Advertisment

Cesarean Delivery: डिलीवरी के बाद अगर होता है दर्द तो अपनाएं ये नुस्खे

हमने अक्सर देखा है कि महिलाएं नॉर्मल डिलीवरी नहीं कर पाती। ऐसे में सिजेरियन डिलीवरी एक ऑप्शन बन जाता है। परंतु सिजेरियन डिलीवरी के साथ जुड़ा है बहुत सारा दर्द तो आइए जानते हैं कैसे करें इस दर्द को कम हैल्थ ब्लॉग के जरिए

author-image
Aastha Dhillon
New Update
motherhood

Cesarean Delivery

Cesarean Delivery: बच्‍चे के जन्‍म के बाद एक मां के लिए बहुत सारे सरप्राइज होते हैं। सिजेरियन ऑपरेशन के बाद नई मां को गैस और पेट दर्द होता है। डिलीवरी के बाद पहले कुछ दिनों में यह दर्द उठना बिलकुल नॉर्मल है। 

Advertisment

कई कारणों से डिलीवरी के बाद महिलाओं को पोस्‍टपार्टम गैस हो सकती है लेकिन अच्‍छी बात यह है कि आप घर पर ही कुछ देसी नुस्‍खों की मदद से इस गैस के दर्द को कम कर सकती हैं। आइए जानते हैं कुछ रहस्य नुस्खों के बारे में जिनसे हो सकता है दर्द कम।

सिजेरियन डिलीवरी के बाद टांके में दर्द? अपनाएं ये नुस्खे

Advertisment

1.ढीले कपड़े पहने

सी-सेक्‍शन ड‍िलीवरी (C-Section Delivery) के बाद आपको ढीले कपड़े ही पहनने चाहिए क्योंकि इस दौरान टाइट कपड़े पहनने से दर्द बढ़ सकता है। इसके अलावा आपको रोजाना थोड़ा चलना भी चाहिए। चलने से गैस की समस्या नही होगी और ब्लड क्लोट बनने का खतरा भी कम होगा। 

2.फाइबर रिच फूड खाए

Advertisment

इस दौरान आपको ऐसा भोजन खाने की आवश्यकता होती है जिसमें फाइबर (Fiber) की मात्रा भरपूर पाई जाती हो। फाइबर आपके पाचन तंत्र को मजबूत बनाता है जिससे आपका खाना अच्छे से डाइजेस्ट होने में मदद होती है। 

3.जितना हो सके आराम करें

सी-सेक्‍शन ड‍िलीवरी के बाद आपको काफी आराम करने की जरूरत होती है। इस दौरान आपको अच्छी नींद लेने की आवश्यकता होती है। अगर असहनीय दर्द होता है तो डॉक्टर की सलाह पर आप पेनक‍िलर्स खा सकते हैं। मगर ध्यान रहे कि आप इस दौरान स्तनपान करवाती हैं तो डॉक्टर की सलाह से ही दवाई का इस्तेमाल करें।

Advertisment

4.मेडिटेशन करें

इस दौरान अपने शरीर को रिलैक्स करने की जरूरत होती है इसलिए आपको मेडिटेशन (Meditation) करना चाहिए। मेडिटेशन आपके तनाव को भी कम करेगा। अगर आप अधिक तनाव लेंगे तो आपके शरीर को रिकवर होने में वक्त लगेगा इसके अलावा आपको शारीरिक दर्द ज्यादा महसूस होगा। इसलिए तनाव से बचने के लिए मेडिटेशन जरूर करें।

Advertisment

5.वजन ना उठाएं

सी-सेक्शन डिलीवरी के बाद आपको कोई वजन वाली चीज नहीं उठानी है। अधिक वजन उठाने से टांके खुलने का डर रहता है। अगर टांके खुल जाते हैं तो इस वजह से संक्रमण का खतरा भी होता है। इसलिए वजन का कोई भी काम करने से बचें। 

delivery meditation fiber Section सिजेरियन डिलीवरी के बाद टांके में दर्द
Advertisment