Thick Thighs क्या यह इनसिक्योरिटी सही है?

क्या आप भी थिक थाइज़ को लेकर के अक्सर शर्मिंदा होती है और अपने कपड़ों के स्टाइल को भी बदल देती हैं ताकि वह अपने थिक थाइज़ को छुपा सकें। आईए जानते है क्या यह इनसिक्योरिटी सही है?

author-image
Anshika Pandey
New Update
Thick Thighs

(Image Credit: Pinterest)

Thick Thighs Insecurity: कर्वी बॉडी या फिर अधिक वेट वाली महिलाओं को अक्सर यह इनसिक्योरिटी रहती है कि उनकी थाइज़ काफी ज्यादा थिक है जो कि देखने में ओवरवेट या फिर बहुत ऑड लगता है। क्या आप भी थिक थाइज़ को लेकर के अक्सर शर्मिंदा होती है और अपने कपड़ों के स्टाइल को भी बदल देती हैं ताकि वह अपने थिक थाइज़ को छुपा सकें। आइये जानते हैं क्या यह इनसिक्योरिटी सही है?

Advertisment

Thick Thighs क्या यह इनसिक्योरिटी सही है?

अपनी बॉडी शेप को किसी भी प्रकार से इनसिक्योरिटी मानना या यह कहना कि ये बॉडी टाइप खूबसूरत नहीं है बिल्कुल भी गलत है, क्योंकि हर एक बॉडी टाइप अपने अलग रूप में खूबसूरत होती है। 

इसके कुछ फायदे हैं?

माना जाता है कि जिन महिलाओं में थिक थाइज़ होती है। उन्हें प्रेगनेंसी में डिलीवरी में कम परेशानी होती है क्योंकि उनकी थिक थाइज़ उनकी नॉर्मल डिलीवरी करवाने में मदद करता है। 

हार्ट हेल्थ 

माना जाता है कि थिक थाइज़ वालों को हार्ट डिजीज की कम रिस्क होती है। थिक थाइज़ वालों की हार्ट हेल्थ काफी ज्यादा अच्छी होती है।

Advertisment

एनर्जी स्टोर 

माना जाता है कि हमारी बॉडी में कई जगहों पर एनर्जी स्टोर होती है। ऐसा कहते हैं कि जिनकी थिक थाइज़ रहती है उनके अंदर काफी ज्यादा एनर्जी स्टोर होता है। 

अगर उनकी फायदे के अलावा बात की जाए तो एक समय पर देश के कई सारे जगह पर थिक थाइज़ को एक ब्यूटी स्टैंडर्ड के रूप में माना जाता था। अभी भी कई जगहों पर यह एक ब्यूटी मानक है।

इस बॉडी टाइप को कैसे करें स्टाइल?

सबके लिए अपने बॉडी को स्टाइल करने का मतलब अलग-अलग होता है क्योंकि कई लोगों में ऐसा भी पाया जाता है कि ऊपर की बॉडी कम हैवी भी और नीचे की बॉडी ज्यादा हैवी होती है और यह प्रोपोर्शन अलग-अलग होने के कारण कई बार लोगों को एक स्टैंडर्ड स्टाइलिंग मेथड अपनाने में प्रॉब्लम होती है। 

Advertisment

यदि आपको शॉर्ट्स पहनना पसंद है और फिर भी आप अपने थिक थाइज़ को लेकर के कंसर्न है तो आप ढीले शॉट पहन सकते हैं। इसके ऊपर शर्ट या श्रग को स्टाइल करें।

फिट एंड फ्लेयर ड्रेस का कॉम्बिनेशन काफी ज्यादा अच्छा होता है। यह बॉडी के नीचे के हैवी प्रोपोर्शन को कहीं ना कहीं छुपाता है और एक Hourglass का इल्यूजन क्रिएट करता है। 

स्ट्रेट पैंट को करें स्टाइल क्योंकि यह बॉडी की प्रोपोर्शन को काफी ज्यादा हद तक इक्वल दिखता है। इसके अलावा फिट एंड फ्लेयर पेंट्स को करें अवॉइड क्योंकि यह बॉडी के ऊपरी पार्ट को भी हग करता है। साथ ही नीचे के प्लेयर से हाइट काफी ज्यादा कम दिखाई देती है।

Advertisment
Thick Body Negativity