Advertisment

Kitchen Things : जानें किचन में रखें जानें वालें कुछ ज़रूरी सामान

blog | lifestyle: सभी जानतें हैं कि किचन घर का ख़ास स्थान होता है। माना जाता है कि किचन से ही घर के सदस्यों का भाग्य जुड़ा होता है। वास्तु शास्त्र के मुताबिक़ किचन को घर की लक्ष्मी का स्थान बताया गया है।

author-image
Ayushi
New Update
png_20230302_142716_0000.png

5 Things Every Kitchen Should Have

5 Things Every Kitchen Should Have : सभी जानतें हैं कि किचन घर का ख़ास स्थान होता है। माना जाता है कि किचन से ही घर के सदस्यों का भाग्य जुड़ा होता है। वास्तु शास्त्र के मुताबिक़ किचन को घर की लक्ष्मी का स्थान बताया गया है और वास्तु के मुताबिक़ किच में कुछ चीजों को कभी ख़त्म नहीं होने देना चाहिए। इन खास चीज़ों को ख़त्म होने से घर में निगेटिव एनर्जी बढ़ने लगती है। जिस कारण घर में पैसों की कमी और कंगाली जैसे हालात हो जाते हैं।

Advertisment

किचन में कौन से ज़रूरी सामान होने चाहिए

  • हल्दी : हल्दी का इस्तेमाल हर चीज़ों में किया जाता है। पुराने इतिहास में हल्दी का संबंध गुरु ग्रह से बताया गया है। किचन में हल्दी ख़त्म होने से गुरु ग्रह का बुरा प्रभाव पड़ता है। गुरु ग्रह के बुरे प्रभावों से आर्थिक परेशानी होने की संभावना हो सकती है। साथ ही धन की कमी होने लगती है। इसीलिए हल्दी ख़त्म होने से पहले घर ले आनी चाहिए।
  • चावल : किचन में चावल जरूरत के अनुसार ही रखना चाहिए। शास्त्रों के मुताबिक घर के चावल में कीड़े पड़ना अशुभ माना गया है। वास्तु शास्त्रों के मुताबिक चावल का संबंध शुक्र ग्रह से है और शुक्र धन का कारक है। घर में अचानक चावल खत्म होने से शुक्र ग्रह का दोष लगने की संभावना होती  है।
  • नमक : नमक के बिना खानें का स्वाद फीका पड़ जाता है। बहुत से ऐसे लोग हैं जो नमक को पहले ख़त्म कर लेते हैं और फिर किचन में नमक लाते हैं। ज्योतिष के अनुसार नमक का संबंध राहु से बताया गया है। किचन में नमक खत्म होने से राहु दोष लगने की संभावना होती है, जिसकी वजह से बने हुए काम भी बिगड़ने लगते हैं।
  • आटा : बहुत से ऐसे लोग हैं जो किचन में आटा पूरी तरह खत्म होने पर ही डब्बे में भरते हैं, जो कि सही नहीं होता है। कभी भी आटे के बर्तन को झाड़ना नहीं चाहिए। ऐसा करने से आपको धन का नुकसान हो‌ सकता है। साथ ही घर परिवार में बरकत नहीं होती।
  • सरसों का तेल : सरसों तेल का इस्तेमाल खाना बनाने के लिए किया जाता है। बहुत से ऐसे लोग हैं जो सरसों का तेल खत्म होने के बाद बाजार से लाते हैं। सरसों तेल को लेकर यह स्थिति भी अशुभ होती है। सरसों तेल का संबंध शनि से है इसलिए आप किचन में सरसों का तेल खत्म होने से पहले ही ले आएं अन्यथा शनि का प्रकोप घर पर पड़ सकता है।

things किचन Kitchen सामान
Advertisment