New Update
लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप्स (long distance relationships) या एक दूसरे से दूर रहकर रिश्तों को निभाना आजकल नॉर्मल सी बात हो गई है और इन्हें निभाना टेक्नोलॉजी की वजह से आसान भी हो गया है। आपसी बातचीत और ट्रस्ट, दो ऐसी चीज़ें हैं जिनसे आपकी Long Distance Relationship काफी ज्यादा मजबूत हो सकती है और खुशनुमा भी। तो आइए जानते हैं कि अपने Long Distance Relationship को कैसे और मजबूत बना सकते हैं। Long distance relationship tips Hindi
क्योंकि आप एक दूसरे को आमने सामने नहीं देख सकते इसलिए जरूरी है की आप एक दूसरे से जितना हो सके इमोशनल रूप से जुड़े रहें। इसके लिए जरूरी नहीं कि आप हमेशा लम्बी बातचीत ही करें, हलकी फुल्की बातचीत और एक दूसरे का हाल जानना ही काफी है। इस तरह की हल्की फुल्की बातचीत यह दिखाती है कि आप एक दूसरे की परवाह करते हैं और इस रिश्ते को पूरी ईमानदारी से निभा रहे हैं।
अगर आप अपनी आपसी बातचीत में एक लम्बा गैप रखते हैं तो आप अपने पार्टनर और उनकी यादों को धुँधला कर देंगे जो करना रिश्ते के लिये सही नहीं होगा।आप एक दूसरे से कांटेक्ट करने के लिए एक दूसरे को मैसेज कर सकते हैं, मेल कर सकते हैं, या फिर सबसे बेहतर तरीका वीडियो चैटिंग कर सकते हैं।
अगर आपको पता है की कल आप दिन भर किसी काम में बिजी रहने वाले हैं और आपको एक दूसरे से बात करने का समय नहीं मिल पायेगा तो अपने पार्टनर को यह बात पहले से ही बता दें और इस कमी को पूरा करने के लिए अपने schedule से आगे या पीछे बात करने का प्लान जरूर बनायें।
छोटी छोटी चीज़े करने की कोशिश करें जिससे दूसरे व्यक्ति को लगे की आप उसका ध्यान रखते हैं I आप लव लेटर लिखने के लिए उन्हें मेल में भेज सकते हैं या फिर किसी भी अवसर जैसे anniversary या बर्थडे के लिए गिफ्ट्स, कार्ड, या फूल भेज सकते हैं।
कुछ क्रिएटिव करें भी करें जैसे अपनी अगली मुलाक़ात के लिए क्रिएटिव काउंटडाउन शुरू करें और इसे अपने पार्टनर के साथ शेयर करें। या फिर एक फोटो कैलेंडर बनायें और हर दिन उसमे अपने फोटो के साथ यह शेयर करें की आपको अपने पार्टनर में क्या अच्छा लगता है जिसकी वजह से आप उन्हें प्यार करते हैं।
जितने जल्दी पॉसिबल हो एक दूसरे से मिलने का प्लान बनायें। एक दूसरे से मिलने की और एक दूसरे को देखने का कोई मोमेंट अपने हाथ से न जाने दें। एक तय वक़्त पर एक दूसरे से जरूर मिलें और अगली बार जल्द से जल्द मिलने का प्लान बनाते रहें क्योंकि अपने रिश्ते में विश्वास और प्यार बनाये रखने के लिए फेस-टू-फेस कम्युनिकेशन बहुत जरूरी होता है।
एक दूसरे से मिलने पर आप क्या करने वाले हैं इसका प्लान पहले से बनायें जैसे अपने फेवरिट रेस्टॉरेंट में डिनर, एक रात साथ में गुजारना या अपनी पसंद की एक्टिविटी साथ कर सकते हैं।
किसी भी रिश्ते में एक दूसरे पर भरोसा होना बहुत जरूरी है। अगर आपसे कोई गलती हो भी जाती है तो यह जरूरी है की आप उस बारे में अपने पार्टनर से बात करें, और उसे सच बतायें, जैसे की आप कुछ दोस्तों के साथ कही जाने का प्लान कर रहे हैं तो हो सकता है की आप इस बारे में अपने पार्टनर को बताना न चाहें लेकिन ये झूठ बाद में आपके रिश्ते को प्रभावित कर सकता है इसलिए बेहतर हैं अपने पार्टनर को पहले ही सच बता दें।
दूरियां आपको बहुत इमोशनल बना देती हैं और आप अपने पार्टनर में एक आइडियल साथी खोजने लगते हैं। इसलिए एक तरफ तो यह आपके रिश्ते को और ज्यादा मजबूत, बहुत ज्यादा आइडियल बनाती हैं और दूसरी तरफ कभी कभी इस वजह से आप अपने साथी के साथ तालमेल बिठाने में प्रॉब्लम भी फ़ेस करना पड़ता हैं।
इसलिए अपने डेली रूटीन के बारे में एक दूसरे से चर्चा करते रहें, इससे न सिर्फ आपको एक दूसरे को समझने में मदद मिलेगी बल्कि आपको यह जानने में भी आसानी होगी कि आपका पार्टनर किस फेज से गुजर रहा है और आप उनका किस तरह से हैल्प कर सकते हैं।
और पढ़ें: इन 5 तरीकों से करें अपने पार्टनर के साथ पास्ट रिलेशनशिप की बात
एक दूसरे के साथ जितना ज्यादा हो सके टच में रहें।
क्योंकि आप एक दूसरे को आमने सामने नहीं देख सकते इसलिए जरूरी है की आप एक दूसरे से जितना हो सके इमोशनल रूप से जुड़े रहें। इसके लिए जरूरी नहीं कि आप हमेशा लम्बी बातचीत ही करें, हलकी फुल्की बातचीत और एक दूसरे का हाल जानना ही काफी है। इस तरह की हल्की फुल्की बातचीत यह दिखाती है कि आप एक दूसरे की परवाह करते हैं और इस रिश्ते को पूरी ईमानदारी से निभा रहे हैं।
अगर आप अपनी आपसी बातचीत में एक लम्बा गैप रखते हैं तो आप अपने पार्टनर और उनकी यादों को धुँधला कर देंगे जो करना रिश्ते के लिये सही नहीं होगा।आप एक दूसरे से कांटेक्ट करने के लिए एक दूसरे को मैसेज कर सकते हैं, मेल कर सकते हैं, या फिर सबसे बेहतर तरीका वीडियो चैटिंग कर सकते हैं।
अगर आपको पता है की कल आप दिन भर किसी काम में बिजी रहने वाले हैं और आपको एक दूसरे से बात करने का समय नहीं मिल पायेगा तो अपने पार्टनर को यह बात पहले से ही बता दें और इस कमी को पूरा करने के लिए अपने schedule से आगे या पीछे बात करने का प्लान जरूर बनायें।
एक दूसरे को ख़ास महसूस करायें।
छोटी छोटी चीज़े करने की कोशिश करें जिससे दूसरे व्यक्ति को लगे की आप उसका ध्यान रखते हैं I आप लव लेटर लिखने के लिए उन्हें मेल में भेज सकते हैं या फिर किसी भी अवसर जैसे anniversary या बर्थडे के लिए गिफ्ट्स, कार्ड, या फूल भेज सकते हैं।
कुछ क्रिएटिव करें भी करें जैसे अपनी अगली मुलाक़ात के लिए क्रिएटिव काउंटडाउन शुरू करें और इसे अपने पार्टनर के साथ शेयर करें। या फिर एक फोटो कैलेंडर बनायें और हर दिन उसमे अपने फोटो के साथ यह शेयर करें की आपको अपने पार्टनर में क्या अच्छा लगता है जिसकी वजह से आप उन्हें प्यार करते हैं।
एक दूसरे से मिलने की कोशिश करते रहें।
जितने जल्दी पॉसिबल हो एक दूसरे से मिलने का प्लान बनायें। एक दूसरे से मिलने की और एक दूसरे को देखने का कोई मोमेंट अपने हाथ से न जाने दें। एक तय वक़्त पर एक दूसरे से जरूर मिलें और अगली बार जल्द से जल्द मिलने का प्लान बनाते रहें क्योंकि अपने रिश्ते में विश्वास और प्यार बनाये रखने के लिए फेस-टू-फेस कम्युनिकेशन बहुत जरूरी होता है।
एक दूसरे से मिलने पर आप क्या करने वाले हैं इसका प्लान पहले से बनायें जैसे अपने फेवरिट रेस्टॉरेंट में डिनर, एक रात साथ में गुजारना या अपनी पसंद की एक्टिविटी साथ कर सकते हैं।
एक दूसरे पर पूरा विश्वास रखिये।
किसी भी रिश्ते में एक दूसरे पर भरोसा होना बहुत जरूरी है। अगर आपसे कोई गलती हो भी जाती है तो यह जरूरी है की आप उस बारे में अपने पार्टनर से बात करें, और उसे सच बतायें, जैसे की आप कुछ दोस्तों के साथ कही जाने का प्लान कर रहे हैं तो हो सकता है की आप इस बारे में अपने पार्टनर को बताना न चाहें लेकिन ये झूठ बाद में आपके रिश्ते को प्रभावित कर सकता है इसलिए बेहतर हैं अपने पार्टनर को पहले ही सच बता दें।
याद रखिये की आपका पार्टनर भी एक इंसान ही है।
दूरियां आपको बहुत इमोशनल बना देती हैं और आप अपने पार्टनर में एक आइडियल साथी खोजने लगते हैं। इसलिए एक तरफ तो यह आपके रिश्ते को और ज्यादा मजबूत, बहुत ज्यादा आइडियल बनाती हैं और दूसरी तरफ कभी कभी इस वजह से आप अपने साथी के साथ तालमेल बिठाने में प्रॉब्लम भी फ़ेस करना पड़ता हैं।
इसलिए अपने डेली रूटीन के बारे में एक दूसरे से चर्चा करते रहें, इससे न सिर्फ आपको एक दूसरे को समझने में मदद मिलेगी बल्कि आपको यह जानने में भी आसानी होगी कि आपका पार्टनर किस फेज से गुजर रहा है और आप उनका किस तरह से हैल्प कर सकते हैं।
और पढ़ें: इन 5 तरीकों से करें अपने पार्टनर के साथ पास्ट रिलेशनशिप की बात