Advertisment

महिलाएं अपने जीवन में Body Positivity को कैसे अपना सकती हैं?

महिलाओं की बात की जाए तो लाइफ में वो बहुत सारे शारीरिक बदलाव में से गुजरती हैं। इस दौरान उनकी बॉडी में बहुत सारे बदलाव आते हैं। ऐसे में उन्हें बॉडी शेमिंग का सामना करना पड़ता है। आज हम जानेंगे कि कैसे महिलाएं बॉडी पॉजिटिविटी को जीवन में अपना सकती हैं-

author-image
Rajveer Kaur
New Update
Body Positivity

(Image Credit: Freepik)

How Can Women Boost Body Positivity In Yourself: हमारा समाज ब्यूटी स्टैंडर्ड के ऊपर चलता है। अगर किसी की बॉडी उन ब्यूटी स्टैंडर्ड के अनुसार नहीं है तो हम उस व्यक्ति का मजाक बनाते हैं। हमें लगता है कि हम सब कि आइडियल बॉडी होनी चाहिए लेकिन ऐसा संभव नहीं है। हमें खुद को वैसे ही स्वीकार करना है, जैसे हम है। हमें इस बात को समझना होगा कि सब लोग पॉजिटिव बॉडी इमेज के हकदार है चाहे समाज उन्हें किसी भी नजर से देखें। खासकर महिलाओं की बात की जाए तो लाइफ में वो बहुत सारे शारीरिक बदलाव में से गुजरती हैं जैसे पीरियड्स, प्रेगनेंसी, एजिंग और लाइफस्टाइल कारक। इस दौरान उनकी बॉडी में बहुत सारे बदलाव आते हैं। इन सब  के कारण उनकी बॉडी एक जैसी नहीं रहती तो ऐसे में उन्हें बॉडी शेमिंग का सामना करना पड़ता है। आज हम जानेंगे कि कैसे महिलाएं बॉडी पॉजिटिविटी को अपने जीवन में अपना सकती हैं-

Advertisment

महिलाएं अपने जीवन में Body Positivity को कैसे अपना सकती हैं?

खुद को स्वीकार करें (Accept Yourself)

बॉडी पॉजिटिविटी के लिए सबसे पहला स्टेप खुद को स्वीकार करना है। हम में से बहुत सारी महिलाएं खुद को स्वीकार ही नहीं करती हैं। उनके मन में जो समाज की तरफ से एक आइडियल बॉडी इमेज बनाई गई है वो उसे अचीव ककरना चाहती हैं लेकिन हम सब अलग है। हमें खुद को वैसे ही स्वीकार करना चाहिए जैसे हम हैं। अगर आपको लगता है कि सिर्फ गोरी लड़कियां ही सुंदर होती हैं तो क्या आप अपनी स्किन का कलर बदल सकते हैं? इसका जवाब नहीं है। हम खुद की पर्सनैलिटी बदल सकते हैं और हेल्दी रख सकते हैं लेकिन हम हमारी बॉडी को नहीं बदल सकते। इसलिए अपने आप को स्वीकार करें।

Advertisment

खुद के साथ अच्छी बातें करें (Positive Self-Talk)

खुद के साथ पॉजिटिव बातें करें। आप अपने आप को रोज शीशे में देखें और अपने अच्छी बातों को खुद के साथ डिस्कस करें।  जब भी आपके मन में नेगेटिव सेल्फ टॉक आती है तो उसे अवॉइड करने की कोशिश करें। आपको अपने बारे में जो चीज अच्छी लगती हैं, उसकी लिस्ट बनाएं। अगर दूसरे आपका आपकी किसी चीज के लिए मजाक बना रहे हैं तो आप पहले उसे सोचिए कि क्या वह चीज सच में है? क्या आप उसमें बदलाव कर सकते हैं? 

दूसरों के साथ तुलना मत करें (Don't Compare Yourself)

Advertisment

दूसरों के साथ खुद की तुलना मत कीजिए। आप जो भी सोशल मीडिया या फिर टीवी पर देखते हैं, उसे बिल्कुल भी सच मत माने। आप उन रियलिस्टिक चीजों के पीछे ममत भागें। आप अपनी सच्चाई को स्वीकार करें और उसके साथ रहना सीखे। आप दूसरों के जैसा बनने की कोशिश मत करें। आप अपनी इंडीविजुअलटी को कायम रखें। 

नेगेटिव लोगों से संपर्क तोड़े (Cut With Negative People)

आप नेगेटिव लोगों लोगों से कनेक्शन मत रखें जो आपका मजाक उड़ाते हैं और आपको खुद के लिए बुरा महसूस करवाते हैं। ऐसे लोगों के साथ आपको कोई राब्ता नहीं रखना चाहिए बल्कि आपकी दोस्ती उन लोगों के साथ होनी चाहिए जो हमेशा आपकी अपलिफ्टमेंट की बात करते हैं। उन्हें आपके व्यवहार से ज्यादा फर्क पड़ता है न कि किसी से कि आप कैसे दिखाई देते हैं। जो लोग दूसरों का मजाक बनाते हैं या फिर उन्हें उनके बारे में बुरा बोलते हैं वह कभी भी आपके सही दोस्त नहीं है। 

Advertisment

हेल्दी बॉडी पर फोकस करें (Focus On Healthy Body)

हमारा फोकस हेल्दी बॉडी पर होना चाहिए। अगर आपकी बॉडी हेल्दी है, आप अच्छा खाना खा रहे हैं और  रोजाना एक्सरसाइज कर रहे हैं तब यह मैटर नहीं करता है कि आपकी शेप, साइज या फिर आपकी स्किन टोन क्या है। आपका मुख्य उद्देश्य स्वस्थ रहना होना चाहिए। अगर आपको कोई बीमारी नहीं है और आप एनर्जेटिक महसूस कर रहे हैं तो आप बहुत सुंदर हैं और आपको किसी की वैलिडेशन की जरूरत नहीं है। 

कंप्लीमेंट को स्वीकार करें (Accept Compliments)

Advertisment

भारतीय महिलाओं की सबसे बड़ी प्रॉब्लम यह है कि जब उन्हें कोई कंप्लीमेंट देता है तब वह उसे स्वीकार नहीं करती हैं। उन्हें लगता है कि हम शायद ऐसे नहीं हैं लेकिन जब भी आपको कोई भी अच्छा कंप्लीमेंट मिलता है तो आपको उसे मुस्कुराहट के साथ स्वीकार करना चाहिए। इसके साथ ही सामने वाले को इसके लिए धन्यवाद भी करना चाहिए। इससे आपका कॉन्फिडेंस भी बढ़ेगा और आपको अपनी अच्छाइयों के बारे में भी पता चलेगा। 

Women Boost Body Positivity Compliments Positive Self-Talk Body Positivity don't compare yourself
Advertisment