Advertisment

ऐसे करें अपने घर की Air-Quality इम्प्रूव

हमारे वातावरण में प्रदूषण इतना बढ़ गया है कि हवा की क्वालिटी का सत्तर दिन पर दिन गिरता जा रहा है। आज साफ़ हवा में सांस ले पाना बहुत मुश्किल हो गया है जिसकी वजह से मार्किट में कई तरह के एयर-प्यूरिफायर्स आ गए हैं।

author-image
Mandie Panesar
New Update
air quality (freepik).png

How To Improve Air Quality Of Your House Naturally? (Image Credit: freepik)

How To Improve Indoor Air Quality Naturally? : हमारे वातावरण में प्रदूषण इतना बढ़ गया है कि हवा की क्वालिटी का सत्तर दिन पर दिन गिरता जा रहा है। आज साफ़ हवा में सांस ले पाना बहुत मुश्किल हो गया है जिसकी वजह से मार्किट में कई तरह के एयर-प्यूरिफायर्स आ गए हैं। 

Advertisment

ऐसे करें अपने घर की Air-Quality इम्प्रूव 

आउटडोर पोलुशन के चलते धीरे-धीरे घर के अंदर की हवा भी प्रदूषित होती जा रही है और हम घर के अंदर बैठे भी शुद्ध हवा में साँस नहीं ले पा रहे हैं। घर की हवा को शुद्ध करने के लिए एयर-प्यूरिफायर्स तो मार्किट में अवेलेबल हैं ही, इसके इलावा हम कुछ नेचुरल तरीकों से भी अपने घर की हवा की क्वालिटी को इम्प्रूव कर सकते हैं। आइए हम बात करते हैं इन तरीकों के बारे में। 

1. इंडोर प्लांट्स लगाएं 

Advertisment

हम अपने घर की हवा-क्वालिटी को ठीक रखने के लिए इंडोर प्लांट्स लगा सकते हैं। इनसे कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा घर के अंदर कम होगी और ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ेगी जिससे आपके घर के अंदर साफ़-सुथरी हवा रहेगी। 

2. सिगरेट न पिएं 

सिगरेट चाहे घर के अंदर पिएं चाहे बाहर, आप और आपके आस-पास के लोगों के लिए हानिकारक होती है। अगर आप अपने घर की हवा शुद्ध और साफ़ रखना चाहते हैं तो आप सिगरेट को घर के अंदर न जलाएं। जितना हो सके घर के बाहर या फिर छत पर ही सिगरेट या बीड़ी को जलाएं। 

Advertisment

3. बीजवैक्स कैंडल्स (Beeswax Candle)

मधुमखी के शहद से वैक्स बना कर उससे जो कैंडल्स या मोमबत्तियां बनती हैं उन्हें 'Beeswax Candles ' कहा जाता है। इन कैंडल्स को घर के अंदर जलाने से हवा में बैक्टीरिया, वायरस एलर्जी और डस्ट पार्टिकल्स दूर होते हैं।

4. साल्ट लैम्प्स

Advertisment

आमतौर पर पाकिस्तान के हिमालय पर्बतों से जो सेंधा नमक माइन करके लाया जाता है, उससे साल्ट लैम्प्स बनते हैं। इस लैंप को जलाने पर गुलाबी रंग की लौ निकलती है। इन्हें जलाने से घर का मूड-माहौल पोसिटिव होता है और हवा के टॉक्सिन्स को मार कर इसे शुद्ध करता है। 

5. एक्टिवेटिड चारकोल बैग्स 

नेचुरल तरीके से घर की हवा को प्यूरीफाई करने के लिए आप घर में एक्टिवेटिड चारकोल बैग्स भी रख सकते हैं। इसकी कोई स्मेल या गंध भी नहीं होती। हवा के टॉक्सिन्स तो रिमूव कर के यह हवा को शुद्ध और साँस लेने लायक बनाता है। 

Indoor Air Quality Air-Quality Improve Indoor Air Quality
Advertisment