आजकल महिलाएं घर के साथ-साथ ऑफिस भी देखती है। इस बीच वे ऑफिस के साथ-साथ घर के काम का भी लोड ले लेती है। जिससे उनकी वर्क लाइफ और घर की लाइफ असंतुलन हो जाती है। इससे लाइफ में कठिनाइयाँ ज्यादा बढ़ती है। इस स्थिति में न घर की तरफ अच्छे से ध्यान दे पाती न ही वे अपनी वर्क लाइफ पर। इस वजह से वे स्ट्रेस में रहने लगी रहती है। आज हम आप को बताएंगे कि कैसे आप वर्क और घर कि ज़िन्दगी को मैनेज कर सकती है। इससे आपके ऊपर ज्यादा बोझ भी नहीं पढ़ेगा।
Work-Life Balance Tips
अकेले काम का प्रेशर मत ले
जब हम सारे काम खुद करते है इससे हमारे ऊपर बोझ बढ़ता है। अगर आप सोच रही है कि आप घर का काम भी अच्छे से हो और ऑफिस में भी आपका साथ मेन्टेन रहे तो आपको काम के बोझ को काम करना होगा। आप घर में भी काम को पति या किसी और के साथ बाँट ले और ऑफिस में भी ज्यादा वर्क का प्रेशर मत ले।
खुद के लिए समय निकालो
अगर आप कहते वर्क और घर की लाइफ अच्छी रहे तो आप खुद के लिए समय निकालना शुरू कर दें। इस समय में अपने ऊपर ध्यान दे। अपनी एनर्जी को फिर से इकठ्ठा करें। इसे समय अपने आप को सुनें। आपका दिल क्या चाहता है? आप कि मांगे क्या है? लाइफ में सब कैसे जा रहा है? इन सब को अपने खुद के टाइम में समझे। इससे आपका लाइफ का सर्किल सही रहेगा।
थोड़े समय के लिए ब्रेक ले
रोज़ वहीँ काम करते -करते हर व्यक्ति उससे ‘बोर’ होने लगता है। उसका अपनी ज़िन्दगी से मन उबने लगता है। इसलिए अपने लाइफ में ‘ब्रेक’ ले। कभीं वीकेंड पर दोस्तों के साथ निकल पढ़े। रोडसाइड से घूमते-घूमते कुछ खा लिया। जरूरी नहीं किसी के साथ जाना है कभी अकेले ही घूमने निकल पढ़े।
किताब पढ़ने का समय जरूर निकाले
ज़िन्दगी में एक नियम जरूर बनाए अपने दिन में किताब का पढ़ना जरूर शामिल करें क्योंकि इससे आप खुद ही लाइफ को जीना सीख लेंगे। आप को ज़िन्दगी जीने का ढंग आ जायेगा। आप को यह पता लग जायेगा कि ज़िन्दगी में कौन सी चीज़ें ज्यादा जरूरी है।
वर्क का एक निश्चत समय
अपने काम का एक समय निश्चत समय निर्धारित कर दे। उसके बाद आप काम को हाथ न लगाए। ये चीज़ मुश्किल लगेगी अगर सीख़ ली तो आपकी लाइफ आसान हो जाएगी।