Advertisment

Don’ts Of Relationship: रिश्ते को कमजोर बनाती है यह चीजें

जब रिश्ते में आप फ़ेक बनते हो समस्या तब आती है। यह अक्सर हो रिलेशन में हो जाता है जब हम किसी को पाना चाहते है तब हम वैसा बनते है जैसा सामने वाला चाहता है लेकिन ये रिलेशन के भविष्य के लिए सही नहीं है।

author-image
Rajveer Kaur
New Update
relationship

Don’ts Of Relationship

किसी भी रिलेशन की नींव भरोसे पर टिकती है। जब भरोसा टूटता है तो बहुत दुःख होता है। यह भरोसा टूटने का कारण है रिलेशन में झूठ बोलना है। जब एक भरोसा टूट जाता है तब जितनी मर्ज़ी कोशिश कर लो फिर नही बात बनती। आप सामने वाले व्यक्ति की नज़रों से गिर जाते हो। झूठ व्यक्ति तब बोलता है जब वे अपने आप को स्वीकार नहीं करता है कि जैसा है मैं बहुत सही है? किसी की मुझे स्वीकार मेरी ख़ामियाँ और अच्छाइयाँ के साथ करें। जब रिश्ते में आप फ़ेक बनते हो समस्या तब आती है। इससे आप कुछ दिन के लिए कूल बन सकते लेकिन बाद के गालियाँ ही सुनने पढ़ेगी।

Advertisment

Don’ts Of Relationship: रिश्ते को कमजोर बनाती है यह चीजें 

फ़ेक बनना
यह अक्सर हो रिलेशन में हो जाता है जब हम किसी को पाना चाहते है तब हम वैसा बनते है जैसा सामने वाला  चाहता है लेकिन ये रिलेशन के भविष्य के लिए सही नहीं है। इससे आप ऐसे समझ सकते है- आपके पार्ट्नर  अमीर है। उसके पास महँगी गाड़ी, कपड़े है लेकिन  इसका मतलब ये नहीं है आप जान बूझकर अमीर बनें। अगर पार्ट्नर को वेस्टर्न कपड़े पसंद है आप इसमें सहज नहीं है या इंडियन पसंद आप उसको इम्प्रेस करने के चक्कर में फ़ेक मत बनिए।

अपनी कमियों को मत छुपाए
रिलेशनशिप में अक्सर हम अपने पार्ट्नर से अपनी कमियाँ छुपाते है क्योंकि आप को होता है आपके बारे क्या सोचेगा? यह बिल्कुल माई सोचें। आप सोच लीजिए जो व्यक्ति आप को प्यार करेगा वे कभी भी आपको जज नहीं करेगा। अगर कर रहा है और आपका मजाक बना रहा है। इसका मतलब शायद वे आपकी बॉडी को चाहता है।

Advertisment

खुद को स्वीकार कीजिए 
आप जैसे है खुद को स्वीकार कीजिए। बहुत से रिलेशनस में  पार्ट्नर के सामने जाने आप घबराते हो। आपको लगता पार्टनर क्याा  सोचेगा। पहली बात तो हर कोई परफेक्ट नहीं होता है। हर किसी में कोई न कमी जरूर होती है।  इसलिए इन चीज़ो को मत करें।

उसकी हर चीज़ में हाँ मत मिलाएँ 
रिलेशन में होने का मतलब ये नहीं है कि उसकी हर बात माननी है।  जो चीज़े अप्पको नहीं अच्छी या आप उसमें सहज नहीं हो उसे मत करें।  ऐसा मत सोचे कि इससे रिश्ता टूट जायेगा। अच्छा पार्टनर कभी भी आप पर प्रेशर नहीं डालेगा। 

relation
Advertisment