Labour Day: आजकल पार्ट टाइम वर्क का बहुत क्रेज चल रहा है। जबसे शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ी है तबसे युवा शिक्षा के साथ-साथ पार्ट टाइम वर्क को प्रिफरेंस दे रहे हैं। पार्ट टाइम वर्क के लिए एक निश्चित अवधि तक एक निश्चित समय में काम करना होता है। बहुत-सी जगहों में तो ये पाबंदी भी नहीं होती है। बस संस्थानों को काम चाहिए होता है।
आंकड़ों के अनुसार बढ़ती मंहगाई के चलते अब परिवारों में वर्क को इंपोर्टेंस दी जा रही है। परिवारों में वर्किंग मॉम्स को प्रियॉरिटी मिल रही है। ऐसा इसलिए कि अब खर्चों के आगे पति-पत्नी दोनों का कमाना जरूरी हो गया है। आज इसके लिए लोग अपने स्थानों से बड़े शहरों में पलायन कर रहे हैं जिससे परिवार की जरूरतें पूरी हो सकें और परिवार भी चल जाए। आज लेबर डे पर बात करें इसी विषय को लेकर।
क्या फायदे हैं पार्ट टाइम काम के
महिलाएं आज पार्ट टाइम को ज्यादा प्रिफरेंस दे रही हैं। वहीं बच्चों की मानें तो बच्चे भी अपनी पढ़ाई के साथ-साथ कोई-न-कोई काम कर रहे हैं। वे स्किल्स सीख रहे हैं और पार्ट टाइम वर्क के जरिए कुछ अदद कमा भी रहे हैं।
छोटे-मोटे खर्चे होते हैं पूरे
जो बच्चे अपने शहर से बाहर बड़े शहरों में पढ़ने जाते हैं उनके अनुसार पार्ट टाइम वर्क शहर के खर्चों को पूरा कर देता है। बच्चे बाहर जाकर पढ़ाई के साथ-साथ कमाई भी करते हैं जो वे कुछ समय के लिए करते हैं। इससे उन्हें मिलने वाले वेतन से उनके छोटे-मोटे खर्चे निकल जाते हैं।
बढ़ता है कॉन्फीडेंस
खर्च से इतर पार्ट टाइम वर्क करने से कॉन्फीडेंस आता है। जो लोग पार्ट टाइम वर्क पहले शुरु कर लेते हैं उन्हें आगे चलकर जॉब में कोई समस्या नहीं आती। उनके अंदर एक अलग ही आत्मविश्वास होता है, जो उन्हें लगातार आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता रहता है।
बढ़ता है अनुशासन
पार्ट टाइम वर्क करने से जिंदगी में एक अनुशासन आता है। लाइफ में चीजों को कैसे संंभालना है, टाइम को कैसे मैनेज करना है, वर्क प्रियॉरिटीज और सोशल सर्कल इंपॉर्टेंस जैसे बहुत-से विषय हैं जो पार्ट टाइम वर्क के दौरान सामने आते हैं। इन विषयों पर बहुत कुछ सीखने को भी मिलता है।
बनते हैं इंडीपेंडेंट
पार्ट टाइम वर्क करने से व्यक्ति अपना खुद का मालिक होता है। कहां पर कितना खर्च करना है, क्या जरूरतें हैं जिन्हें पूरा करना है इन सब विषयों पर फिर आसानी से आजादी से एक्शन लिया जा सकता है। पार्ट टाइम वर्क से बहुत से सपनों को भी पूरा करने का अच्छा मौका होता है।
उपर्यक्त कुछ कारण हैं जिनके चलते पार्ट टाइम वर्क के प्रति लोगों का पहला झुकाव होता है। आजकल पार्ट टाइम वर्क मॉ़डल काफी कॉमन हो रहा है। पार्ट टाइम वर्क के चलते अन्य कार्यों को भी पूरा करने का आसानी से वक्त मिल जाता है।