Body Positivity: एक लड़की को बचपन से लड़की होने का एहसास दिलाया जाता है, ताकि उसे बचपन से समाज के बनाए बेबुनियाद ढ़ाचे के हिसाब से ढाला जा सके। साथ ही बचपन से उसे उसके शरीर से संबंधित अनेक झूटे बाते बोली जाती हैं। समाज ने एक धारणा बनाई है और उसमें आपको फिट करने के लिए वो किसी भी हद तक जाएगी, चाहे झूट का सहारा भी लेना पड़ जाए लोग तनिक भी संकोच नहीं करेंगे। इसलिए अगर आपको महिला होने के नाते आपके शरीर के बारें में नीचें बताए गई चीजों में से आपको किसी ने कुछ कहा है तो वो बातें झूठी हैं।
एक महिला को उसके शरीर से संबंधित बताई गई झूटी बातें
1. आपका पतला होना जरुरी है
देखिए जो लोग आपको ये बताएं कि आपका मोटा होना आपको सुंदर नहीं बनाता तो असल में ये उनकी बुद्धि मोटी है। किसी इंसान की सुंदरता उसके चेहरे से नहीं बल्कि उसके दिल से होती है। अगर आप सोसाइटी के ब्यूटी स्टैण्डर्ड में फिट होकर भी बुरा दिल रखते हैं तो आप खुबसूरत नहीं हैं। आखिरी बात की, अगर आप सोशल मीडिया को देखकर खुद से तुलना कर रहें हैं तो आप ऐसा बिल्कुल न करें क्योंकि सारी चीजें वहां फेक हैं।
2. रंग से सुंदरता
आपका रंग आपको सुंदर या बसूरत नहीं बनाती बल्कि आपकी सोच और आप किस तरह के इंसान है उससे आपकी सुंदरता आंकी जाती है। तो 10 तरह के पाउडर और क्रीम अपने चेहरे पर लीपने के वजाए खुद को पहले एक्सेप्ट कीजिए। हर रंग का इंसान खास है और सुंदर है।
3. लंबे बाल से आप खूबसूरत हो जाते हैं
देखिए बालों की लेंथ अगर खूबसूरती तय करती तो समाज का हर पुरुष बदसूरत होता। आप अपने कम्फर्ट के हिसाब से बाल रखें अगर आप लंबे बालों का ख्याल रख पाएंगी तो रखिए वरना छोटे बालों में भी आप खूबसूरत लगेंगी। ऐसी वाहियात बातों पर अपना समय न गवाएं।
4. मेकअप आपको आकर्षक बनाता है
देखिए, अगर आपको मेकअप करना पसंद है तो करिए और अगर नहीं पसंद तो मत करें 10 लोगों की बातों में आकर बिना मन के लीपा पोती से दूसरों को खुश करके आपको कुछ हासिल नहीं होने वाला। इसलिए अगर आपको अच्छा लगता है तो करिए वरना रहने दीजिए।
5. लंबे कद की महिला सुंदर नहीं होती
असल में जो लोग आपसे ये कहते हैं वो खुद के रूप या शरीर से असुरक्षित महसूस करते हैं। इसलिए ऐसी बातों में बिल्कुल ध्यान न दें और आप जैसी दिखती हैं, जैसा आपका कद है उसकी प्रशंसा करें।