Advertisment

Opinion: क्यों कभी भी इनसिक्योरिटी को प्वाइंट आउट ना करें

बहुत बार लोग इनसिक्योरिटी को मजाक में लेकर उन बातों को उड़ा देते हैं पर वही कुछ बातें दूसरों को बहुत ज्यादा चोट पहुंचा सकती हैं इसलिए कभी भी हमें किसी की सिक्योरिटी का मजाक नहीं उड़ाना चाहिए

author-image
B LIPSA RAGHUNATH
New Update
Depression In Women(Digit Insurance)

Why You Should Not Point Out Any Insecurity Of Anyone (image credit - Digital insurance)

Why You Should Not Point Out Any Insecurity Of Anyone: बहुत बार लोग इनसिक्योरिटी को मजाक में लेकर उन बातों को उड़ा देते हैं पर वही कुछ बातें दूसरों को बहुत ज्यादा चोट पहुंचा सकती हैं इसलिए कभी भी हमें किसी की सिक्योरिटी का मजाक नहीं उड़ाना चाहिए, बहुत भरोसा होता है कि लोग जानबूझकर किसी की इन सिक्योरिटी को प्वाइंट आउट करते हैं और यह उम्मीद करते हैं कि सामने वाले को बुरा ना लगे पर बहुत ज्यादा बुरा लगता है इसलिए आज इस आर्टिकल द्वारा हम जानेंगे क्या मैं किसी की भी इनसिक्योरिटी को प्वाइंट आउट क्यों नहीं करना चाहिए और उसे दूसरे लोगों पर क्या प्रभाव पड़ते हैं

Advertisment

कभी भी इनसिक्योरिटी को प्वाइंट आउट ना करें

1. दूरी बढ़ने लगती है

 किसी के भी इनसिक्योरिटी का प्वाइंट आउट करना और यह सोचना कि सामने वाले को बुरा नहीं लगेगा यह गलतफहमी हो सकती है कहीं ना कहीं यह चीज दो लोगों के बीच में डिस्टेंस बढ़ा सकता है इसलिए गलती से भी वह बातें ना करें दूसरों को और अपने लोगों को बुरी लग सकती है

Advertisment

2. लोगों का कॉन्फिडेंस कम कर सकता है

बार-बार किसी की इन सिक्योरिटी को प्वाइंट आउट करना उनके सेल्फ कॉन्फिडेंस को चोट पहुंचा सकता है इसलिए कभी भी किसी की गलतियों को गिरने से पहले बहुत बार सोचना चाहिए क्योंकि वही चीज उनके सेल्फ कॉन्फिडेंस को बहुत ज्यादा लो कर सकता है

3. प्राइवेसी कि रिस्पेक्ट करनी चाहिए

Advertisment

 हर इंसान अपने जोन में कंफर्टेबल फील करता है इसीलिए कभी भी आउट ऑफ द बॉक्स जाकर किसी के पर्सनल लाइफ में इंटरफेयर करने की कोशिश नहीं करनी चाहिए ना ही कुछ ऐसा सवाल करना चाहिए जिससे सामने वाले को बताने में कोई भी परेशानी हो

4. हर्टफुल हो सकता है

बहुत बार ऐसा हो सकता है कि आप इसके बारे में और जिनके लिए इनसिक्योरिटी को प्वाइंट आउट करें वह आपको सामने से ना कहे पर कहीं ना कहीं उनको भी बुरा जरूर लगता है इसीलिए ऐसा करने से पहले बहुत बार सोच और ना करें

Advertisment

5. जेनुइनली लोगों की मदद करना

सबसे अच्छा कार्य यह है कि लोगों को बिना जज करें और बिना कोई कमेंट करें उन लोगों का जनरली मदद करना सामने वाले लोगों को और खुश कर सकता है जिससे उनका कॉन्फिडेंस भी कभी को नहीं होता और उन्हें हमेशा अच्छे काम करने की प्रेरणा मिलती है

Insecurity
Advertisment