महिलाएं हमेशा अपनी लाइफ में ऐसा पार्टनर चाहती है जो उन्हें समझें और इज्जत दे लेकिन ऐसा बहुत कम होता है। इसका कारण यह है कि औरतें पार्टनर को पहचानने में गलती कर जाती है। आज हम आपके साथ शेयर करेंगे कुछ ऐसे प्वाइंट जिससे आप पार्टनर में ग्रीन फ्लैग इंडेटिफाई कर पायेंगे।पार्टनर का सपोर्टिव होना बहुत जरूरी है क्योंकि वो आपके अंदर छुपी हुई चीजों को बाहर लेकर आएगा। आपका पार्टनर ऐसा होना चाहिए जिसके सामने आप वल्नरेबल हो सकें। आपको अपने व्यवहार को शेप करके उसके सामने पेश न करना पड़े।
Relationship: महिलाएं कैसे पहचान सकती है अपने पार्टनर में ग्रीन फ्लैग
सपोर्टिव पार्टनर की ये निशानियां होती है -
1. हमेशा साथ देता है
आप एक बात जान लें रियल पार्टनर वही होता है जो आपका साथ तब भी देता है जब सभी आपका साथ छोड़ देते है। उसके लिए आपकी wellbeing सबसे टॉप प्रायरटी पर है।
2. आपके लो टाइम में अपलिफ्ट करें
हर एक की लाइफ में अप्स और डाउन चलते रहते हैं। यह बिल्कुल नॉर्मल है अगर आपका पार्टनर आपके डाउन समय में आपके साथ खड़ा है इससे बड़ा ग्रीन फ्लैग कोई भी नहीं है। जब सबको लगता है कि आप कुछ नहीं कर सकते या फिर आप में कैपेबिलिटी नहीं है तब भी अगर आपका पार्टनर आपके ऊपर यकीन रखता हैं तो वह सपोर्टिव पार्टनर है।
3. आपके हर काम में साथ दे
महिलाओं के ऊपर आज के समय में दो जिम्मेदारियां हैं करियर की और घर की। अगर आपकी इस डिफिकल्ट जर्नी में पार्टनर आपके साथ खड़ा है और उसे घर के काम में आपको मदद करने में कोई शर्म नहीं आती तो वह पार्टनर आपके लिए बिल्कुल सूटेबल है ऐसे पार्टनर को कभी भी अपनी लाइफ में से जाने मत दे।
4. परमिशन की जरूरत न पड़े
नॉर्मल रिलेशनशिप में अक्सर महिलाओं को अपने मेल पार्टनर से हर काम के लिए परमिशन लेनी पड़ती है लेकिन यह गलत है। सपोर्टिव पार्टनर कभी भी आपको परमिशन लेने के लिए नहीं कहेगा बल्कि आप दोनों में हर बात को शेयर किया जाएगा और उस पर डिस्कशन होगी।
5. घर संभालने के लिए जॉब या करियर छोड़ने को नहीं कहता
सपोर्टिव पार्टनर के साथ आपको घर संभालने के लिए और करियर और जॉब छोड़ने की नौबत नहीं आएगी। वह आपकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ दोनों को इंपॉर्टेंस देगा। वह आपकी चॉइस की रिस्पेक्ट करेगा।
6.छोटे छोटे पलों को खास
टॉक्सिक पार्टनर के विपरीत सपोर्टिव पार्टनर हमेशा इस बात को सुनिश्चित करने की कोशिश करेगा कि आपके छोटे-छोटे पलों में वह चार चांद लगा सके। उसे आपको खुश देखकर ज्यादा खुशी मिलेगी
वैसे ही स्वीकार करेगा जैसे आप हो
सपोर्टिव पार्टनर कभी भी आपको चेंज होने के लिए नहीं कहेगा। वह आपको वैसे ही स्वीकार करेगा जैसे आप हो। वह आपको ग्रोथ के लिए प्रोत्साहन देगा लेकिन आपको बदलने के लिए नहीं कहेगा।
वीडियो में आप देख सकते है कि शादी का माहौल है और लड़का लड़की को शादी के मंच पर कोट पहना रहा है क्योंकि उसी दिन लड़की की कन्वोकेशन भी थी जिसमें वह पहुंच नहीं सकी लेकिन वो मोमेंट मिस न हो जाए इसे सुनिश्चित करने के लिए लड़के ने छोटा सा एफर्ट किया।
ऐसे छोटे छोटे लम्हों को संभाल लेने से मीठी यादें बन जाती हैं जो दूसरे के लिए एक मिसाल भी पैदा करती हैं। हम तब ही ऐसा किसी के लिए कर पाते हैं जब हमारे अंदर संवेदना होती है।