Chaitra Navratri 2023: जैसा कि आप सब जानते हैं नवरात्रि जल्दी ही शुरू होने वाली है। लोग नवरात्रा में की जाने वाली तैयारियों में कई दिन पहले से जुट चुके हैं। माता को घर पधारने की तैयारी में दुकानों और बाजारों में भीड़ देखने को मिल रही है। भगवान उस घर में विराजमान होकर प्रसन्न होते हैं जिस घर में साफ सफाई की जाती है। हम रोज के दिनों में केवल नॉर्मल सफाई रखते हैं। लेकिन नवरात्रि, होली, दिवाली जैसे फेस्टिवल्स पर भगवान हमारे घर पर विराजमान होने आते हैं उस वक्त हम खास सफाई करते हैं। कई बार समझ नहीं आता सफाई कहां से शुरू की जानी चाहिए? घर में जमी धुल, मकड़ी के जाले, मंदिर आदि घर की सफाई करना खासतौर पर जरूरी है। आइए जानते हैं नवरात्रि में किस तरह की जानी चाहिए घर की सफाई।
Chaitra Navratri 2023: जानें नवरात्रि शुरू होने से पहले कैसे करें घर की सफाई
1. किचन साफ करें
किचन के अंदर हमारे घर का आधे से ज्यादा सामान मौजूद होता है। इस कारण हम कई बार किचन को साफ करने के लिए पीछे छोड़ देते हैं। घर की सफाई शुरू करने के लिए किचन पहली और अच्छी चॉइस है। किचन में मौजूद डब्बे सिंक साइड को अच्छे से साफ कर लें।
2. धूल मिट्टी साफ करें
आप यादि दिवाली की तरह पूरे घर को साफ नहीं करना चाहती और आपके पास कम समय है। तो आप अपने घर के फ्लोर पर जमी धूल मिट्टी को साफ कर सकते हैं। आपके घर की कबड् पर जमी डस्ट को साफ करके लिक्विड की मदद से साफ़ कर लें
3. मंदिर की सफाई जरूरी
आपके घर में लकड़ी का या मार्बल का मंदिर मौजूद है तो उसे साफ करना बेहद महत्वपूर्ण है। 9 दिन तक आप उस मंदिर में पूजा करेंगे इसलिए इस मंदिर के जाले, अगरबत्तियों की राख, जमा हुआ घी व तेल को अच्छे से साफ कर लें।
4. कैसे करें मंदिर साफ़
मंदिर पर लगे हुए तेल व घी के जिद्दी दाग कई बार आसानी से नहीं छूटते। बेकिंग सोडा की मदद से आप अपने मंदिर में जमे हुए ज़िद्दी दागों को आसानी से बाहर निकाल सकते हैं। चारों तरफ बेकिंग पाउडर डाल कर उसके ऊपर नींबू के रस की कुछ बूंदें डाल दें और कपड़े की मदद से साफ कर लें।
5. ऑलिव ऑयल से सफाई
ऑलिव ऑयल जितना खाने और बालों के लिए महत्वपूर्ण है उतना ही उसकी मदद से आप सफाई भी कर सकते हैं। आपका मंदिर यदि लकड़ी से बना हुआ है तो उसकी पॉलिश करने के लिए उसके दाग धब्बे छुड़ाने के लिए आप ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं।