Advertisment

Don’t Get Married For These Reasons: इन कारणों से शादी मत करना

author-image
Rajveer Kaur
एडिट
New Update
Girls After Marriage

शादी को हमारे समाज बहुत बढ़ी चीज़ माना जाता। जिस व्यक्ति की शादी नहीं होती है उसको यह महसूस कराया जाता है कि उसने लाइफ़ में पता नहीं क्या मिस कर लिया है। शादी में दो लोगों आपस में मिलकर पूरी ज़िंदगी साथ में निभाने का वादा करता हैं। इसको जल्दबाज़ी में किसी के पीछे लगकर करना बिल्कुल सही नहीं है। कभी भी प्रेशर में आकर शादी मत कीजिए। जब आप को लगे कि अब मैं इसके लिए तैयार हो तब ही कीजिए।

Advertisment

Don’t Get Marry For These Reasons/इन कारणों से शादी मत करना 

 1. क्योंकि आपके दोस्त कर रहे हैं
आपके दोस्त कर रहे हैं इसका मतलब यह नहीं है आप भी इस समय ही करेंगे। जब आप अंदर से तैयार हो तब शादी करें। जब आप को लगे कि यह लड़का या लड़की मेरे लिए पर्फ़ेक्ट हैं। ऐसा भी मत सोचे कि आपकी नहीं होगी। अगर आपकी शादी नहीं हो रही इसमें प्रेशर वाली कोई बात नहीं है।

2. सेक्स के लिए 
सेक्स के लिए शादी करना बिल्कुल सही नहीं है क्योंकि इसे आप बिना शादी के भी कर सकते हो बस हमारे समाज में इसके बारे ज़्यादा बात नहीं होती और इतनी खुला माहौल नहीं है जिस कारण आप सेक्स को बहुत बढ़ी चीज़ मान लेते है। शादी लाइफ़ का बड़ा फ़ैसला होता इसलिए सिर्फ़ सेक्स के लिए शादी ना करें।

Advertisment

3. अपनी लाइफ़ को अपने तरीक़े जीने के लिए
कई बार लड़कियाँ ऐसा सोच लेती है कि शादी के बाद वे आज़ाद हो जाएगी शायद वे ज़िंदगी अपनी मर्ज़ी से जी सकती है लेकिन ऐसा नहीं है। इस तरह शायद आपको टाक्सिक परिवार या पति भी मिल सकता है। अपनी लाइफ़ को अपनी ज़िंदगी जीने के लिए अपने आप को क़ाबिल बनाए। इसके लिए आप अपने ड्रीम्स को फ़ॉलो करें और पैसे की तरफ़ से आत्म-निर्भर हो।

4. पैसे के लिए
यह भी मत करें क्योंकि इस तरह आपको लगता है कि शायद आपके पास पैसा आ जाएगा। लेकिन एक बात याद रखें कि वे पैसा आपका नहीं आपके पति का है। एक ना एक दिन वह आपको इस बात कि ले कह ही देंगे। अपने आप को आत्म-निर्भर बनाए। कोई भी काम करो, अपने पैरो पर खड़े हो।

5. छोटे भाई-बहन की शादी हो रही 
कई बार आप को ऐसे अच्छा नहीं लगता कि आपके छोटे -भाई की शादी हो रही है लेकिन आपकी नहीं। इसलिए आप चाहते आपकी भी हो जाए। अपने इस बात को लेकर स्ट्रेस ले लेते हों कि आपकी शादी पता नहीं क्यों नहीं हो रही शायद आप में कोई कमी नहीं है। ऐसा कुछ नहीं है। शादी कोई ज़रूरी नहीं है। आप जब चाहे तब शादी करवा सकते हो।

Advertisment