Advertisment

Good Vs Bad Loan: लोन लेते वक्त हमेशा ध्यान रखें इन बातों का

अक्सर यह समझा जाता है कि यदि हम कुछ चीज खरीद नहीं सकते तो उसके लिए एक लोन लें। पर कोई हमें यह नहीं समझाता कि क्या हमें सच में लोन की जरूरत है? क्या हमें सच में उस चीज की जरूरत है? किन चीजों का रखना होगा ध्यान लोन लेते समय, इस फाइनेंस संबंधी ब्लॉग में:

author-image
Aastha Dhillon
New Update
money

Loan

Good Vs Bad Loan: अक्सर यह समझा जाता है कि यदि हम कुछ चीज खरीद नहीं सकते तो उसके लिए एक लोन लें पर कोई हमें यह नहीं समझाता कि क्या हमें सच में लोन की जरूरत है? क्या हमें सच में उस चीज की जरूरत है? ऐसे प्रश्न हमें loan लेने और व्यर्थ खरीद से भी बचाते हैं। पर इसका यह मतलब ही नहीं की लोन एक गलत उपाय है, तो आइए आज देखते हैं क्या होते हैं अच्छे और बुरे लोन और किन चीजों का रखना होगा ध्यान लोन लेते समय, इस फाइनेंस संबंधी ब्लॉग में:

Advertisment

गुड वर्सेस बैड लोन(Good vs Bad Loan)

अक्सर यह प्रश्न बन जाता है की लोन किन चीजों के लिए लेना चाहिए और किन चीजों के लिए नहीं। तो इसका साधारण उत्तर है कि जो जिसे हमारे लिए जरूरी और हमारे जीवन में value ऐड कर रही है उनके लिए लोन ले लेना चाहिए।

Advertisment

गुड लोन(Good loan)

हम उस लोन को अच्छा मानेंगे जिसको लेने से हमारे जीवन में वैल्यू add होती है और उसे हम एक इन्वेस्टमेंट(investment) की तरह देख सकते हैं। ऐसे में गुड लोन का सबसे बेहतर उदाहरण है एजुकेशन लोन, जब हम अपने बच्चों की पढ़ाई के लिए लोन लेते हैं तो हम उनके future को बेहतर बनाने के लिए इन्वेस्टमेंट कर रहे हैं।

बैड लोन(Bad Loan)

Advertisment

ऐसा लोन जिसको लेने की जरूरत नहीं थी परंतु उसे केवल अपनी इच्छाओं को पूरा करने के लिए लिया गया, बैड लोन बन जाता है।‌ हम अक्सर अपनी इनकम के बाहर जाकर लोन लेते हैं ऐसी चीजों के लिए जिनकी हमें जरूरत नहीं है, बैड लोन की कैटेगरी में आ जाता है।

आखिर क्या है वह चीज है जिनका रखना चाहिए ध्यान loan लेते वक्त 



Advertisment

1.क्या सच में है जरूरत?

लोन लेते समय एक महत्वपूर्ण चीज जिसका सबसे ज्यादा ध्यान रखना चाहिए कि जिस चीज के लिए हम लोन ले रहे हैं, वह हमारे जीवन में वैल्यू एड कर रही है या नहीं? क्या हमें उसकी सच में जरूरत है भी या नहीं? ऐसे प्रश्न हमें यह सोचने और सही निर्णय लेने पर मजबूर करते हैं।

Advertisment

2.इंस्टॉलमेंट अमाउंट(Installment Amount)

लोन लेते समय हमें यह समझना होगा की इंस्टॉलमेंट अमाउंट हमारी इनकम(income) का एक छोटा भाग ही हो इस चीज का ध्यान रखने से हम लोन के ट्रेप में नहीं फंसते।

3.टाइम से करें पेमेंट

Advertisment

एक समस्या जो इन दिनों उभर कर आ रही है वह है टाइम से लोन की पेमेंट ना करना। लोग पेमेंट करने में लेट या फ्रॉड(fraud)करते हैं , जिसकी वजह से व एक ऐसे जाल में फंस जाते हैं जिससे निकलना बहुत ही मुश्किल हो जाता है।

लोन एक महत्वपूर्ण टूल है, जिसका उपयोग अच्छे और बुरे दोनों तरह से किया जा सकता है। इस चीज का फैसला हमें करना होगा कि क्या हम उसे सही जगह और सही तरीके से इस्तेमाल कर रहे हैं या नहीं?

investment fraud income loan installment Good vs Bad Loan
Advertisment