Advertisment

Peppermint Oil For Hair: बालों के लिए पेपरमिंट ऑयल(पुदीना) के फायदे

पुदीने के फूल और पत्तियों से पेपरमिंट ऑयल बनाया जाता है। यह बालों का झड़ना रोकता है और बालों की जल्दी ग्रोथ को प्रमोट करता है। आप इसका इस्तेमाल कई तरीकों से कर सकते हैं, पढे इस ब्लॉग में-

author-image
Monika Pundir
एडिट
New Update
peppermint oil

Peppermint Oil For Hair

Peppermint Oil For Hair: बालों की ग्रोथ को बढ़ाने के लिए व उन्हें हेल्दी बनाने के लिए हम अलग-अलग तरीकों का इस्तेमाल करते हैं। सबसे अच्छा तरीका नेचुरल इनग्रेडिएंट्स को इस्तेमाल करना है। इनका कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है और यह बालों को गहराई से पोषण देकर उन्हें हेल्दी बनाते हैं। पेपरमिंट ऑयल भी एक नेचुरल तरीका है जिससे बाल जल्दी से बढ़ते हैं और पोषित बनते हैं।

Advertisment

क्या है पेपरमिंट ऑयल?

Balo ke liye pudina tel: पेपरमिंट ऑयल पुदीने के पौधे से लिया जाने वाला एसेंशियल ऑयल है। यह पुदीने के फूल और पत्तियों से बनाया जाता है। इस तेल में मिथनोल की मौजूदगी के कारण यह कूलिंग इफेक्ट देता है। इस तेल के इस्तेमाल से बाल हेल्थी बनते हैं। यह बालों का झड़ना रोकता है और बालों की जल्दी ग्रोथ को प्रमोट करता है। आप इसका इस्तेमाल कई तरीकों से कर सकते हैं।

1. पेपरमिंट ऑयल को दूसरे तेल के साथ मिलाएं

Advertisment

पुदीने के तेल को किसी दूसरे तेल के साथ मिलाकर इसकी कंसन्ट्रेशन को कम करके इसे हल्का कर ले। इसके लिए ऑर्गन ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं। अब इस मिश्रण को अपनी स्कैल्प पर लगाकर कम से कम 10 से 15 मिनट के लिए मशाज करें। बाद में बालों को धो लें।

2. हेयर मास्क बनाकर इस्तेमाल करें

इस तेल का इस्तेमाल आप हेयर मास्क बनाकर भी कर सकते हैं। इसे बनाने के लिए एक चौथाई सॉर क्रीम में एक चम्मच दही और चार से पांच बूंद पुदीने तेल की मिलाएं। इस मास्क को अपने बालों पर 15-20 मिनट तक लगाकर रखें। इस हेयर मास्क का प्रयोग आप हफ्ते में दो बार कर सकते हैं।

Advertisment

3. पुदीने से बने प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें

पेपरमिंट ऑयल के तेल का अधिक बेनेफ्टि पाने के लिए आप ऐसे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करे जिनमें पुदीने के तत्व मौजूद होंं। जो भी शैंम्पू, कंडीशनर और सीरम का इस्तेमाल आप करे उसमें पुदीने की मौजूदगी जरूर देख लें।

4. शैंम्पू और कंडीशनर में मिलाएं पुदीना तेल

Advertisment

बेहतर रिजल्ट के लिए जो आप शैंम्पू और कंडीशनर का इस्तेमाल सामान्य तौर पर करते हैं उसमे पुदीना तेल की कुछ बुंदे मिलाएं और इस्तेमाल करें।

5. पुदीने तेल से बनाए स्कैल्प स्कर्ब

पुदीने तेल से स्कैल्प स्कर्ब बनाए और हफ्ते में दो बार इस्तेमाल करें। स्कैल्प स्कर्ब बनाने के लिए दो चम्मच नारियल तेल और तीन चम्मच शुगर ले और उसमें चार पाँच बूंद नारियल तेल की मिलाएं। स्कैल्प पर कुछ देर तक मसाज करें और बाद में बाल धो लें।

Peppermint Oil For Hair balo ke liye pudina tel
Advertisment