Advertisment

पुरुषों को अपने आसपास महिलाओं को कैसे Treat करना चाहिए?

प्रेरणादायक | ब्लॉग: पुरुष सही मायने में जेंटलमैन तभी बनता है जब वह दूसरों के प्रति जेंटल हो अर्थात अपने आसपास के लोगों को बड़े ही प्यार और सद्भाव के साथ मिले करे खास करके महिलाओं कोI

author-image
Sukanya Chanda
New Update
men(Freepik).png

How Men Should Treat Women Around Them? (image credit- Freepik)

How Men Should Treat Women Around Them?: चाहे घर पर हो या बाहर सभी पुरुष को अपने आसपास के महिलाओं को प्यार एवं सम्मान के साथ उनका सत्कार करना चाहिएI यदि वह किसी भी महिला के साथ दुर्व्यवहार करें या फिर उनका असम्मान करे वह बिल्कुल अनुचित हैI चाहे वह उनकी मां हो या बहन या पत्नी या फिर कोई औरI जब आप अपने आसपास के औरतों के साथ सम्मान से पेश आएंगे तब आपकी बेटी में भी यह गुण आएगा और उसे देखकर कोई दूसरा भी औरतों के प्रति सद्भावना दिखाएगाI जब समाज में टॉक्सिक मैस्क्युलिनिटी की जगह हेल्थी मैस्क्युलिनिटी का संचार होगा और हर पुरुष 'जेंटलमैन' की तरह और तो को आदर सम्मान के साथ ट्रीट करना सीखेंगे तब जाकर समाज में कई हद तक अपराध कम होंगेI 

Advertisment

पुरुषों को महिलाओं के साथ कैसे पेश आना चाहिए?

1. उनसे पॉलाईटली बात करे

आप चाहे अपने मां से बात कर रहे हो या फिर बीवी से कोशिश करे कि किसी भी तरह के हालत में आप अपना स्वर उनके ऊपर ऊंचा न करेI किसी भी प्रकार के वाद विवाद के वक्त आप अपना आपा न खोएI जो बात विनम्र होकर कही जा सकती है उसे चिल्ला कर ना बोले क्योंकि यदि आप उन पर अपना आवाज उठाते हैं तो ऐसा लगेगा मानो आप उनका अपमान कर रहे है और यह लोगों में आपके प्रति एक नेगेटिव इमेज बनाती है

Advertisment


2. उनके ना को समझने की कोशिश करे

कई दफा यदि कोई औरत का मन ना हो किसी भी काम के लिए तो उनके ना को समझने की कोशिश करेI हमारे समाज में आज भी औरत से उनकी मर्जी नहीं पूछी जाती है उनके हां या ना का कोई मोल नहींI लेकिन एक सच्चा पुरुष हमेशा उनके ना का मान रखेगाI यदि आपकी पार्टनर या आपकी दोस्त किसी भी चीज के लिए सहमति न दिखाए तो उनके मन को समझते हुए उन पर दबाव न डालेI यदि आप उनके अस्वीकृति का मान रखते है उनके नजर में आपकी इज्जत और भी बढ़ जाएगीI 

3. उनके सफलता में शरिख हो 

Advertisment

आज के दौर में हर क्षेत्र में महिलाएं ऊंचाइयां छू रही हैI समाज में अपने लिए एक नाम बनाने के खातिर दिन रात मेहनत करती हैI ऐसे में वह केवल यही चाहती है कि लोग उनके सफलता को सराहे है और उनको मान्यता देI ऐसे में औरतों को अपनी पहचान बनाने के लिए प्रेरणा दे और उनके सफलता में शामिल होकर उनका सहारा बने चाहे वह आपके घर से हो या फिर आपके वर्कप्लेस या कॉलेज सेI 

4. उनको कंफर्टेबल महसूस करवाए

हर महीने नारी को पीरियड्स के कारण मेंस्ट्रूअल क्रैंप्स की पीड़ा सहनी पड़ती है और फिर भी वह अपना काम करती रहती है और अपनों की देखभाल करती हैI लाखों मूड स्विंग्स के बावजूद भी वह अपना कर्तव्य पालन करती हैI ऐसे में आपका कर्तव्य बनता है कि यदि आपके करीबी किसी महिला को पीरियड्स के कारण दर्द महसूस हो रहा है तो आप उनको कंफर्टेबल महसूस करवाए उनका ध्यान रखे और उनके मूड स्विंग्स के वक्त उन्हें समझे और उनका आदर करेI

#Women Treat मैस्क्युलिनिटी सद्भावना
Advertisment