Advertisment

Work And Life Balance: कैसे करें पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को मैनेज

आजकल महिलाएं घर के साथ-साथ ऑफिस भी देखती है। इस बीच वे ऑफिस के साथ घर के काम का भी लोड ले लेती है। जिससे उनकी वर्कलाइफ और घर की लाइफ बिगड़ जाती है। इससे लाइफ में कठिनाइयाँ ज्यादा बढ़ती है। जाने इस ब्लॉग से कैसे अपनी जिंदगी और काम को आप कर सकते हैं बैलेंस

author-image
Aastha Dhillon
New Update
Pregnant Working Women

Work Life Balance

Work Life Balance: कई लोगों की नौकरी की वजह से दफ्तर और जीवन के बीच तालमेल नहीं बेेेठा पाते हैं। जिंदगी और काम के बीच तालमेल न बिठा पाने के कारण निराश हो जाते हैं और किसी भी कार्य को सकारात्मक सोच के साथ नहीं कर पाते हैं। समय पर ऑफिस पहुंचने के लिए सुबह लगभग 8 बजे घर से निकलना पड़ता है, ताकि 9.30 तक ऑफिस पहुंच पाए। घर से ऑफिस जाने में भी दिमाग पर सिर्फ ऑफिस का प्रेशर रहता है। इस प्रेशर के कारण ऑफिस के साथ घर के कामों में भी मन नहीं लगता है। इसीलिए जरूरी है की काम और जिंदगी के बीच तालमेल बैठाया जाएं।

Advertisment

1. लाइफ को एंजॉय करें (Enjoy Life)

कई लोग अपने काम के लिए इतने ज्यादा फोकस रहते हैं कि अपनी जिंदगी को अहमियत देना भूल जाते है। पढ़ाई या खेलकूद में परफेक्ट रखना अच्छी बात है। लेकिन बड़े होते होते लाइफ बहुत ज्यादा जटिल हो जाती है। इसलिए जरूरी होता है कि कुछ समय निकालकर अपनी लाइफ को एंजॉय किया जाए।

2. लिस्ट बनाएं (To-do List)

Advertisment

जिंदगी और काम को बैलेंस करने के लिए एक लिस्ट बनाएं। उस लिस्ट में जो कम ज्यादा जरूरी है उससे पहले रखें और जो काम कम जरूरी है उसे बाद में रखें। इस तरह उसमें समय निकाल सकते हैं कि आपको किस वक्त आपको अपने कोन से काम पर ध्यान देना चाहिए और कब अपने आप पर।

3. फोन से बाहर निकले

Advertisment

हमें दिन भर काम रहता है लेकिन जब भी हम फ्री होते है, तो फिर फोन में घुस जाते है। अगर हमारे पास समय भी होता है तो हम दिन भर फोन में सोशल मीडिया का यूज़ कर या कुछ भी मूवी देख कर अपना समय बिताते हैं। लेकिन आप उस समय में अपनी लाइफ से जुड़ी जरूरी चीजें कर सकते हैं या आपको अगर बाहर जाने का मन है तो घूम भी सकते हैं।

4. एक्सरसाइज और मेडिटेशन करें (Exercise And Meditation)

हम दिन भर का काम कर इतने ज्यादा थक जाते हैं कि हमारे दिमाग पर असर पड़ता है। इसीलिए आप मेडिटेशन एक्सरसाइज का सहारा लें। ऐसा करने से आपके अंदर फुर्ती आएगी और दिमाग भी शांत होगा। काम की वजह से हम इतने व्यस्त हो जाते हैं कि आपने स्वास्थ्य के लिए कुछ नहीं करते हैं। एक्सरसाइज और मेडिटेशन अगर आप आधे घंटे के लिए भी करे तो बहुत फायदेमंद है। 

exercise Life meditation balance enjoy
Advertisment