Income Ideas For Housewives By Staying At Home: आज के दौर में हमें खुद सक्षम बनने की आवश्यकता है क्योंकि दूसरों पर निर्भर रहने से हमारे सपने और ज़रूरतें कभी भी पूरी नहीं हो सकतीI खास करके हाउसवाइव्स के लिए जो परिवार के भलाई के खातिर अपनी खुशियों को कुर्बान करती हैI लेकिन क्या यह उचित है? क्या आपका कोई हक नहीं बनता खुद कुछ कर दिखाने का? ताकि इतनी मेहनत करने के बावजूद भी महीने के आखिर में आपको किसी के सामने घर खर्च के लिए हाथ ना फैलाना पड़ेI स्वयं सशक्त बनना केवल पैसों के लिए अनिवार्य नहीं बल्कि उससे आपका आत्मविश्वास भी बढ़ता हैI
कौन से आइडियाज़ से घर बैठकर हाउसवाइव्स अपने सपनों को पंख दे सकती है?
1. डांस क्लासेस
यदि आप नृत्य में पारंगत है तो घर पर ही आप अपने डांस क्लासेस की शुरुआत कर सकती हैI हफ्ते में एक या दो दिन का समय निकालकर अपने घर पर एक कमरे को छूने और उसे क्लासरूम में बदल देI पहले एक या दो महीने से अपने नए डांस क्लास की घोषणा के लिए पैम्फ़्लट्स बाटे और अपने आज पड़ोस के परिवार वालों के साथ कांटेक्ट भी करे कि यदि उनके घरों में नृत्य सीखने के लिए कोई इच्छुक है कि नहीं?
2.ट्यूशन क्लासेस
अगर आप का मन शिक्षिका बनने का है तो यही समय है अपने पढ़ाई को फिर से जारी करने का दूसरों को पढ़ाइए और खुद भी सीखने का अवसर प्राप्त कीजिएI पहले देखे कि आप कौन-कौन सा विषय कौशलता के साथ पढ़ा सकती है उसके बाद देखे कि आप कौन से स्टैंडर्ड के बच्चों को पढ़ने के लिए तैयार है और दूसरों से भी कम्युनिकेट करें ताकि आपकी ट्यूशन क्लासेस का संदेश जितना हो सके उतना लोगों तक पहुंचेI
3. आर्ट एंड क्राफ्ट
यदि आप क्रिएटिविटी में विश्वास रखती है और आपको पेंटिंग या फिर हैंड क्राफ्ट का शौक है तो अपने कला को इस्तेमाल करे और ऐसे कई पेंटिंग्स या फिर प्रोडक्ट्स बनाए जिससे कि आप ऑनलाइन या फिर घर पर बैठे बेच सकते हैI इससे आपकी कमाई भी हो जाएगी और लोग आपके कला से परिचित भी होंगेI आजकल बहुत ही सहज तरीके से आप ऑनलाइन साइट पर अपने चीजों को बेच सकतेI
4. कुकिंग
एक ग्रहणी शाम या सुबह अपने घर वालों के लिए अच्छे पकवान बनाने में व्यस्त रहती हैI यदि आप अपने लिए कुछ करना चाहती है तो अपने कुकिंग स्किल्स का इस्तेमाल करे और इसको ज़रिया बनाएI आप चाहे तो अपना यूट्यूब चैनल खोल सकती है जहां पर आप अपने कुकिंग रेसिपीस शेयर कर पाएगी या फिर डब्बे का बिज़नेस भी शुरू कर सकती है जहां लोगों के घरों तक आपके खाने की डिलीवरी की जाएगीI इससे न केवल लोग आपके खाने के प्रशंसा करेंगे बल्कि घर बैठे आपकी कमाई भी हो जाएगीI
5.सिलाई बुनाई
हाउसवाइव्स की रोजमर्रा की जिंदगी में काम में आने वाली हर आदत उनकी खूबी हैI चाहे वह अच्छा खाना बनाना हो या फिर सिलाई-बुनाई का शौकI यदि आप साड़ी या फिर ब्लाउज और कपड़े सिल सकती है तो आपको ज़रूरत है केवल एक सिलाई मशीन कीI त्योहार का मौसम है ऐसे समय पर इन कामों की बहुत डिमांड होती है तो वक्त ना गवा कर अपने टेलर की दुकान की शुरुआत करे और लोगों से आर्डर लेने के लिए उनके साथ जान पहचान बढ़ाएI