ब्यूटी की डेफिनेशन सिर्फ आपकी हो इसके लिए खुद को स्वीकार करना जरूरी

हमारे समाज में ब्यूटी बहुत ही ओवररेटेड टर्म है। हम किसी को ब्यूटीफुल होने या ना होने का टैग बहुत जल्दी दे देते हैं। किसी की बॉडी कभी भी परफेक्ट नहीं हो सकती और यह ओके है। इसमें कोई गिल्टी या फिर अपने आप को भद्दा मानने की बात नहीं है।

author-image
Rajveer Kaur
New Update
Accept Yourself(Freepik)

Important to Accept Yourself So That the Definition of Beauty is Only Yours (Image credit - Freepik)

Important to Accept Yourself So That the Definition of Beauty is Only Yours: हमारे समाज में ब्यूटी बहुत ही ओवररेटेड टर्म है। हम किसी को ब्यूटीफुल होने या ना होने का टैग बहुत जल्दी दे देते हैं। समाज में कुछ स्टैंडर्ड सेट लिए हुए है अगर महिला उन्हें पूरा करती है जिसे उसका रंग गोरा है उसकी बॉडी स्किनी है, उसके फेस पर कोई पिंपल नहीं हैं, उसके बाल अच्छे है फिर वो सुंदर है। लेकिन असलियत में यह बिल्कुल संभव नहीं है हम में से किसी की बॉडी कभी भी परफेक्ट नहीं हो सकती और यह ओके है। इसमें कोई गिल्टी या फिर अपने आप को भद्दा मानने की बात नहीं है।

Advertisment

ब्यूटी की डेफिनेशन सिर्फ आपकी हो इसके लिए खुद को स्वीकार करना जरूरी 

हम सब अपने तरीके से सुंदर 

हम सब में यूनिक क्वालिटीज, व्यवहार और स्किन, साइज, शेप और रंग है फिर सभी के लिए एक ही स्टैंडर्ड क्यों? कैसे कोई हमारे लिए इस बात को डिसाइड करता है हम सुंदर है या नहीं। किसी के कहने से या ना कहने से हम वो नहीं बनते जो हम हैं। हम वो होते हैं जो हमारे अंदर है अगर हमारे अंदर खुद के लिए सकारात्मकता है, हम खुद को प्यार करते हैं, हम अपने आप को कॉम्प्लीमेंट करते हैं तो हम सुंदर हैं। इसके उलट अगर हम खुद को ही नकार देते हैं क्योंकि किसी ने हमें कह दिया है कि आप तो सुंदर नहीं हैं तो यह आप खुद को ही ठेस पहुंचा रहे हो।

Advertisment

खुद को करें स्वीकार

महिलाएं खुद को स्वीकार करना सीखें यह बहुत अच्छी चीज है जब आप खुद को स्वीकार करना शुरू कर देंगे तो आप देखेंगे कि आपकी जिंदगी में कितने सारे बदलाव आ रहे हैं आपको कोई प्यार कर रहा है उससे आपको कोई फर्क नहीं पड़ेगा आप खुद में सुधार करना चाहोगे। तब आपकी ब्यूटी किसी के मानदंडों पर नहीं होगी आप खुद को कैसे प्रेजेंट करना चाहते हैं या क्या बदलाव करना चाहते हैं यह उस पर निर्भर होगा। 

किसी के अप्रूवल की जरूरत नहीं

Advertisment

महिलाओं को किसी के अप्रूवल की जरूरत नहीं है। आप जैसी हैं वैसे ही सुंदर हैं कोई आपको चाहे वह आपका पति, पार्टनर या फिर परिवार में ऐसा सास - ससुर और मां-बाप कोई कुछ भी कहे आपको उनकी किसी भी अप्रूवल की जरूरत नहीं है। हर महिला अपने तरीके से सुंदर है। किसी के ओपिनियन से आप अपना चार्म मत कम कीजिए। यह आपकी लाइफ है और आपकी बॉडी। किसी को कोई हक नहीं है कि वो आपके बारे में राय दे।