Personality Tips: अपने माहौल को करें डोमिनेट, अपनाएं यह स्ट्रेटजी

किसी इंटरव्यू में कई बार हमारा व्यक्तित्व बहुत सरल होने के कारण वह डोमिनेटिंग नेचर नहीं आ पाता है। आईए जानते हैं कि माहौल को कैसे डोमिनेट किया जाए और इसके लिए क्या स्ट्रेटजी अपनानी चाहिए? 

author-image
Anshika Pandey
New Update
Impressiopn

(Image Credit: Pinterest)

How To Dominate A Situation: काम के माहौल में या फिर किसी इंटरव्यू या किसी डिस्कशन के दौरान अक्सर देखा जाता है कि लोगों को अपनी बात मनवाने के लिए और सिचुएशन को हैंडल करने के लिए डोमिनेट करने की जरूरत होती है। किसी इंटरव्यू में कई बार हमारा व्यक्तित्व बहुत सरल होने के कारण वह डोमिनेटिंग नेचर नहीं आ पाता है। आईए जानते हैं कि माहौल को कैसे डोमिनेट किया जाए और इसके लिए क्या स्ट्रेटजी अपनानी चाहिए? 

अपने माहौल को करें डोमिनेट, अपनाएं यह स्ट्रेटजी

Advertisment

कई बार जब लोगों के बीच आपसी बहस या फिर विवाद होता है तो ऐसे में भी एक माहौल को डोमिनेट करना बहुत मुश्किल होता है। ज्यादा तेज चिल्लाने या झगड़ने से आप आपा खो सकते है और साथ ही है सामने वाले पर बहुत गलत इंप्रेशन भी डालता है। इन सारी सिचुएशन को हैंडल करने के लिए क्या करना चाहिए आइए जानते हैं? 

अपने टोन पर ध्यान दें 

हमेशा किसी भी सिचुएशन को डोमिनेट करने के लिए आवश्यक है कि आप अपने टोन पर जरूर ध्यान रखें। यदि आपकी टोन बहुत ज्यादा तीखी या तेज होती है तो अक्सर मामला बिगड़ जाता है। खुद को शांत रखें।

खुद को शांत रखने की कोशिश करें 

किसी भी सिचुएशन डोमिनेट करने के लिए जरूरी है कि आप आसपास के चीजों को ऑब्जर्व करें और इसके लिए आपको शांत रहना बहुत आवश्यक है। पहले लोगों को रीड करें समझें और उसके बाद ही अपनी बात को रखें। 

आई कॉन्टेक्ट है जरूरी 

Advertisment

सिचुएशन में यह जरूरी है कि आप सामने वाले से पूरे तरीके से आई कॉन्टेक्ट कर रहे हैं और उन्हें यह पता होना चाहिए कि आप उनकी बात में इंटरेस्टेड है या फिर आप इस मामले या फिर इस बात को सुलझाने में इंटरेस्टेड है। आई कांटेक्ट से सामने वाले को आपका कॉन्फिडेंस नजर आता है। जो की सिचुएशन को डोमिनेट करने में मदद करता है। 

अपना पोस्चर सही रखें 

अपना कॉन्फिडेंस बनाए रखने के लिए जरूरी है कि आपका पोस्चर बिल्कुल सही रहे और जिस व्यक्ति से बात हो रही है उसके समक्ष रहे। सामने वाले को यह पता चलना चाहिए कि आपके अंदर कॉन्फिडेंस है और आप जिस बात को कह रहे हैं उसे पूरे तरीके से मानते हैं।

सामने वाले की बात के खत्म होने का इंतजार करें

अपनी बात को रखने के लिए सामने वाले के बाद को कट करके बीच में टोक करके अपनी बात को रखना गलत होता है क्योंकि अक्सर इससे आपकी जल्दी बाजी का अंदाजा लगता है। जो कि ऐसा ही इंप्रेशन नहीं डालता।

अपने बात के बीच किसी और को बोलने से रोके

Advertisment

यदि आपकी बात के बीच में आपको कोई टोकता है। तो उसे शांत करने के लिए साफ शब्दों में कहे कि मुझे अपनी बात कंप्लीट करने दे, क्योंकि अक्सर ऐसे मामलों में पूरी बात ना सुनने पर भी मिसअंडरस्टैंडिंग हो सकती है।

Boost Confidence