Advertisment

Sexting Tips: न्यूड भेजने से पहले जान ले ये खतरे

अगर आप लॉन्ग डिस्टेंस रिश्ते में हैं तो पार्टनर के साथ सेक्सिटंग कर सकते हैं या फिर न्यूड फोटोस भेज सकते हैं लेकिन इसमें खतरा भी शामिल होता है। इसमें कुछ भी गलत नहीं है लेकिन समस्या तब होती है जब पार्टनर आपकी तस्वीरों का गलत इस्तेमाल करता है।

author-image
Rajveer Kaur
New Update
Basics Of Sexting(Spunout)

File Image

The Hidden Risks of Sharing Nudes: किसी भी रिलेशनशिप में इंटिमेसी बहुत जरूरी है। टेक्नोलॉजी के आने से इंटिमेट होने का रूप बदल गया है। अगर आप लॉन्ग डिस्टेंस रिश्ते में हैं तो पार्टनर के साथ सेक्सिटंग कर सकते हैं या फिर न्यूड फोटोस भेज सकते हैं लेकिन इसमें खतरा भी शामिल होता है। आजकल के समय में पार्टनर को न्यूड फोटोस भेजना बहुत आम है। इसमें कुछ भी गलत नहीं है लेकिन समस्या तब होती है जब पार्टनर आपकी तस्वीरों के साथ गलत व्यवहार करता है या फिर उनका गलत इस्तेमाल करता है। आईए जानते हैं कि न्यूड फोटोस भेजने में क्या रिस्क हैं-

Advertisment

Nudes भेजने से पहले जान ले ये खतरें 

पार्टनर Manipulative हो सकता है

अगर आप अपने पार्टनर की इंटेंशन के बारे में क्लियर नहीं है तब आपको अपनी फोटोस उन्हें नहीं भेजना चाहिए। उनका इस्तेमाल पार्टनर गलत तरीके से कर सकता है जैसे  आपकी तस्वीरों को अपने दोस्तों को भेज सकता है या फिर ऑनलाइन पोस्ट कर सकता है। ऐसे में यह ऑनलाइन हरासमेंट का मसला बन जाता है। इसके कारण आपको बुल्लिंग का सामना भी करना पड़ सकता है। यह एक बहुत ही स्ट्रेस देने वाली घटना होती है। इसके कारण आपकी मानसिक सेहत बहुत प्रभावित हो सकती है।

Advertisment

रिवेंज पोर्न

आज के समय में लोग किसी को तंग करने के लिए किस हद तक पहुंच सकते हैं, रिवेंज पोर्न उसकी एक उदाहरण है। इसमें पार्टनर या फिर एक्स पार्टनर आपको तंग करने के लिए या फिर आपको ब्लैकमेल करने के लिए आपकी फोटोस या वीडियो को किसी पोर्न साइट पर अपलोड कर देता है। इसके नतीजे आपको लंबे समय तक भुगतने पड़ सकते हैं। ऐसे में आपकी भावनाओं को बहुत ज्यादा ठेस पहुंचती है। आपको समझ नहीं आता है कि आप इस घटना को कैसे प्रोसेस करें। आप खुद को गिल्ट में ले जाते हैं या फिर शर्मिंदगी महसूस करने लग जाते हैं।

डाटा ब्रीच

Advertisment

इंटरनेट के जमाने में डाटा ब्रीच होना एक आम घटना बन चुकी है। अगर आपके डिवाइस में न्यूड्स फोटोस है तो कई बार हैकर्स आपकी फोटो को हैक कर लेते हैं और धमकाने  लगते हैं। आजकल डीपफेक का जमाना आ गया है जहां पर आपकी गलत तस्वीर बनाई जाती हैं और लोगों को ब्लैकमेल किया जाता है। ऐसे आपकी इमेज खराब करने की कोशिश की जाती है। ऐसा बड़े-बड़े सेलिब्रिटीज के साथ आपको देखने को जरूर मिलेगा जहां पर उनकी वल्गर तस्वीर या वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल की जाती है।

कानूनी नतीजे भी भुगतने पड़ सकते हैं

न्यूड भेजने के कारण आपको कानूनी नतीजे भी भुगतने पड़ सकते हैं। भारतीय कानून के हिसाब से अगर आप बिना किसी की कंसेंट के उनकी न्यूड को दूसरों के साथ शेयर करते हैं तब आपको जेल या फिर जुर्माना लग सकता है। इसलिए आपको न्यूड भेजते समय दूसरों की कंसेंट जरूर लेनी चाहिए। इसके साथ ही अगर आपके साथ कोई जबरदस्ती कर रहा है तो आपको रिपोर्ट दर्ज जरूर करवानी चाहिए क्योंकि कानून आपकी इसमें मदद कर सकता है। यह गैर कानूनी है अगर आपको कोई इस तरीके से तंग कर रहा है।

Advertisment

आपको यह सोचने की जरूरत नहीं है कि अगर आप किसी को अपनी एक्सप्लिसिट तस्वीर भेज रहे हैं तो आप गलत है या फिर ऐसा करना आपको डिफाइन करता है। ऐसा कुछ भी नहीं है। अगर आपके आप एडल्ट हैं और आप दोनों के बीच कंसेंट है और एक दूसरे पर भरोसा है तब ऐसा करना बिल्कुल सही है लेकिन आपको कुछ बातों का ध्यान भी रखना है और कभी भी प्रेशर के नीचे आकर ऐसा कुछ भी नहीं करना है।

Sexting And Relationship Basics of sexting Safe Sexting Tips
Advertisment