How to take good decisions : जीवन में बहुत से ऐसे क्षण आते हैं जब इंसान को कठिन निर्णय लेने पड़ते हैं। कई बार वह सही निर्णय लेने में सफल भी हो जाता है परंतु कई बार लिए गए निर्णय के कारण इंसान को उसका गलत परिणाम भी भुगतना पड़ता है। ऐसे में जरूरी है कि कोई भी निर्णय सोच के और पूरे विश्लेषण के साथ ही लिया जाए। ऐसे में यह कुछ बातें ध्यान में रखकर आप गलत निर्णय लेने से बच सकते हैं।
जानिए अच्छे निर्णय लेने के यह कुछ टिप्स
1. सिचुएशन की डिटेल जाने
जब भी आप किसी भी चीज का निर्णय ले तो गहरे तरीके से छानबीन कर ले। जो भी सिचुएशन है उसको पूरी तरीके से जाने। उसकी एक-एक डिटेल और पहलुओं को नजर में रखें। एक एक पहलू का ढंग से विश्लेषण करें। उसके बाद ही किसी नतीजे पर आए।
2. थर्ड पर्सन की तरह सोचें
जब भी आपको कोई मुश्किल निर्णय लेना है तब आप एक हैक अपना सकते हैं। आप अपने आप को एक थर्ड पर्सन की तरह सोचें। यह सोचे कि यह सिचुएशन आपके साथ नहीं बल्कि आपके किसी मित्र या प्रिय जन के साथ हो रही है। ऐसे में आप उन्हें क्या सलाह देना चाहेंगे। ऐसी सिचुएशन में उन्हें क्या स्टेप्स लेना चाहिए। यह सारी बातें सोचे और लिखें। उसके बाद खुद की सिचुएशन पर इसे अप्लाई करें। देखें कि कितने हद तक दूसरे को दिया गया निर्णय आप खुद पर लागू कर सकते हैं। इससे भी सही निर्णय लेने में मदद मिलती है।
3. ओवरथिंकिंग ना करें
कभी भी कोई निर्णय लेते समय आप ओवरथिंकिंग ना करें। जो भी निर्णय ले रहे हैं उसके परिणाम के बारे में अच्छे से समझ लें।परंतु उसके परिणाम को ओवरथिंक ना करें। कभी-कभी इंसान जरूरत से ज्यादा थिंक करने के कारण भी गलत डिसीजन ले लेता है।
4. फ़ायदे और नुकसान लिखें
आपको जो भी निर्णय लेना है उस निर्णय के फ़ायदे और नुकसान लिखें। उस सिचुएशन के हिसाब से आपका लिया गया निर्णय आपको कितना फ़ायदा पहुंचा सकता है और भविष्य में इसके क्या गलत परिणाम हो सकते हैं, इन सब का विश्लेषण करें। जिस भी निर्णय का फ़ायदा ज्यादा हो रहा है, उस निर्णय को चुने। ऐसे में आप गलत डिसीजन लेने से बच सकते हैं।
5. फीडबैक लें
जब भी आप किसी निष्कर्ष पर पहुंच जाए तब अपने डिसीशन के बारे में दूसरों से फीडबैक भी लें। यदि ज्यादातर लोग यह बोल रहे हैं कि यह गलत हो सकता है या बाद में इसके नुकसान हो सकते हैं तो उस निर्णय पर एक बार फिर से विचार कर लें।ऐसी कुछ सावधानियां रखने से आप जीवन में सही निर्णय ले पाएंगे।