New Update
Communication Gap : रिलेशनशिप की मजबूत नीव है कम्युनिकेशन जिससे आपके रिश्ते में मजबूती भी आती हैं और आप दोनों पार्टनर्स एक दूसरे को समझ भी पाते हैं। एक रिलेशनशिप में आपका ओपिनियन होगा आपके पार्टनर का ओपिनियन होगा फिर होगा असल में जो सच है। इसलिए में एक दूसरे से बात करके एक दूसरे के पॉइंट ऑफ व्यू की रेस्पेक्ट करके आप एक मजबूत बॉन्ड बना सकते है। चलिए हम आपको बताते है कुछ ऐसे पॉइंट जिसपर आप ध्यान देकर अपने रिश्ते में आए कम्युनिकेशन गैप को समझ सकते हैं।
इन तरीकों से अपने रिश्ते में आए कम्युनिकेशन गैप से करें डील
- एक रिलेशनशिप में कम्युनिकेट करना मतलब सिर्फ वर्बल कम्युनिकेशन ही नहीं होता बल्कि आपको अपने पार्टनर से हर छोटे स्मॉल ताक्स पर कनेक्ट होना होगा अपने पार्टनर को समझना होगा उनके प्वाइंट ऑफ व्यू की रेस्पैक्ट करनी होगी।
- हर इंसान का लव लैंगुएज होता है कई लोग बोलते नहीं है पर आपके लिए चीजे करते है। किसी को हाथ पकड़ना अच्छा लगता है तो, किसीको सिर्फ लंबी बाते अच्छी लगती है अपने पार्टनर की लव लैंगुएज को पहचानिए।
- देखिए और जानिए क्या आपके पार्टनर की नीड्स पूरी हो रहीं हैं? उनसे बात करिए और गहराई से कनेक्ट होने से आपको इसका अंदाजा होगा की क्या आपका पार्टनर की नीड्स इस रिश्ते से या आपसे पूरी हो रहीं है और वो सेटिस्फाई है।
- रिश्ते की नीव हमेशा से सच है । कोशिश करें की आप हमेशा अपने रिलेशनशिप में अपने पार्टनर को सच बोल रहे है और उनसे खुल कर बातें कर रहें है।
- जब आप उनके साथ है तो कोशिश करे की आप सिर्फ उनके साथ ही है। इससे मेरा मतलब था की कई बार आप एक जगह पर मौजद होकर भी वहां मौजूद नहीं होते। जब आप अपने पार्टनर के साथ तो वो वक्त सिर्फ उन्हें दे ना की फोन आदि में उलझे रहें।
- कई बार आपके रिलेशनशिप में एक नेगेटिव पैटर्न बन जाता है जैसे जिस तरह से आप बात कर रहें है आपकी आवाज,पीच आदि उसपर गौर फरमाए और जब आप अपने पार्टनर से बात कर रहें है तो उनसे सही ढ़ंग से बात करें।
- अक्सर रिश्तों में लड़ाई होना आम बात है पर आप कोशिश करे की आप हर जगड़े की पीछे की वजह पहचान पाए और उसपर काम करें। याद रखिए की लड़ाई होना बहुत बड़ी बात नहीं लेकिन रहना तो आपको साथ में ही हैं इसलिए ये कुछ लड़ाइयां आपके रिश्ते से बढ़कर नहीं।