Advertisment

Amritsar: जानें अमृतसर किस लिए जानी जाती है

अमृतसर पंजाब में स्थित है जो काफी पोपुलर शहर में से एक है और यहाँ कई इतिहास, कल्चर और ट्रडिशन देखने मिलते हैं। अमृतसर सिख धर्म के लिए स्प्रीचुअल और कल्चरल सेंटर माना जाता है। अमृतसर मे कई ऐसे पोपुलर जगह है जहाँ आपको जरूर जाना चाहिए।

author-image
Pratibha Murmu
New Update
Things Amritsar Is Famous For

Things Amritsar Is Famous For (Image Credit: Pinterest)

Amritsar: अमृतसर पंजाब में स्थित है जो काफी पॉप्युलर शहर में से एक हैं और यहाँ कई इतिहास, कल्चर और ट्रडिशन देखने मिलते हैं। अमृतसर सिख धर्म के लिए स्प्रीचुअल और कल्चरल सेंटर माना जाता है। अमृतसर मे कई ऐसे पोपुलर जगह है जहाँ आपको जरूर जाना चाहिए। 

Advertisment

जानें अमृतसर किस लिए जानी जाती है 

1. Golden Temple 

अमृतसर की बात आती है तो सबसे पहले ख्याल गोल्डन टेम्पल का आता है। यह सिख धर्म के लिए स्प्रीचुअल और कल्चरल सेंटर है। यह असली सोना और मार्बल से बनाया गया है और यह एक पूजा स्थल है। गोल्डन टेम्पल को हरिमंदिर साहिब या दरबार साहिब या सुवरण मंदिर भी कहा जाता है। अकाल तख्त सिख के अथॉरिटी की जगह है और साथ ही पवित्र ग्रंथ गुरु, ग्रंथ साहिब का विश्राम स्थान है। यहाँ दुख भंजनी बेर का पेड़ है और साथ ही महाराज रंजीत सिंह की मूर्ति भी है जो अमृतसर को एतिहासिक जगह बनाता है। 

Advertisment

2. Kulcha 

अमृतसर का फेमस खाना मे से एक छोला कुल्चा है। कुल्चा को मैदा, नमक और पानी से बनाया जाता है। यह चपटा हुआ और गोल मे होता है जिसे छोले के साथ खाया जाता है। अमृतसर का कुल्चा बेस्ट कुल्चा मे से एक माना जाता है। यह काफी क्रिस्पी और स्वादिष्ट होता है। 

3. Attari–Wagah Border Ceremony

Advertisment

अमृतसर वघा बॉर्डर के लिए भी काफी फेमस है। भारत और पाकिस्तान के बॉर्डर पर इंडो-पाक परेड सेरेमनी होता है जहाँ भारत और पाकिस्तान के सिक्युरिटी फोर्सेस द्वारा कई परफॉर्मेंस किए जाते है। यह दोनों देशों के भाईचारा और कोऑपरेशन को दर्शाता है। यह सेरेमनी सूरज के ढलने के साथ ही शुरू हो जाता है जहाँ देशभक्ति के गाने गाए जाते हैं। सैनिक मार्च करते हुए अपने देश के गेट की तरफ बढ़ते हैं, गेट को खोला जाता है और दोनों देश के सैनिक एक दूसरे को सलाम करते हैं। यह सेरेमनी दोनों देश के सैनिकों द्वारा हाथ मिलाने के साथ खत्म होता है। 

4. Khalsa College 

खालसा कॉलेज अमृतसर मे स्थित एतिहासिक जगह है। यह कॉलेज एजुकेशनल इंस्टिट्यूट है जो भारत मे ब्रिटिश राज के समय बनाया गया था जब सिख स्कॉलर्स ने पंजाब के अंदर ही सिख और पंजाबी को शिक्षा देने की सोची। यह इंस्टिट्यूट को बनाने के लिए पंजाब के सिख के लोग और महाराज द्वारा फंड इकट्ठा किया जाने लगा। यह कॉलेज का डिजाइन राम सिंह द्वारा किया गया है जो इंग्लैंड की एक जगह को डिजाइन किए है। 

Advertisment

5. Lahori Gate 

लाहोरी गेट अमृतसर का काफी जाना माना बाजार है जहाँ आपको कई पोपुलर कश्मीर के पसचमीना शॉल, कॉटन सूट, फूटवेयर और कई सारे चीजें मिलते हैं। यह अमृतसर का सबसे बड़ा और पुराना बाजार मे से एक है। यहाँ दिन रात काफी भीड़ रहती है जहाँ कई छोटे बड़े शॉपस है और कई चीजें मिलते हैं। 

Temple Amritsar Golden
Advertisment