मेनोपॉज से पहले जान लें ये 5 ज़रूरी बातें

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

अगर आप भी मेनोपॉज़ में प्रवेश करने वाली है तो ,खुदको इन 5 तरीकों से करे तैयार :


1. कैल्शियम सप्लीमेंट्स (Calcium Supplements)

Advertisment

मेनोपॉज के बाद शरीर में कैल्शियम की ज़्यादा ज़रूरत होती है। ऐसे में डॉक्टर की सलाह पर सप्लिमेंट्स का प्रयोग कर सकती है।

2. संतुलित आहार

Advertisment

अपने रोज़ के खाने को संतुलित और पौष्टिक बनाये| मेनोपॉज में खाने पर ध्यान देना बेहद ज़रूरी हैं। ज़्यादा से ज़्यादा शाकाहारी और फाइबर-युक्त खाना खाये| बंद डब्बो वाला पैक्ड फ़ूड जितना कम खाया जाए आपके सेहत के लिए उतना अच्छा हैं। ऑयली और मीठा खाने से परहेज़ करें। फल, सब्जियां और साबुत अनाज को अपने भोजन में शामिल करें।

3. रोज़ाना एक्सरसाइज करें

Advertisment

मीनोपॉज में एक्सरसाइज न करने पर आपका वज़न बढ़ सकता है| अगर आप हर रोज़ दिन में कम-से-कम 30-40 मिनट टहलने जाएं या aerobics करें तो आपके हड्डियों, मांसपेशी और जोड़ों पर भी अच्छा प्रभाव पड़ सकता है|
Advertisment

4. कैफीन और शराब का सेवन कम करें


हमें अपने हार्मोन को संतुलित रखने के लिए अपने लीवर की देखभाल करने की आवश्यकता है। कैफीन और एलकोहॉल हमारे हमारे शरीर को बहुत नुकसान देता है इसलिए, हमारे हार्मोन का संतुलन बनाये रखने के लिए इसे छोड़ना होगा।
Advertisment

5. खुद को खुश रखें


मीनोपॉज में किसी भी प्रकार का स्ट्रैस न ले ,खुदको रिलैक्स्ड और हैप्पी रखने की कोशिश करें। हर रात 8 से 10 घंटे की अच्छी नींद लें। फॅमिली के साथ वक़्त बिताये ,कही घूमने जाये। ये सब चीज़े कर के आप हैप्पी महसूस करेंगी।
Advertisment


ये थी मेनोपॉज के लिए ज़रूरी बातें। हमे मेनोपॉज़ को एक बीमारी की तरह देखने के बजाये एक ट्रांस्फॉर्मटिव टाइम की तरह देखना चाहिए। टाइम के साथ हर चीज़ में चेंज आता है ,आपकी बॉडी में भी और आपकी लाइफ में भी। हमे इस चेंज को एक्सेप्ट कर के इसके साथ जीना आना चाहिए।
सेहत मेनोपॉज के लिए ज़रूरी बातें