Don't Get Married For These Reasons: क्योंकि लाइफ आपकी है

जिंदगी में शादी का फैसला लेना सबसे अहम फैसला होता है। इसे कभी भी जल्दबाजी में मत लीजिए बहुत बार ऐसा होता है कि जब हमारी लाइफ में कुछ नहीं हो रहा होता तब हम सोच रहे थे कि यार शादी ही कर लेते हैं लेकिन नहीं, ऐसे कभी भी शादी मत करें।

Rajveer Kaur
12 Nov 2022
Don't Get Married For These Reasons: क्योंकि लाइफ आपकी है Don't Get Married For These Reasons: क्योंकि लाइफ आपकी है

Don't Get Married For These Reasons

जिंदगी में शादी का फैसला लेना सबसे अहम फैसला होता है।  इसे कभी भी जल्दबाजी में मत लीजिए क्योंकि इसका असर आपकी आने वाली पूरी जिंदगी पर पड़ता है। कभी भी किसी के प्रेशर के नीचे आकर आप शादी मत करिए जब आप अंदर से तैयार हो तभी शादी करें क्योंकि शादी एक long-term रिश्ता है। अगर आप इसे जल्दबाजी में करेंगे तो शायद आगे चलकर आप एक टॉक्सिक रिलेशन में फस सकते है। बहुत बार ऐसा होता है कि जब हमारी लाइफ में कुछ नहीं हो रहा होता तब हम सोच रहे थे कि यार शादी ही कर लेते हैं लेकिन नहीं, ऐसे कभी भी शादी मत करें। आज हम आपको बताएंगे कि किन कारणों के कारण हमें शादी नहीं करनी चाहिए

Don't get married for these reasons: क्योंकि लाइफ आपकी है

पैसे के लिए शादी
बहुत बार ऐसा होता है कि जब हमारा करियर अच्छा नहीं चल रहा होता है लाइफ में डाउन समय चल रहा होता तो हम सोच लेते हैं कि हम शादी कर लेते हैं शायद हमारी लाइफ बदल जाए लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं होता।  इससे आपकी शादी में परेशानियां बढ़ सकती है आपकी शादीशुदा जिंदगी  खराब हो सकती है इसलिए कभी भी आप पैसे के लिए शादी मत करें।

समाज के प्रेशर कारण
अक्सर यह भी देखा गया है कि खासकर लड़कियां जब उन पर समाज या परिवार का प्रेशर बनता है तो तब वे शादी करवा लेती है।  उन्हें लगता है 25 तक शादी करवानी जरूरी है। वह समाज के प्रश्नो से दर जाती और सोच लेती है शादी करवाना सही ऑप्शन है लेकिन ऐसा नहीं है। आप तब ही शादी करें जब आप रेडी हो। 

अपनी शर्तों पर जिंदगी जीने के लिए
जब लड़कियां बहुत कंजरवेटिव फैमिली में होती है जहां पर वह अपनी लाइफ अपनी मर्जी से  नहीं जी सकती तो सोच लेती है कि शायद शादी के बाद मैं अपनी लाइफ अपनी मर्जी से जी पाए लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं होता।  अगर आप अपनी लाइफ अपनी मर्जी से जीना चाहते हैं तो आपको उसके लिए मेहनत करनी होगी उसके लिए आपको अपने पैरों पर खड़े होना होग।  ऐसा जरूरी नहीं है कि शादी के बाद भी आप अपनी मर्जी से जिंदगी जी पाए  क्योंकि आपको नहीं पता कि जिस घर में आपकी शादी हो रही है वह आपको आपके हिसाब से जीने देंगे या नहीं


आपकी दोस्त की हो रही है
लड़कियां अक्सर ही इस बात पर भी प्रेशर ले जाती है कि उसकी दोस्त की शादी हो गई है हमारी नहीं हो रही। हर चीज का एक समय होता है सही समय आने पर वह चीज अपने आप हो जाती है। आप इस तरह मत घबराए, जरूरी नहीं है कि हर व्यक्ति की शादी एक ही समय पर हो या शादी करनी लाइफ में जरूरी है।  लाइफ में सबसे जरूरी होता है अपने पैरों पर खड़े होना और  अपनी एक पहचान बनाना।  उस पर ज्यादा फोकस करें इस बात पर ना ध्यान दें कि आपकी दोस्त की शादी हो गई है या आपकी नहीं होगी यह सब एक समाज की तरफ से बनाया हुआ हमारे ऊपर प्रेशर है और कुछ नहीं है। 

सेक्स के लिए
जिन लड़कियो को शादी केपहले  सेक्स करने को नहीं मिलता सोच लेती है कि शादी के बाद सेक्स करने को मिलेगा इसलिए हम शादी कर लेते हैं। यह सिर्फ आपका थोड़े टाइम के लिए सुख देगा लेकिन शादी एक लॉन्ग टर्म डिसीजन सिर्फ सेक्स पर इसे करना बिल्कुल सही नहीं होगा।  आपको बाद में इस रिश्ते में घुटन महसूस होगी क्योंकि आपने एक आपने सिर्फ सेक्स के लिए शादी को चुना है। इसलिए आप अपने आप को इतना बोल्ड बनाएं आप अपने आप पर इतना फोकस करें कि आप इंडिपेंडेंटली डिसीजन ले सके इसके लिए आपको किसी चीज का सहारा ना लेना पड़े।

image widget
अगला आर्टिकल