Advertisment

खुद की कीमत की पहचान करना क्यों सीखें महिलाएं?

हमारी जिंदगी में बहुत बार ऐसा होता है कि हम खुद के काम की वैल्यू नहीं करते हैं। अगर आप किसी चीज में अच्छे हैं तो आपको उसे ऐसे ही नहीं जाने देना चाहिए। अगर आप खुद के काम की रिस्पेक्ट नहीं करेंगे तो आप दूसरों से भी इसकी अपेक्षा नहीं कर सकते हैं।

author-image
Rajveer Kaur
New Update
Self respect

Image Credit: Freepik

If You Are Good At Something, Don't Do It For Free: हमारी जिंदगी में बहुत बार ऐसा होता है कि हम खुद के काम की वैल्यू नहीं करते हैं। अगर आप किसी चीज में अच्छे हैं तो आपको उसे ऐसे ही नहीं जाने देना चाहिए। अगर आप खुद के काम की रिस्पेक्ट नहीं करेंगे तो आप दूसरों से भी इसकी अपेक्षा नहीं कर सकते हैं। यहां पर बात सिर्फ पैसे की नहीं है। आपको अपने स्किल को वहां पर दिखाना चाहिए जहां पर लोग उसकी सराहना करें और समझ सकें कि आप क्या हैं और आपका इसके पीछे का विजन क्या है। कई बार हम गलत लोगों के बीच भी होते हैं तो हमें अप्रिशिएसन नहीं मिलती है। हमें लगता है कि हम कुछ गलत कर रहे हैं लेकिन वही  आप सही जगह पर होते हैं तब आपको जो रिस्पेक्ट और वैल्यू मिलती है उसका कोई मुकाबला नहीं है।

Advertisment

खुद की कीमत की पहचान करना क्यों सीखें महिलाएं

सही चार्ज करें

हम में से बहुत लोग खुद के काम की वैल्यू नहीं करते हैं। उन्हें लगता है कि दूसरा क्या सोचेगा? यह हमारे रिश्तेदार हैं। ऐसे ही हम खुद को कम समझते रहते हैं। दूसरे भी हमें ऐसा ही महसूस करवाते हैं. आपको सबसे पहले खुद के बारे में जानना जरूरी है. आपको अपने काम की वैल्यू पहले खुद जाननी पड़ेगी तभी आप दूसरों से उसकी वैल्यू करवा सकते हैं। इसलिए आपकी जो मेहनत है, आपको उसके हिसाब से ही चार्ज करना चाहिए। यह सिर्फ किसी प्रोडक्ट या सर्विस की बात नहीं है। यह आपकी खुद के लिए भी बात है। अगर दूसरे आपको वैसा ट्रीट नहीं करते हैं जिसके आप हकदार है तो आपको उसके लिए बोलना चाहिए। खुद की रिस्पेक्ट के लिए हमेशा ही खड़े रहना चाहिए। 

Advertisment

अपने समय की वैल्यू करें

अगर आप किसी काम को कर रहे हैं तो उसके ऊपर आपकी एनर्जी के साथ-साथ समय भी लग रहा है। वहीं पर आप उस काम की सही वैल्यू नहीं कर रहे हैं या फिर  उतनी रिस्पेक्ट नहीं दे रहे हैं जिसके वह हकदार हैं, तब भी आप गलत कर रहे हैं। आपको अपने समय की वैल्यू करनी सीखनी चाहिए। आप उस काम पर समय को मत खराब करें जहां पर आपको कोई आउटपुट नहीं मिलेगा। आपको बाद में निराशा ही हाथ लगेगी और आप गिल्ट भी महसूस करेंगे। इसलिए आपको अपने समय को उस काम पर ही लगाना चाहिए जहां पर आपके काम की वैल्यू की जाएगी और आपके बदले में कुछ ऐसा मिलेगा जो आपके स्टैंडर्ड को मैच करता है।

खुद की पहचान करें

Advertisment

आपको खुद की पहचान करनी सीखनी चाहिए। जब हम खुद को ही नहीं जानते हैं कि हम क्या है, हम क्या कर सकते हैं और हम क्या कर रहे हैं तब हम अब खुद को अंडर वैल्यू करते रहते हैं। दूसरे लोग भी हमें रिस्पेक्ट नहीं देते हैं। वह पहचानते होते हैं कि हम किस लेवल पर काम कर रहे हैं लेकिन वह आप को इस बात का एहसास नहीं करवाना चाहते हैं क्योंकि जिस दिन आपको इस बात का एहसास हो गया कि आप क्या हैं तब आप अपने साथ-साथ अपने काम की वैल्यू भी करने लगेंगे।

don't compare yourself value of time accept yourself Be Kind With Yourself
Advertisment