/hindi/media/media_files/KVX1fvhqHcYHWBioUgCI.png)
Mother Should Change Herself To Protect Her Daughter. (Image Credit: Pinterest)
Mother Should Change Herself To Protect Her Daughter: माँ अपनी बेटी के लिए एक रोल-मॉडल की तरह काम करती है। हर बेटी अपनी माँ की परछाई जैसी होती है। अगर आज की हर माँ अपनी बेटी की परवरिश खुले दिल से करे तो कल आने वाली बेटियाँ भी ज़िंदादिली से जीना सीख पाएंगीं।
बेटी के लिए माँ को करने होंगे ख़ुद में कुछ बदलाव
हमारेसमाजमेंमहिलाओंकेप्रतिबढ़रहेक्राइमकोकमकरनेमेंपहलाकदममाएंउठासकतीहैं।चाहेवोघरेलूहिंसाहोयाफिरबलात्कार, अगरएकमाँअपनीबेटीकेलिएसशक्तमहिलाकीएग्ज़ैम्पलसेटकरेगीतोबेटीहरज़ुल्मकोसहने सेइंकारकरेगीऔरजितनाहोसकेबुराईकेखिलाफखड़ीहोगी।वहीं, दूसरीओरअगरमाँडरी-सहमीऔरतकेरूपमेंअपनीबेटीकेसामनेआएगीतोबेटीभीआनेवालेसमयमेंडरी-सहमीरहेगीऔरअपनेसाथहोरहेज़ुल्मकेखिलाफकभीआवाज़नहींउठापाएगी।आजहमऐसीहीकुछउदहारणोंकेबारेमेंबातकरेंगे।
1. घरेलुहिंसाकोबढ़ावा
अगरपतिअपनीपत्नीकोबच्चोंकेसामनेपीटताहैतोउसेयहयादरखनाहोगाकिवोअपनीबेटीकोभीइसचीज़केलिएत्यारकररहाहै।इसमेंमाँकारोलभीउतनाहीहैजितनाकिपिताका।माँअपनीबेटीकोजाने-अनजानेमेंयह सिखारहीहोतीहैकिजोउसकेसाथहोरहाहैवोनार्मलहैऔरइसमेंकुछगलतनहीं।इसीसेबेटीआनेवालेसमयमेंअपनेपतिसेमारखानेकेलिएत्याररहेगीऔरकभीआवाज़नहींउठापाएगी। इसलिए माँ को अपनी बेटी के सामने अच्छी एग्ज़ैम्पल सेट करने के लिए उस मारपीट का जवाब देना शुरू करना होगा।
2. अपनेसपनोंकोछोड़देना
अगरएकमाँअपनीबेटीकोघर-परिवार, बच्चोंऔरगृहस्थीकेलिएअपनेसपनोंकोछोड़देने कीकहानियाँ सुनातीहैतोइसमेंकोईमहानतानहींहै।आपअपनीबेटीकोसमझारहेहैंकि वोऔरतहीहोतीहैजिसेज़रूरतपड़नेपरकिसीभीतरहकाबलिदानदेनापड़ताहैजहाँतककिअपनेसपनेभीछोड़देनेपड़तेहैं।ऐसासोचनेकेबादआपकीबेटीसपनेदेखेगीलेकिनउनकोपूराकरनेकाकदमकभीनहींउठापाएगी। इसके लिए आप अपनी बेटी को उसके सपने पूरे करने के किए प्रेरित करते रहें।
3. सवालपूछनेपरटोकना
अगरआपमाँहोनेकेनातेअपनीबेटीकोयहसिखारहीहैंकिबड़ेजोबोलेंउसेबिनासवाल-जवाबकिएहीसवीकारकरलेनाचाहिएतोआपअपनीबेटीकिसोचऔरबुद्धिपरतालालगारहीहैं।इसतरहकीसीखसेआपकीबच्चीकभीरैशनलीनहींसोचपाएगीऔरअपनीज़िंदगीकेफैसलेलेनेकेलिएउसेदूसरोंपरडिपेंडहोनापड़सकताहै। इसलिए अपनी बेटी के सवालों को टोकने की बजाय उन सवालों के जवाब दें।
4. किस्मतकारोना
कईबारऔरतेंअपनेसाथहोरहेबुरेव्यवहारकाकारणअपनीबुरीकिस्मतकोमानतीहैंऔरइसीचीज़कारोनाअपनेबच्चोंके सामनेभीरोतीहैं।इसतरहसेआपअपनीबच्चीकोअपनीज़िंदगीपूरीतरहसेकिस्मतकेहवालेकरनासिखारहीहैंऔरफ्यूचरमेंवोलड़कीअपनेबुरेहालातोंसेलड़नेकीकोशिशभीनहींकरेगीक्योंकिउसकीसोचकेहिसाबसेकिस्मतउसकीज़िंदगीकीप्राइमकंट्रोलरहोगी। इससे बचने के लिए अपनी बेटी को अपनी किस्मत से लड़ना सिखाएं और आपसे अच्छी एग्ज़ैम्पल उसके लिए दूसरी क्या हो सकती है!