Skin Care Tips After Shaving: शरीर में अनचाहे बालों को रिमूव करने के लिए महिलाएं शेविंग का इस्तेमाल करती है। जिसकी मदद से शरीर के कई हिस्से के बालों को हटाना बेहद आसान है, लेकिन इसे हटाने के बाद बाल के जड़ खत्म नहीं हो पाते। जिससे शेविंग करने के बाद त्वचा में चुभन का एहसास होने लगता है। जिसे हटाने के लिए महिलाएं अक्सर शेविंग के बाद स्किन के स्मूदनेस को बरकरार रखने के लिए मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करती है। जो कुछ समय तक चुभन को दूर करता है, लेकिन फिर वही समस्या होनी शुरू हो जाती है, तो ऐसे में यदि आप इस समस्या के बाद अपनी त्वचा को पहले जैसे खूबसूरत रखना चाहती हैं, तो इन कुछ उपाय को ज़रूर आजमाएं।
शेविंग के बाद त्वचा की स्मूदनेस के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय
1. एलोवेरा जेल
शेविंग के बाद त्वचा की स्मूदनेस बनाए रखने के लिए आप एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कर सकती हैं। जो त्वचा में जलन से बचाने में मदद करता है। इसके उपयोग से आप स्किन की ड्राइनेस को खत्म कर मुलायम बनाए रख सकती है, इसलिए शेविंग के बाद आप अपने स्किन को हाइड्रेट बनाए रखने के लिए एलोवेरा जेल को स्किन पर लगाएं।
2. ग्रीन टी बैग
वैसे तो ग्रीन टी कई तरीकों से सेहत के लिए फायदेमंद होते हैं, लेकिन आप स्किन की स्मूदनेस को बरकरार रखने के लिए भी ग्रीन टी का यूज़ कर सकती हैं। इसके लिए आप ग्रीन टी बैग को गर्म पानी में रखने के बाद जब वह ठंडा हो जाएं, तो अपने स्किन पर लगाएं, जिसके बाद स्किन की जलन समाप्त हो जाती है।
3. नारियल तेल
अक्सर शेविंग के बाद जलन व खुजली की समस्या बनी रहती है। जिसे दूर करने के लिए आप नारियल तेल का इस्तेमाल कर सकती हैं, लेकिन इसके साथ आप फिटकरी के पाउडर को मिलाकर त्वचा पर लगाएं। जिससे ड्राइनेस कम होगा और खुजली की समस्या से राहत मिलेगी।
4. टी ट्री ऑयल
टी ट्री ऑयल स्किन को स्मूदनेस बनाए रखने के लिए बहुत फायदेमंद होता है, क्योंकि इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी व एंटीसेप्टिक गुण पाए जाते हैं, जो त्वचा को मुलायम बनाता है। इसके लिए आप गुनगुने पानी में टी ट्री ऑयल को डालकर स्किन पर मॉइश्चराइज के तौर पर यूज़ कर सकती हैं। जिससे स्किन हाइड्रेट व हेल्दी रहेगा।
5. बादाम तेल
शेविंग के बाद महिलाओं को रैशेज व सूजन की भी समस्या देखने को मिलती है। जिसे दूर करने के लिए आप बादाम का तेल यूज़ कर सकती हैं, जो विटामिन ई से भरपूर होता है। जिसकी मदद से आप स्किन के रूखेपन को दूर कर सकती हैं। साथ ही यह संक्रमण से बचाव में भी मदद करता है।