Advertisment

Light Bleeding In Periods: पीरियड्स के दौरान लाइट ब्लीडिंग होने के कारण

पीरियड्स के दौरान लाइट ब्लीडिंग काफी सामान्य हो सकती है, यह कई महिलाओं को होती है यदि कोई महिला लगातार लाइट ब्लीडिंग का अनुभव कर रही हैं तो ये चिंता की बात हो सकती है और इसके कई कारण हो सकते हैं, आइये जानें-

author-image
Niharikaa Sharma
New Update
light).png

Image Source- Freepik

Light Bleeding In Periods: पीरियड्स के दौरान लाइट ब्लीडिंग काफी सामान्य हो सकती है, यह कई महिलाओं को होती है और वे ज्यादा इस बात पर ध्यान नहीं देती। यह ज्यादातर पीरियड्स की शुरुआती और अंतिम दिनों में होती है, जबकि बीच के दिनों में ब्लीडिंग कम होती है। इस अनियमित ब्लीडिंग के कई कारण हो सकते हैं मगर ब्लीडिंग कम होने के बारे में महिलाएं चिंता कर सकती है लेकिन यह आमतौर पर किसी गंभीर समस्या का संकेत नहीं होता है। यदि कोई महिला लगातार लाइट ब्लीडिंग का अनुभव कर रही है तो ये चिंता की बात हो सकती है और इसके कई कारण हो सकते हैं, आइये जानें-

Advertisment

पीरियड्स के दौरान लाइट ब्लीडिंग होने के कारण

बढ़ती उम्र है कारण

वैसे तो लाइट ब्लीडिंग की समस्या किशोरावस्था में भी हो सकती है जब महिलाओं के पीरियड्स की शुरुवात होती है मगर महिलाओं की उम्र में बढ़ोतरी होने पर यानी जब मेनोपॉज का पहला स्टेज आता है, तो भी इस समस्या का सामना किया जा सकता है। मेनोपॉज में, महिलाओं के शारीरिक हार्मोनल परिवर्तन होते हैं जो मासिक धर्म को समायोजित करते हैं और इसके रिजल्ट में लाइट पीरियड्स का अनुभव हो सकता है।

Advertisment

वेट और खानपान में बदलाव

आपके वेट और खानपान का भी पीरियड्स पर प्रभाव हो सकता है। ज्यादा वेट या अनियमित आहार आपके शारीरिक हार्मोन्स को प्रभावित कर सकते हैं, जो फिर पीरियड्स की रेगुलेरिटी और ब्लड के अमाउंट को प्रभावित कर सकते हैं। ज्यादा वेट और अनहेल्दी खानपान की वजह से भी शरीर में हार्मोनल बदलाव हो सकते हैं, जो पीरियड्स को प्रभावित कर सकते हैं। इसलिए, स्वस्थ खाने की आदतें बनाए रखना और सही वेट पर ध्यान देना बहुत जरूरी है।

प्रेगनेंसी के दौरान

Advertisment

प्रेगनेंसी के दौरान हल्की ब्लीडिंग होने की संभावना रहती है कुछ महिलाओं को हल्की स्पॉटिंग या ब्लीडिंग हो सकती है जिसे वे पीरियड्स समझ लेती हैं लेकिन असल में ये इम्प्लांटेशन ब्लीडिंग है। यह ओव्यूलेशन के कारण होता है जब यूट्रस की दीवार के साथ जुड़ा होता है। जब अंडा यूट्रस की दीवार से जुड़ता है तो इससे थोड़ी सी ब्लीडिंग हो सकती है।

तनाव भी है वजह

पीरियड्स के दौरान कई महिलाएं बहुत स्ट्रेस लेती है जिसकी वजह से ब्लीडिंग बहुत लाइट और कम होती है। तनाव आपके ब्रेन के नार्वस सिस्टम को प्रभावित कर सकता है, जिससे आपके पीरियड्स को भी प्रभावित किया जा सकता है। जब आप तनाव या स्ट्रेस में होती हैं तो आपके शारीरिक हार्मोन्स में बदलाव हो सकता है, जो पीरियड्स को प्रभावित कर सकते हैं और यह ब्लीडिंग कम होने का कारण बन सकता है।

Advertisment

बर्थ कंट्रोल पिल्स का सेवन

हार्मोनल बर्थ कंट्रोल पिल्स के सेवन से भी लाइट ब्लीडिंग हो सकती है। ये सभी पिल्स अंडे को रिलीज होने से रोकते हैं, जिसके कारण शरीर में अंडा रिलीज नहीं होता है। जब अंडा रिलीज नहीं होता, तो यूट्रस में थिक लाइनिंग बनने में समस्या आ सकती है जिससे पीरियड्स की ब्लीडिंग कम हो सकती है।

Disclaimer: इस प्लेटफॉर्म पर मौजूद जानकारी केवल आपकी जानकारी के लिए है। हमेशा चिकित्सा या स्वास्थ्य संबंधी निर्णय लेने से पहले किसी एक्सपर्ट से सलाह लें।

पीरियड्स Light Bleeding In Periods Bleeding In Periods
Advertisment