Cheating In Relationship : रिलेशनशिप काफी नाजुक बंधन होता है। अगर कहीं से ज्यादा खीच - तान हुआ तो उसमें गाठ पड़ जाती है या बंधन टूट जाती हैं। लोगों को लगता है की अगर कोई भी रिलेशनशिप में कुछ चीटिंग होती है तो वो सिर्फ फिजिकल रिलेशन बनाने से ही होती है। पर यहां आप गलत है अगर कोई भी रिलेशन में चीटिंग होती है उसके कई सारे पहलू है।आइए हम आपको बताते है की आप किस तरह से इन पहलू को समझ सकते हैं।
रिलेशनशिप में इन्हें भी चीटिंग कहा जाता है
1. इमोशनल चीटिंग
कई बार ऐसा होता है की आपका पार्टनर आपके साथ होकर भी आपके साथ नहीं होता वो आपसे कई चीज़े शेयर नहीं करता एक रिलेशन में लोग इमोशनल सपोर्ट खोजते है पर अगर आपका पार्टनर वहीं सपोर्ट किसी थर्ड पार्टी से लेता है तो ये साफ तौर पर चीटिंग ही कहलाएगी किसी तीसरे से इंटीमेट बाते करना, अपने सारे इमोशनल वैल बिंग किसी और के साथ शेयर करना चीटिंग ही हैं।
2. अपना फाइनेंस आपसे छुपाना
जी हां, ये भी एक तरह का चीटिंग ही हैं। अगर आपका पार्टनर अपना इनकम / एक्सपेंसेस आपसे छुपाता है और शायद उसे किसी गलत जगह खर्च करता है जैसे कोई नशीली पदार्थ में किसी जुए में तभी ये चीटिंग ही कहलाएगी। जरूरी नहीं की हर वक्त कोई तीसरा ही मौजूद हो। अगर आपके रिलेशन में कोई एक पूरा फाइनेंस चला रहा है तो ऐसा करने पर दूसरे पार्टनर को काफी अब्यूस सहना पड़ सकता है।
3. ऑनलाइन अफेयर
आजकल ऑनलाइन हर चीज होती है अगर आपका पार्टनर ऑनलाइन किसी से बात कर रहा है आपके होने के बावजूद वो डेटिंग ऐप्स पर लगा हुआ है तो ये भी चीटिंग ही हैं। ऑनलाइन किसीसे सेक्शुअल बाते करना, नुड्स भेजना,अफेयर रखना ये सब चीटिंग कहलाती हैं।
4. फिजिकल अफेयर/ सेक्शुअल अफेयर
ये सबसे मेन फॉर्म ऑफ अफेयर हैं जब अपका पार्टनर आपके होते हुए भी किसी और के साथ फिजिकल होता हैं या खुद को फिजिकल तौर पर संतुष्ट करने के लिए किसी और के साथ जाता हैं ये पूरी तरह से चीटिंग हैं।
5. किसी और को फैसिनेट करना
अगर आपका पार्टनर आपके साथ रह कर भी किसी और से फेसिनेट होता है। ये ग़लत है क्योंकी इससे आप दोनों के रिलेशनशिप में इमोशनल गैप आजाता हैं। देखिए किसी और से फैसिनेट भी अगर हो रहें हैं तो वो भी एक लिमिट में हो वो जरूरी है।