Advertisment

Power of Balance: अपने अंदर के विजेता को जगाएं और विनम्रता को अपनाएं

लाइफ में जब हम कोई मुकाम हासिल करते हैं तो उस मुकाम पर बने रहना सबसे बड़ा चैलेंज होता है। यह इस बात पर डिपेंड करता है कि आप अपनी सफलता को कैसे देखते हैं।

author-image
Rajveer Kaur
New Update
win

Image Credit: Freepik

How to Combine a Winner Attitude with Humbleness: लाइफ में जब हम कोई मुकाम हासिल करते हैं तो उस मुकाम पर बने रहना सबसे बड़ा चैलेंज होता है। यह इस बात पर डिपेंड करता है कि आप अपनी सफलता को कैसे देखते हैं। अब बहुत सारे लोग इस पर यह भी सवाल उठाते हैं कि विनर एटीट्यूड और हंब्लनेस में से ज्यादा जरूरी क्या है। आज के इस आर्टिकल में हम इस विषय पर चर्चा करेंगे और जानेंगे कि सफलता हासिल करने पर आपका एटीट्यूड किस तरह का होना चाहिए और कैसे आपको अपनी सफलता को लेना चाहिए। चलिए शुरू करते हैं-

Advertisment

अपने अंदर के विजेता को जगाएं और विनम्रता को अपनाएं

सफल होने के बाद आपके पास खोने के लिए बहुत कुछ होता है क्योंकि आपने बहुत कुछ अचीव कर लिया होता है। इस बात को आपको कभी भी भूलना नहीं चाहिए। जब भी आप किसी मुकाम पर पहुंचे तो हमेशा इस बात का ध्यान रखें कि किन लोगों ने आपका साथ दिया है और कौन लोग आपके साथ उसे समय भी खड़े थे जब आप कुछ भी नहीं थे। उन लोगों को विनर एटीट्यूड दिखाने की कोई जरूरत नहीं है। उनके साथ आपको ऐसे पेश आना है कि जैसे आपने कुछ भी नहीं किया है। इससे पता चलता है कि कैसे सफल होने के बावजूद भी आपने कोई बदलाव नहीं आया है और विनम्र तरीके से इसे स्वीकार किया है।

वहीं पर विनर एटीट्यूड का होना भी बहुत जरूरी है। यह एटीट्यूड इस बात का प्रतीक है कि कैसे आपके अंदर कॉन्फिडेंस और खुद पर विश्वास भी है कि आप कुछ भी कर सकते हैं। विनर एटीट्यूड से यह पता चलता है कि कैसे आप हमेशा रिस्क लेने के लिए तैयार होते हैं और आपने कितनी कड़ी मेहनत करके इस मुकाम को हासिल किया है। इससे आपके स्ट्रगल्स के बारे में पता चलता है कि आपने मुश्किलों के बावजूद भी रुकना सही नहीं समझा और मेहनत से बचने के लिए कोई बहाना भी नहीं सोचा।

Advertisment

बैलेंस करना जरूरी

इससे हमें यह पता चलता है कि सफल होने के बाद आपका विनर एटीट्यूड और हंब्लनेस दोनों बहुत जरूरी है और इनमें बैलेंस मेंटेन करना भी सबसे ज्यादा जरूरी है। आपको अपने कॉन्फिडेंस और योग्यताओं पर पूरा विश्वास होना चाहिए और हमेशा ही कुछ नया सीखने के लिए तैयार रहना चाहिए। आपको कभी भी यह नहीं सोचना चाहिए कि आपको सब कुछ आता है या फिर आप से ऊपर कोई भी नहीं हो सकता है। आप यह भी मत सोचिए कि अब आपको कोई हरा नहीं सकता है या फिर आपके मुकाम पर कोई दूसरा नहीं आ सकता है। किसी मुकाम पर पहुंचने के बाद भी मुश्किलें खत्म नहीं होती हैं और आपको उनका सामना करने के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए। इसके साथ ही दूसरों के पर्सपेक्टिव पर भी ध्यान देना चाहिए कि और उनके नजरिया से भी चीजों को समझने की कोशिश करनी चाहिए।

Work Life Balance Tips Maintain Work Life Balance balanced life Work-Life Balance balance
Advertisment