर डेकोरेटिव एलिमेंट्स जैसे कि स्ट्रिंग लाइट्स, लांटर्न्स, आउटडोर कर्टन भी एड कर सकते हैं। यह आपके वुडन परगोला को और भी खूबसूरत बना देगा।

Advertisment

5. यूनिक फ्लोरिंग

यूनिक पैटर्नड टाइल्स आपके बालकनी के डेकोर में एक स्टाइल ऐड करती है। पैटर्नड टाइल्स काफी वैरायटी के डिजाइन्स, कलर्स और टेक्सचर्स में आती हैं। जिससे आप एक कस्टम लुक बना सकते हैं। आप उसे फ्लोर पर लगा सकते हैं एक बोल्ड स्टेटमेंट के लिए। या फिर आप उसे अपने वॉल्स और काउंटर टॉप पर भी लगा सकते हैं विजुअल इंटरेस्ट ऐड करने के लिए।

बालकनी Balcony Decoration
Advertisment