Entertainment Ki Raat से वायरल हुआ सुंबुल-फहामान का वीडियो, दोनों ने साथ में की खूब मस्ती

प्रशंसक सुम्बुल और फहमान के एपिसोड के प्रसारित होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बता दें की बिग बॉस 16 में भी फहमान खान दोस्त सुम्बुल को सपोर्ट करने पहुंचे थे। दोनों को घर में साथ देखकर फैंस काफी खुश हुए। जानें अधिक इस फिल्म और रंगमंच ब्लॉग में-

author-image
Vaishali Garg
New Update
सुंबुल-फहामान

Sumaan

Entertainment Ki Raat: सुंबुल और फहमान टेलिविजन इंडस्ट्री के दो जाने माने नाम हैं। पिछले कुछ दिनों से दोनों ने खूब सुरकियां बटोरीं। स्टार प्लस का शो इमली में दोनों ने साथ काम किया था, तब से ही दोनों की जोड़ी बहुत अधिक पसंद की जाती है। फहमान खान ने इमली शो में आर्यन राठौड़ा का रोल प्ले किया था। सुंबुल तौकिर खान ने इमली शो में इमली का रोल प्ले किया था। फहमान और सुंबुल ने शो के बाद एक म्यूजिक वीडियो में साथ काम किया। फहमान और सुंबुल (Arylie) अब एंटरटेनमेंट की रात में एक साथ दुबारा नजर आएंगे। 

Entertainment Ki Raat से वायरल हुआ सुंबुल-फहामान का वीडियो

Advertisment

एंटरटेनमेंट की रात के सेट से दोनों की बहुत सारी वीडियो और फोटोस वायरल हुईं है। एक वीडियो में दोनों को साथ खड़े देखा गया है। तो एक वीडियो में दोनों को साथ नाचते देखा गया। यह छोटी-छोटी वीडियो फैंस के लिए एक बड़ा तोहफा है। दोनों की फोटो और वीडियो को फैंस खूब वायरल कर दरहें हैं, अपनी अपनी आईडी में हर कोई सुंदर कैप्शन के साथ फोटो और वीडियो रिपोस्ट कर रहा है। Fahmaan Khan का एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें रह रहे हैं की बेचारी को लग गई है। उसका नाखुन टूट गया है। तो वहीं sumbul Touqeer Khan की भी एक वीडियो वायरल हुईं जिसमें वह कह रहीं हैं की खूब मारा आज उसने, पर ठीक है।

प्रशंसक सुम्बुल और फहमान (sumaan) के एपिसोड के प्रसारित होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बता दें की बिग बॉस 16 में भी फहमान खान दोस्त सुम्बुल को सपोर्ट करने पहुंचे थे। दोनों को घर में साथ देखकर फैंस काफी खुश हुए। 

सुम्बुल तौकीर खान की वर्क फ्रंट की बात करें तो वह हाल ही में रियलिटी शो बिग बॉस 16 में नजर आई थीं। सुम्बुल इस शो में सबसे कम उम्र की प्रतियोगी थी। सुम्बुल का बिग बॉस का सफर बहुत ही रोलर कोस्टर जैसा रहा है, शो से बाहर आने के बाद खान बहुत सारे प्रोजेक्ट्स में इस समय व्यस्त हैं। आपको बता दें फहमान खान बिग बॉस 16 के घर में अपनी बेस्ट फ्रेंड और को-स्टार सुम्बुल तौकीर खान का समर्थन करने और अपने आने वाले शो धर्मपत्नी (Dharmpatni) का प्रमोशन करने के लिए गए थे। 

Advertisment

अब बात फहमान खान के वर्क फ्रंट की करें तो फहमान खान इस समय कलर्स के एक फेमस सो धर्मपत्नी में दिखाई दे रहे हैं। धर्मपत्नी शो एकता कपूर का है। इस शो में टेलीविजन एक्टर फहमान खान रवि रंधावा का किरदार निभा रहे हैं।

Sumbul Touqeer Khan Entertainment Ki Raat Arylie सुंबुल-फहामान Sumaan fahmaan khan