Advertisment

Relationship Tips: इन संकेतों से जानें आपके पार्टनर को नही है दिलचस्पी

रिलेशनशिप/ब्लॉग: हम सभी रिलेशनशिप में अपने पार्टनर को लेकर काफी कन्फ्यूज होते हैं जब वे हमारे साथ अलग तरह का व्यवहार करते हैं हमें ऐसा लगता है कि जैसे हमारा पार्टनर हमसे दूर-दूर रहता है। कई सारे ऐसे साइन दिखाई देते हैं कि पार्टनर इंटरेस्ट नहीं ले रहा है।

author-image
Priya Singh
New Update
Relationship Tips(Amarujala)

Know From These Signs That Your Partner Is Not Interested (Image Credit - Amarujala)

Relationship Tips: हम सभी रिलेशनशिप में अपने पार्टनर को लेकर काफी कन्फ्यूज होते हैं जब वे हमारे साथ अलग तरह का व्यवहार करने लगते हैं हमें ऐसा लगता है कि जैसे हमारा पार्टनर हमसे दूर-दूर रहता है। कई सारे ऐसे साइन दिखाई देते हैं कि पार्टनर इंटरेस्ट नहीं ले रहा है लेकिन हम इन बातों को इग्नोर करते हैं और ज्यादा ध्यान नही देते हैं क्योंकि हमें लगता है कि रिलेशनशिप में तो ऐसा होता ही है लेकिन रियलिटी कभी-कभी यह होती है कि कुछ रीजन्स की वजह से आपका पार्टनर आपमें इंटरेस्ट लेना बंद कर देता है। इसके कई रीजन्स हो सकते हैं आइये जानते हैं कि पार्टनर आपमें इंटरेस्ट नही ले रहा है तो कैसे जानें। 

Advertisment

कौन से संकेत हैं कि आपके पार्टनर को नही रही आपमें दिलचस्पी (Not Interested)

1. कम्यूनिकेशन की कमी 

आपके पार्टनर बिना किसी कारण के आपके मैसेजेस, कॉल्स या ईमेल का जवाब नहीं देते, इग्नोर करते हैं या देरी से रिस्पॉन्ड करते हैं।

Advertisment

2. एफर्ट्स कम होना

वे आपके साथ टाइम स्पेंड करने,प्यार जताने या अच्छी बातचीत में शामिल होने के लिए बहुत कम एफर्ट करते हैं।

3. प्लांस कैंसल करना

Advertisment

वे बार-बार अंतिम समय में आपके साथ बनाए गए प्लांस को कैंसिल कर देते हैं या आगे बढ़ाते रहते हैं,कोई  बहाने बनाते हैं और उसके बाद कोई एक्सप्लेनेशन नहीं देते हैं।

4. डिस्ट्रेक्टेड रहना और आपके साथ इंगेज न होना

जब आप एक साथ होते हैं तो वे आपमें इंटरेस्ट नहीं लेते या उनका मन कहीं और ही लगा रहता है। वह अक्सर बिजी या मेंटली अब्सेंट नज़र आते हैं।

Advertisment

5. इमोशनल डिस्टेंस

आपका पार्टनर आपसे इमोशनली दूर हो गया है और आपसे फ्यूचर और पर्सनल फीलिंग्स शेयर करने और  आपके रिश्ते के बारे में डिस्कशन करने से बचते हैं।

6. इंटिमेसी में कमी 

Advertisment

फिजिकल इंटिमेसी में काफी कमी आ जाती है, और वह आपके साथ अफेक्शन शो करने या इंटिमेट होने में बहुत कम इंटरेस्ट दिखाते हैं।

7. सपोर्ट में कमी

आपके पार्टनर को आपके ड्रीम्स,गोल्स या पर्सनल चैलेंजेस को सपोर्ट करने में कोई इंटरेस्ट नहीं रहता है। इससे पता चलता है की आपका पार्टनर आपमें इंटरेस्ट खो चुका है।

Advertisment

8. कमिटमेंट्स को अवॉइड करना

आपका पार्टनर कमिटमेंट, भविष्य की योजनाओं, या एक साथ कोई लॉन्ग टाइम कमिटमेंट करने और उन पर डिस्कशंस करने से बचता है।

9. गुप्त व्यवहार

Advertisment

वे अपने ठिकाने, ऐक्टिविटीज या  सामाजिक जीवन के बारे में गुप्त रहते हैं, अपने जीवन के बारे में आपके साथ डिटेल्स शेयर करने से बचते हैं।

10. सम्मान की कमी

वे लगातार आपकी फीलिंग्स, ओपेनियन्स या बाउंड्रीज को नेगलेक्ट करते हैं,आपकी डिजायर्स और जरूरतों के प्रति सम्मान नहीं दिखाते हैं या इग्नोर करते हैं।

relationship tips पार्टनर दिलचस्पी Not Interested
Advertisment