Exams : परीक्षा के समय ना करें ये गलतियां

परीक्षाएं विद्यार्थी जीवन का एक अभिन्न अंग है। बचपन से लेकर कॉलेज तक लोगों को कई प्रकार की परीक्षाएं देनी पड़ती हैं। एक अच्छे भविष्य के लिए यह जरूरी भी है। परंतु कभी-कभी छात्र परीक्षा से बहुत ज्यादा घबरा भी जाते हैं।

author-image
Shruti
New Update
Exams (Pinterest).png

(Image Credit - Pinterest)

Mistakes to avoid during exams : परीक्षाएं विद्यार्थी जीवन का एक अभिन्न अंग है। बचपन से लेकर कॉलेज तक लोगों को कई प्रकार की परीक्षाएं देनी पड़ती हैं। एक अच्छे भविष्य के लिए यह जरूरी भी है। परंतु कभी-कभी छात्र परीक्षा से बहुत ज्यादा घबरा भी जाते हैं। कभी कभी वो चिंता में गलतियां भी कर देते हैं। ऐसे में परीक्षा के समय ना करें ये गलतियां

परीक्षा के समय ना करें ये गलतियां

1. लेट शुरू करना

Advertisment

परीक्षा के समय विद्यार्थी अक्सर जो गलतियां करते हैं उनमें से एक है अपने रूटीन को फॉलो ना करना। किसी भी परीक्षा की तैयारी हमेशा समय से कर देनी चाहिए। अपने स्टडी प्लान को बार-बार आगे पोस्टपोन ना करें। एग्जाम को बेहतर तरीके से समझने के लिए एवं पर्याप्त प्रेक्टिस करने के लिए समय पर शुरुआत करना अति आवश्यक है। 

2. सब्जेक्ट को इग्नोर करना

कभी-कभी विद्यार्थी ज्यादा मुश्किल विषयों पर ज्यादा समय देने लगते हैं और बाकी विषयों को अच्छे से नहीं पढ़ते। ऐसे में यह ध्यान रखें कि हर सब्जेक्ट को बराबर का समय दें। नहीं तो बाद में किसी एक विषय की तैयारी ज्यादा और दूसरे की कम हो सकती है।

3. पिछले सालों के पेपर्स ना देखना

हमेशा यह ध्यान रखें कि प्रीवियस इयर्स पेपर्स जरूर सॉल्व करके जाएं। ज्यादातर समय पिछले साल के प्रश्न रीपीट होने के चांसेस रहते हैं। ऐसे में पिछले साल के पेपर को नजर अंदाज न करें। कम से कम पिछले दस सालों का पेपर जरूर सॉल्व करके जाएं।

4. सिर्फ स्टडी मैटेरियल पढ़ना 

Advertisment

परीक्षा के समय यह ध्यान रखें कि केवल स्टडी मैटेरियल पर ही आश्रित ना हों। जैसे कि यदि आपका बोर्ड का एग्जाम है तो अपने स्कूल की किताबों को भी पढ़ें। अपनी मूल किताबों का ज्ञान होना अति आवश्यक है जिससे की परीक्षा में आप ज्यादा अच्छे तरीके से उत्तर लिख पाएंगे।

5. रट्टा मारना

पढ़ाई करने का असली अर्थ ज्ञान प्राप्त करना और एक अच्छा इंसान बनना है। परीक्षा के समय विद्यार्थी यह खास ध्यान रखें कि सारे सब्जेक्ट्स को केवल रट्टा ना मारे। विषय का ज्ञान होना अति आवश्यक है, परंतु इसको रट के याद ना करें। बल्कि इसके मूल ज्ञान को समझने का प्रयास करें। जो कि जिंदगी में आगे भी आपकी मदद करेगा।

6. स्वास्थ पे ध्यान ना देना

विद्यार्थी परीक्षा की चिंता में कभी-कभी अपने स्वास्थ्य को नजरअंदाज कर देते हैं। वह अपना स्लीपिंग शेड्यूल भी खराब कर लेते हैं और पौष्टिक आहार भी नहीं लेते। ना ही उनको व्यायाम करने का ही समय मिलता है। ऐसे में ध्यान रखें की पढ़ाई के हिसाब से अपना एक टाइम टेबल बनाएं। जिसमें पौष्टिक आहार, अच्छी नींद और थोड़ा व्यायाम भी जरूर शामिल करें।

exams बोर्ड परीक्षा परीक्षा Exams 2024 Board Exams 2024