Advertisment

Baby Care Tips: शिशु को नहलाते समय रखें इन बातों का ख्याल

ब्लॉग: बच्चे को नहलाने को लेकर अधिकतर नई मां संकोच महसूस करती है, क्योंकि उन्हें डर बना रहता है कि कहीं बच्चा हाथ से फिसल न जाएं या उसे पकड़ने से दर्द न महसूस हो।

author-image
Ruma Singh
New Update
Baby bath

( Credit Image: Pinterest)

Take These Precautions While Bathing The Baby: हर महिला के लिए पहली बार मां बनना सुखमय पलों से भरा हुआ होता है। जिस दौरान उनके मन में अपने बच्चे के पालन-पोषण को लेकर कई सवाल रहते हैं, क्योंकि यह समय जितना सुखमय पलों से भरा हुआ रहता है, उतनी ही मुश्किलों से। इस दौरान अपने बच्चे की हर छोटी से बड़ी जरूरत का ख्याल कर उनका विकास करना पड़ता है। ऐसे ही मुश्किलों से भरा हुआ रहता है- बच्चे को नहलाना। जिसे लेकर अधिकतर नई मां संकोच महसूस करती है, क्योंकि उन्हें डर बना रहता है कि कहीं बच्चा हाथ से फिसल न जाएं या उसे पकड़ने से दर्द न महसूस हो। यदि आप भी एक मां है, तो अपने बच्चे को नहलाते समय इन बातों का खास ख्याल रखें, जो आपके अंदर के डर को निकालने में मदद करेगा।

Advertisment

शिशु को नहलाते समय रखें इन बातों का ख्याल

1. छोटे टैब का करें यूज़

बच्चे को नहलाने वाला टैब बड़ा होने से बच्चे को संभालना थोड़ा मुश्किल हो सकता है, इसलिए बच्चे को नहलाते वक़्त छोटे टैब का ही इस्तेमाल करें, लेकिन ध्यान रहें कि इस दौरान ज्यादा ठंडा पानी से न नहाएं। आप बच्चे को नहलाने के लिए गुनगुने पानी का ही इस्तेमाल करें।

Advertisment

2. सही तरीका अपनाएं

बच्चे को नहलाते दौरान मां को सही तरीका अपनाना चाहिए, क्योंकि यदि पानी बच्चों के शरीर के नाजुक हिस्से में चला जाता है, तो ऐसे में उन्हें नुकसान पहुंच सकता है, इसलिए बच्चे को नहलाते समय सबसे पहले उन्हें अपने घुटने पर रखते हुए नहलाएं।

3. अच्छे से पकड़े 

Advertisment

बच्चे को नहलाते समय उन्हें अच्छे से पकड़ना चाहिए। इस दौरान उन्हें एक हाथ से सपोर्ट दे कर दूसरे हाथ से क्लीनिंग करना चाहिए, लेकिन ध्यान रहें कि नहलाते समय बच्चे के सर और कंधे को ही सहारा दें, क्योंकि इस दौरान आप जितना धर्य से काम लेंगी, उतना ही बच्चे को नहलाना आरामदायक होगा।

4. सही उत्पाद चुनें

शिशु को स्नान करते वक्त सही उत्पाद का चुनाव करें। इसके लिए आप हल्के साबुन का इस्तेमाल कर सकती हैं, लेकिन ध्यान रहें कि बच्चे की आंखों में साबुन का थोड़ा भी अंश ना जाएं, क्योंकि यह कई केमिकल प्रोडक्ट्स से मिलकर तैयार होते हैं। जो बच्चे के स्किन के लिए हानिकारक हो सकता है।

Advertisment

5. बच्चे को अकेला ना छोड़े 

इस दौरान बच्चे को बिल्कुल भी अकेला ना छोड़े, इसलिए शिशु को नहलाने से पहले उसके स्नान से जुड़ी सभी चीजों को एक साथ इकट्ठा कर अपने पास रख लें। ताकि आपको बार-बार उठकर न जाना पड़े।

Baby Care Tips Baby Care baby
Advertisment