Advertisment

#GirlTalk- क्या मेरा सेक्स में इंटरेस्टड ना होना सही है?

author-image
Swati Bundela
New Update

#GirlTalk SheThePeople का एडवाइस कॉलम है। अगर आपके पास सवाल है तो उसे हमें girltalk@shethepeople.tv पर भेजें – यदि आप चाहे तो यह बे-नाम (anonymous) भी हो सकता है। आपको उस परेशानी से दूर करने के लिए अलग-अलग क्षेत्रों की महिलाएं इसमें सलाह देती हैं और अपने खुद के एक्सपीरियंस भी बताती हैं।

Advertisment


डियर गर्ल टॉक,



Advertisment

मैं फिजिकल अफ़ेक्शन और इंटिमेसी में ज़्यादा विश्वास नहीं रखती। मुझे सेक्स से किसी कारण से बहुत डर लगता है। मुझे नहीं लगता मैं रेडी हूँ और शायद मुझे सेक्स की ज़रूरत नहीं है। क्या ये उस इंसान के लिए ठीक होगा जिसके साथ मैं रिलेशनशिप में हूँ? क्या मुझे सेक्स की ज़रूरत ना होना सही है?



- नॉट रेडी फ़ॉर सेक्स

Advertisment




डियर नॉट रेडी फॉर सेक्स,

Advertisment


धन्यवाद ये प्रश्न पूछने के लिए। मैं बताना चाहती हूं कि असेक्सयूएलिटी (Asexuality) भी पैन, बाई, होमो सेक्सुअलिटी और स्ट्रेट की तरह ह्यूमन सेक्सुअलिटी के स्पेक्ट्रम में आती है। एक असेक्सयूएल होना होमोसेक्सयूएल और स्ट्रेट होने की तरह ही नॉर्मल है।



Advertisment


सेक्स इंटिमेसी नहींं है



Advertisment

और आप ये बिल्कुल ना सोचें कि सेक्स और इंटिमेसी एक होते हैं। आप सेक्स भले ना चाहती हों पर आप सेक्स के बिना भी इंटिमेट हो सकती हैं। मैं आपको सजेस्ट करती हूँ कि एक बार एक्स्प्लोर करके देखिए और तब एक्सेप्ट करिए कि आप सेक्स के बारे में क्या सोचती हैं।





Advertisment

अगर आपको पता चल जाता है कि आप असेक्सयूएल हैं तो एक्सेप्ट (accept) करिए और उसमें डेल्व करिए। मैं आपको सजेस्ट करती हूं कि आप द असेक्सयूएल विज़िबिलिटी और एजुकेशन नेटवर्क को फॉलो करें और उसमें लिखे अनुभवों के बारे में पढ़िए।



पार्टनर की बात



रही बात आपके पार्टनर की, तो हो सकता है कि वो भी आपकी तरह ही फीलिंग्स रखता हो। अगर उसकी सेक्सुअलिटी आपसे अलग भी है तब भी अगर आप उससे अपनी सेक्सुअलिटी छुपायेंगी तो इससे रिलेशनशिप में असर पड़ेगा क्योंकि आपकी खुशी भी उसकी खुशी की तरह ही मैटर करती है।





खुद की खुशी सबसे ज़रूरी



सबसे ज़्यादा ज़रूरी है कि आप खुद खुश रहें। ये मेरा अनुभव हैं 6 साल से मैं अपने पति के साथ रह रहीं हूँ और बैलेंस के लिए खुद खुश रहना बहुत बहुत ज़रूरी है। आपको कोई ना कोई ज़रूर मिलेगा जिसके साथ आपको ये बैलेंस मिलेगा।



सेक्स से डरने की बात



आप सेक्स से डरती हैं और अभी सेक्स के लिए तैयार नहीं हैं। आप अपना टाइम लीजिये और अपनी फीलिंग्स को एक्सेप्ट कीजिये।आप खुद को ओवररिएक्शन के लिए ब्लेम मत कीजिये।





सेक्स से ज़्यादा प्यार ज़रूरी



मैं आपको कॉन्फिडेंस के साथ कहती हूँ कि इतनी लंबी ज़िन्दगी में लोग प्यार को सेक्स से ज़्यादा महत्व देते हैं। और आपका सेक्स ना चाहना एकदम जायज़ है।



मैं आपके इस सफर में एक फुलफिल्लिंग रिलेशनशिप की कामना करती हूं जहाँ आप और आपकी खुशी मैटर करे।



आपकी दोस्त, (जो आपको ऐसी फीलिंग्स के लिए स्टुपिड नही कहती)



दीपा



दीपा एक राइटर और एडिटर हैं जो चेन्नई में बेस्ड हैं। एशियाई कॉलेज ऑफ जर्नलिज्म की एलुमनाई अब नेशनल और रीजनल मैगज़ीन के लिए ट्रेवल और लाइफस्टाइल स्टोरीज लिखती हैं।



और पढ़िए- #GirlTalk – क्या पहली डेट पे फेमिनिस्ट होना ठीक है?

Advertisment