Holi 2023: फहमान और सुंबुल ने जमकर खेली होली, फ़ोटो-वीडियो हुईं वायरल

blog | film-and-theater: एक वीडियो सामने आईं जहां सुंबुल तौकीर खान अपने इमली के को स्टार और सबसे अच्छे दोस्त फहमान खान के साथ होली का आनंद ले रही हैं। आपको बता दें की हरे रंग के कुर्ते में फहमन हमेशा की तरह स्मार्ट दिख रहे है-

Vaishali Garg
07 Mar 2023
Holi 2023: फहमान और सुंबुल ने जमकर खेली होली, फ़ोटो-वीडियो हुईं वायरल Holi 2023: फहमान और सुंबुल ने जमकर खेली होली, फ़ोटो-वीडियो हुईं वायरल

Fahmaan Khan And Sumbul Touqeer Khan

Holi 2023: फहमान खान और सुम्बुल छोटे पर्दे के सबसे पसंदीदा ऑनस्क्रीन कपल में से एक हैं। दोनों ने स्टार प्लस के हिट शो इमली में इमली और आर्यन का रोल प्ले किया और एक शानदार ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री भी शेयर की है। आपको बता दें की दोनों की काफी अच्छी फैन फॉलोइंग भी है।

फहमान और सुंबुल ने जमकर खेली होली, तस्वीरें-फ़ोटो हुईं वायरल

आपको बता दें की मुंबई में होली पार्टी रखी गई जहां पर टेलीविजन इंडस्ट्री के बड़े-बड़े लोग शामिल हुए और कई मशहूर टेलिविजन जोड़ी भी देखीं जिसे देखकर फैंस काफी एक्साइटेड है आज सुबह से ही कई फोटो वीडियोस वायरल हो रही है।

एक वीडियो सामने आईं जहां सुंबुल तौकीर खान अपने इमली के को स्टार और सबसे अच्छे दोस्त फहमान खान के साथ होली का आनंद ले रही हैं। आपको बता दें की हरे रंग के कुर्ते में फहमन हमेशा की तरह स्मार्ट दिख रहे है। फाहमान को सुंबुल तौकीर खान पर गुलाल फेंकते हुए देखा जा रहा है, वह गुलाबी गुलाल से अपना चेहरा ढकने चली गई। फहमान ने सुंबुल तौकीर खान के सिर पर गुलाल से भरी थाली पलटा दी और अकिरखर इस प्यारी सी लड़ाई का अंत हो गया।

सुंबुल तौकीर खान ने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो भी शेयर की जिसमें sumbul Fahmaan के साथ डांस करते हुए नजर आ रही है। इस वीडियो को शेयर करते हुए Sumbul Touqueer Khan ने लिखा "हम इतने भी बुरे नहीं है, हैप्पी होली"।

सुंबुल बिग बॉस की सबसे छोटी कंटेस्टेंट भी रहीं है। खान की जर्नी एक रोलर कोस्टर राइड से कम नहीं थी। पिछ्ले कुछ आखरी हफ्तों में सुमबुल को दर्शकों का काफी प्यार मिला। खान की काफी अच्छी फैन फॉलोइंग भी है। बिग बॉस के घर से बाहर आते ही सुंबुल तौकीर खान ने अपने चाहने वालों के लिए एक खास अंदाज में इंस्टाग्राम पर एक नोट शेयर किया। Sumaan 

Fahmaan Khan आजकल कलर्स के एक फेमस सो धर्मपत्नी में दिखाई दे रहे हैं। इस शो में टेलीविजन एक्टर फहमान खान रवि रंधावा का किरदार निभा रहे हैं। आपको बता दें कि इस शो में फहमान खान के किरदार को काफी पसंद किया जा रहा है, फहमान की एक्टिंग स्किल्स के लोग बहुत तारीफ कर रहे हैं। Arylie 

अगला आर्टिकल