Right Career Option: बचपन से हम सभी का सपना रहता है कि हम डॉक्टर बनेंगे इंजीनियर बनेंगे या फिर कुछ और बनेंगे। पर धीरे-धीरे हमारा यह सोच बदलता रहता है। हम जितना बड़े होते हैं हम उतना ही कंफ्यूज हो जाते हैं की कौन सा करियर हमें चुनना है। एक सही कैरियर ही हमें हमारे जीवन में आगे बढ़ा सकता है।
कैसे अपने लिए सही कैरियर चुनें
1. कुच गोल्स निर्धारित करें
आपको अपने कैरियर निर्धारण करने से पहले आपको कुछ चीजों का ख्याल रखना पड़ेगा की आप अपने कैरियर से क्या चाहते हैं, आपको क्या करना सबसे ज्यादा पसंद है, आप कौन सी जॉब को अच्छे से कर पाएंगे। इन कुछ सवाल आप अपने आप से कीजिए और अपना एक गोल निर्धारित कीजिए। इससे आपको अपने लिए सही कैरियर निर्धारित करने में सहायता मिलेगी।
2. अपने आप को जानिए
अपना एक अच्छा कैरियर निर्धारित करने के लिए अपने आप को जाना बहुत ही जरूरी है। आप कौन सी तरह की जॉब करना चाहते हैं, किस पोजीशन में आप नौकरी करना चाहते हैं, आप कितना काम का बोझ उठा सकते हैं। कोई भी कैरियर ऑप्शन चुनने से पहले आपको इन सभी चीजों का ध्यान रखना पड़ेगा।
3. अपना प्लान बनाएं
जब आप अपने लिए कुछ गोल एस सेट कर लेंगे उसके बाद आपको यह सोचना है कि आप 5 से 10 साल बाद अपने आप को किस जगह देखना चाहते हैं, कितना आगे बढ़ना चाहते हैं। आपका इस प्लान के हिसाब से आपको आपका कैरियर निर्धारित करना है।
4. आपने शिक्षा के साथ तुलना करें
जब भी आप अपने लिए एक कैरियर निर्धारित कर रहे हैं आपको ख्याल रखना है कि आपका शिक्षा उसे जॉब का हिसाब से है। कुछ जब बैचलर्स डिग्री, मास्टर्स डिग्री चाहते हैं और कुछ स्पेशलाइजेशन चाहते हैं। आपको उनका उम्मीदों का ख्याल रखना पड़ेगा।
5. तंखा निर्धारित करें
हम सभी चाहते हैं कि हम एक अच्छी तंखा का नौकरी करें। तो आपको सबसे पहले अपना तंखा निर्धारित करना है ताकि आप तंखा के हिसाब से अपना जॉब ढूंढ सके। आपको हमेशा अपने योग्यता के हिसाब से ही कैरियर निर्धारित करना है। आप अपने योग्यता से अधिक कुछ चुनेंगे तो आपको इसमें समस्या आएगी।