हार्दिक-नताशा ने दिया बेटे को जन्म लेकिन नताशा स्तांकोविक कौन है?

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

2012 में नताशा स्तांकोविक भारत आयी थी


सर्बिया में जन्मी इस अभिनेत्री ने साल 2012 में भारत में आने के बाद रियलिटी शो बिग बॉस 8 से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में डेब्यू किया। उन्होंने एक मॉडल के रूप में शुरुआत की और कई फेमस ब्रांडों के लिए पोज़ किया। पॉपुलैरिटी पाने के बाद, वह सत्याग्रह और फुकरे रिटर्न्स जैसी फिल्मों में स्पेशल डांस सीक्वेंसेस में भी दिखाई दी हैं। नताशा ने तीन साल की उम्र से नृत्य करना शुरू कर दिया था।
Advertisment

और पढ़िए: बॉलीवुड फिल्म्स के कुछ रील लाइफ फेमिनिस्ट डैड्स
Advertisment

एक वीडियो गीत जिसने उन्हें पॉपुलर बना दिया


अपने रियलिटी शो की शुरुआत के बाद, 2014 में, नताशा ने बादशाह के संगीत वीडियो बन्दूक में फीचर किया। उनका रियल स्टारडम मोमेंट तब हुआ जब उन्होंने फिर वीडियो सॉन्ग डीजे वाले बाबू के लिए रैपर के साथ हाथ मिलाया।
Advertisment

उन्होंने फिल्म ज़ीरो में अभिनय किया


सालों से वह बॉलीवुड में कई प्रोजेक्ट्स पर सिग्नेचर कर रही थी, लेकिन सबसे ज़्यादा ध्यान लोगों का उनपे तब गया जब उन्होंने शाहरुख़ खान, कटरीना कैफ, अनुष्का शर्मा के साथ जीरो मूवी में एक्टिंग की । नताशा ने अभय देओल की प्रेमिका की भूमिका निभाई।
Advertisment

स्टैंकोविक ने इमरान हाशमी की फिल्म द बॉडी में एक विशेष डांस नंबर भी किया था।

Advertisment
नताशा स्तांकोविक ने अपनी वेब सीरीज की शुरुआत 2019 में द हॉलिडे के साथ की जिसमें अदा शर्मा भी थीं।

हार्दिक पांड्या के साथ रिश्ता

Advertisment

ये खूबसूरत कपल एक साथ बहुत ही सुन्दर लगता है, लेकिन क्या आप जानते है नताशा हार्दिक को डेट करने से पहले ये भी नहीं जानती थी कि वो कितने फेमस हैं। उन्होंने हाल ही में क्रिकबज को बताया कि नताशा को,जब वे पहली बार मिले थे, उनके स्टारडम के बारे में बिल्कुल नहीं पता था।  “ उसको कोई अंदाजा नहीं था कि मैं हूं कौन। हम बातचीत करके करीब आए। जहां हम मिले थे वहां उसने मुझे हैट में देखा था। रात के एक बजे हैट पहनकर, गले में चेन पहनकर, हाथ में घड़ी पहनकर मैं बैठा था, तो उसे लगा था कि कोई 'अलग प्रकार का आदमी आया है' तब हम दोनों की बात शुरू हुई थी। फिर हम दोनों एक-दूसरे को जानने लगे और फिर हमने डेट करना शुरू किया और फिर 31 दिसंबर को हमने सगाई की।' ”हार्दिक पांड्या ने कहा।

और पढ़िए : प्रेगनेंसी के लिए ये पाँच चीज़ें होतीं हैं मानो वरदान!