Diwali 2024: दिवाली के दिन इन स्थानों पर जरूर जलाएं दीपक, मां लक्ष्मी का होगा आगमन

ब्लॉग: ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक इस पावन दिन पर कुछ जगहों पर दीपक जलाना अत्यंत जरूरी और बेहद शुभ माना गया है। जिसे जलाने से जीवन में धन व समृद्धि की बढ़ोतरी होने के साथ-साथ मां लक्ष्मी का भी आशीर्वाद बना रहता है।

author-image
Ruma Singh
New Update
Diwali2024.

On Diwali, You Must Light Lamps At These Places: हर साल पूरे देशभर में कार्तिक मास की अमावस्या तिथि को दीपावली का पर्व मनाया जाता है। इस शुभ अवसर पर शाम के वक्त मां लक्ष्मी और श्री गणेश की पूजा की जाती है। दिवाली के दिन लक्ष्मी पूजन के समय कई जगहों पर दिया जलाया जाता है, लेकिन ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक इस पावन दिन पर कुछ जगहों पर दीपक जलाना अत्यंत जरूरी और बेहद शुभ माना गया है। जिसे जलाने से जीवन में धन व समृद्धि की बढ़ोतरी होने के साथ-साथ मां लक्ष्मी का भी आशीर्वाद बना रहता है।

Advertisment

दिवाली पर जरूर जलाएं इन जगहों पर दीपक

  • दिवाली के दिन सबसे पहले दीपक घर के मुख्य द्वार पर जलाना चाहिए, क्योंकि यहीं से मां लक्ष्मी का आगमन होता है, इसलिए घर के दरवाजे के दोनों तरफ सरसों तेल के दीपक जरूर जलाएं। 
  • इस दिन पूजन स्थल पर मां लक्ष्मी के समक्ष अखंड दीपक अवश्य जलाना चाहिए, लेकिन ध्यान रहें कि दीपक बुझना नहीं चाहिए। 
  • दिवाली पर अपने आसपास के किसी मंदिर में पांच या सात घी के दीपक को ले जाकर अपने कुल देवता को स्मरण कर दीपक जरुर जलाएं। साथ ही इस दिन शिव मंदिर या अन्य भगवान के पास भी दीपक जलाकर समृद्धि की कामना करें।
  • दिवाली पर ध्यान से अपने रसोई घर में दो दीपक जरूर जलाएं, ताकि मां अन्नपूर्णा प्रसन्न रहें और घर भंडार में किसी भी प्रकार के मुश्किलों का सामना न करना पड़े।
  • इस शुभ दिन पर भगवान कुबेर की भी पूजा की जाती है, इसलिए अपनी तिजोरी के नजदीक भगवान कुबेर की अराधना कर तिल के दीपक जलाएं, ताकि तिजोरी में धन योग हमेशा बना रहें।
  • माता लक्ष्मी की पूजन के बाद घर के आंगन में मौजूद तुलसी के पौधे के नीचे एक दीपक जरूर जलाना चाहिए। जिससे भगवान नारायण की कृपा बने रहने के साथ-साथ मां लक्ष्मी भी प्रसन्न रहती हैं। 
  • दिवाली की रात पीपल के पेड़ के नीचे दीपक जलाने से धन संबंधी समस्या दूर होती है, लेकिन इसे जलाने के बाद पीछे मुड़कर नहीं देखना चाहिए। 
  • घर में मौजूद नल व कुआं के पास दीपक जरूर जलाएं, क्योंकि मान्यता के मुताबिक मां लक्ष्मी को प्रकृति का रूप कहा गया हैं। जिसे जलाने से मां लक्ष्मी का आशीर्वाद बना रहता है। 
  • यदि संभव हो तो घर के आसपास किसी सुनसान जगह या चौराहे पर दीपक जरूर जलाएं। जिससे धन संबंधी समस्याएं दूर होती हैं। 
  • इस दिन बेलपत्र के पेड़ के नीचे दीया जलाने से भगवान शिव की कृपा बनी रहती है और साथ ही आर्थिक व अन्य समस्याएं भी दूर होती हैं।
  • दिवाली के रात शयनकक्ष में घी का दीपक जलाकर रख देने से दाम्पत्य जीवन में मौजूद सारी समस्याएं दूर हो जाती हैं और मधुरता का वास हो जाता है।
Diwali diyas Diwali candles Rangoli For Diwali Diwali 2024 दीपावली Diwali Decoration diwali Diwali lights