Advertisment

Lifestyle: अगर मिल जाए कोई Rude Person तो कैसे करें डील

अगर हम डिक्शनरी में रुड वर्ड का अर्थ ढूंढेंगे तो इसे अशिष्ट, रूखा, ग्वार, असभ्य जैसे शब्द मिलेंगे। रुड इंसान वो होता है जिसकी बोली में कहीं मिठास नहीं मिलती और दूसरों के सामने किसी को बुरा-भला कहने में संकोच भी नहीं करते।

author-image
Mandie Panesar
New Update
Rude person (freepik).png

How Can You Deal With Rude Person? (Image Credit: freepik)

How Can You Deal With Rude Person?: अगर हम डिक्शनरी में रुड वर्ड का अर्थ ढूंढेंगे तो इसे अशिष्ट, रूखा, ग्वार, असभ्य जैसे शब्द मिलेंगे। रुड इंसान वो होता है जिसकी बोली में कहीं मिठास नहीं मिलती और दूसरों के सामने किसी को बुरा-भला कहने में संकोच भी नहीं करते। 

Advertisment

अगर मिल जाए कोई रुड इंसान तो कैसे करें डील

कोई भी इंसान ऐसा नहीं होगा जो किसी भी रुड पर्सनालिटी को पसंद करता होगा। किसी-किसी के लिए तो इन्हें हैंडल करना आसान होता है लेकिन कुछ लोग इनका सामना करना भी पसंद नहीं करते क्योंकि ये समझ नहीं पाते कि ऐसे आदमी के सामने अपने मैनर्स भूले बिना कैसे रियेक्ट किया जाए। तो आइये आज हम डिस्कस करते हैं कि कैसे डील करें अगर हमें कोई रुड पर्सन मिल जाये। 

1. दूसरों को नहीं बदल सकते लेकिन खुद पर कंट्रोल रखें

Advertisment

अगर आप भी किसी रुड पर्सन को जवाब देने के मोटिव से उनके ही तरीके में बात करेंगे तो उस जगह पर एक की बजाय दो रुड पर्सन्स हो जाएंगे। आपको पता है कि आप किसी भी तरीके से उन्हें नहीं बदल सकते इसलिए आप खुद को शांत रखें और उनकी तरह बिहेव करने से हर तरीके से बचें। 

2. वे तो हैं ही ऐसे 

आपके आस-पास कोई रुड पर्सन हो तो आप एक बात हमेशा याद रखें कि अगर वे आपके साथ रूखा व्यवहार करते हैं तो यह उनके नेचर के बारे में हैं ना कि आपके बारे में। एक चीज़ नोटिस में रखें कि वे तो हैं ही ऐसे, उनका क्या बुरा मानना। इस तरह से आप खुद भी परेशान नहीं होंगे और उनको भी पलट कर जवाब देने के बारे में नहीं सोचेंगे। 

Advertisment

3. एक कोशिश उन्हें समझने की भी 

अगर आप उन्हें बदलने की कोशिश करना ही चाहते हैं तो उनके सामने खुद को रुड करके नहीं बल्कि उनके नेचर के पीछे की वजह को समझ कर आप उन्हें बदलने की तरफ पहला कदम बढ़ा सकते हैं। हो सकता है कि उनका कुछ पास्ट हो, जिसमें उन्हें रिजेक्शन का सामना करना पड़ा हो या फिर उन्हें बचपन से इग्नोर या नेग्लेक्ट किया गया हो। अगर आप उनकी वजह समझ पाएंगे तो आप ये समझ सकते हैं कि वे ऐसे क्यों हैं। 

4. जितना हो सके अवॉयड करें 

Advertisment

अगर आपको ऐसा लगे कि असभ्य व्यक्ति का व्यवहार अपने प्रति बदलने की कोशिश कर चुके हैं लेकिन वे बदलना ही नहीं चाहते तो उन्हें अवॉयड करें। आपको अगर रुड पर्सन के साथ इंटरैक्ट करने में प्रॉब्लम हो और उनकी बातें आपकी मेंटल हेल्थ को इफ़ेक्ट करें तो आपको चाहिए कि जितना हो सके उनसे दूर ही रहें। 

5. नेगेटिविटी को हंसी-मज़ाक में उड़ा दें 

रुड इंसान की बातें उनके आस-पास के लोगों को असहज या एम्बैरेस कर सकती हैं। मूड-माहौल को बदलने के लिए आप बात को बदलने की या फिर हंसी-मज़ाक में उड़ाने की कोशिश कर सकते हैं। इससे माहौल हल्का रहेगा और रूखे इंसान की बातों से सबको ब्रेक भी मिल जाएगी। 

Rude Person
Advertisment