Advertisment

Outfit Transitions: ऑफिस के बाद की पार्टियों के लिए आसान आउटफिट चेंगिंग टिप्स

काम के बाद अचानक किसी कार्यक्रम या पार्टी में जाने का प्लान बन गया है? चिंता न करें, कुछ आसान ट्रांजिशन ट्रिक्स से आप ऑफिस वियर को पार्टी वियर में बदल सकती हैं।

author-image
Anusha Ghosh
New Update
png 32

(Image Credit: Qua)

Outfit Transitions: काम के बाद अचानक किसी कार्यक्रम या पार्टी में जाने का प्लान बन गया है? चिंता न करें, कुछ आसान ट्रांजिशन ट्रिक्स से आप ऑफिस वियर को पार्टी वियर में बदल सकती हैं ये ना सिर्फ समय बचाएंगी बल्कि स्टाइलिश भी बनाएंगीस्टाइल के साथ समय की बचत भी करें और पूरे आत्मविश्वास के साथ पार्टी का मजा लें

Advertisment

ऑफिस के बाद की पार्टियों के लिए आसान आउटफिट चेंगिंग टिप्स

1. ज्वेलरी का जादू

ऑफिस के वक्त पहने सिंपल से कपड़ों को पार्टी के लिए तैयार करने का सबसे आसान तरीका है ज्वेलरी का इस्तेमालडेस्क पर ही कुछ स्टेटमेंट नेकलेस, झुमके या स्कार्फ रखेंऑफिस जाते समय आपने सिंपल टॉप और पैंट पहनी है तो शाम के लिए एक बोल्ड नेकलेस या स्टाइलिश स्कार्फ पहन लेंये आपकी पोशाक को मिनटों में ऑफिस से पार्टी लुक में बदल देंगे। 

Advertisment

2. जूते बदलें - स्टाइल बदलें

जूते आपके पूरे पहनावे का अहम हिस्सा होते हैंइसलिए, ऐसे जूते चुनें जिन्हें ऑफिस और पार्टी दोनों जगह पहना जा सकेन्यूड या ब्लैक कलर के पंप्स या कम्फर्टेबल फ्लैट्स इस काम के लिए बेहतरीन हैंऑफिस के बाद आप हाई हील्स या लेडीस स्नीकर्स पहनकर अपने लुक को थोड़ा कैजुअल या फॉर्मल बना सकती हैंइस तरह आपको एक्स्ट्रा जूते ले जाने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी

3. बैग का खेल

Advertisment

ऑफिस बैग को पार्टी के लिए बदलना अच्छा आइडिया हैएक छोटा क्लच या चेन वाला स्लिंग बैग लेकर जाएंऑफिस के बाद आप अपना बड़ा बैग दफ्तर में रख सकती हैं और पार्टी के लिए यह छोटा बैग ले सकती हैं। अगर आप थोड़ा ज्यादा सामान ले जाने वाली हैं, तो एक ऐसा टोट बैग चुनें जिसे आप ऑफिस के साथ-साथ पार्टी में भी ले जा सकेंबस इस बात का ध्यान रखें कि उसका डिज़ाइन पार्टी के लिए उपयुक्त हो

4. मेकअप का कमाल

थोड़ा-सा मेकअप भी आपके लुक को बदलने का कमाल कर सकता हैऑफिस के वक्त आपने न्यूड लिपस्टिक लगाई थी तो शाम के लिए रेड या बोल्ड कलर की लिपस्टिक लगा लेइसके अलावा, आप थोड़ा सा आईलाइनर या स्मोकी आई मेकअप भी कर सकती हैंथोड़ा ग्लिटर या हाइलाइटर भी आपके चेहरे को चमकदार बनाकर पार्टी के लिए तैयार कर देगा

Advertisment

5. हेयरस्टाइल में ट्विस्ट

हेयरस्टाइल भी आपके लुक को काफी प्रभावित करता हैऑफिस के वक्त खुले बाल रखे थे तो शाम के लिए एक बन या हाई पोनी बना लेंआप कर्लिंग आयरन से हल्के कर्ल्स भी बना सकती हैंये छोटे से बदलाव आपके ऑफिस लुक को पार्टी लुक में बदल देंगेआप कर्लिंग आयरन से हल्के कर्ल्स भी बना सकती है

ऑफिस स्टाइलिश Outfit Transitions स्लिंग बैग
Advertisment