Argument: अक्सर जब किसी का झगड़ा होता है तो वह भी गुस्से मे सामने वाले को काफी कुछ कह देते है या कुछ ऐसा कर देते है जिससे झगड़ा शांत होने के बजाय और भी ज्यादा बढ़ जाता है। साथ ही इससे आपके रिश्ते पर प्रभाव भी पड़ता है।
झगड़े के वक्त कभी ना करे यह गलतियाँ
1. Not Allowing A Person To Speak
जब आपका किसी के साथ झगड़ा हो जाता है तो आप अक्सर सामने वाले को बोलने का मौका नहीं देते न उनकी बातों को सुनना चाहते है लेकिन यह काफी गलत है। भले ही आप काफी ज्यादा गुस्से मे है लेकिन सामने वाले को बोलने का मौका देना चाहिए जिससे कोई भी तरह की गलतफहमी न रह जाए।
2. Avoid Bringing Past Topic
अगर आपकी किसी से कहा सुनी हो जाती है तो आप भी गुस्से मे काफी कुछ कह देते है और कई बार लड़ाई को जीतने का सोच कर आप पुरानी बातों को झगड़े के बीच ला देते है जो बिल्कुल सही बात नहीं है और इससे आप दोनों के बीच आगे के संबंध बिगड़ सकते है।
3. Don't Try To Win
अगर आपका झगड़ा किसी से होता है तो उसे जंग की तरह ना देखे ना आपको जीतना जरूरी है। जीतने का सोच कर अक्सर इंसान शांत न रह कर और ज्यादा झगड़े को बढ़ाता है बल्कि आपको शांत रहना चाहिए। भले ही सामने वाला शांत नहीं हो रहा तो इसका मतलब यह नहीं की आप भी शांत ना रहे।
4. Communication Is Must
एक दूसरे से बातचीत करना काफी जरूरी है खासकर तब जब आप दोनों के बीच अनबन चल रही हो। अक्सर जब किसी का झगड़ा होता है तो वह सामने वाले से बात करना पसंद नहीं करता है और झगड़े को ऐसे ही छोड़ देता है जिससे आप दोनों के बीच के रिश्ते मे काफी तरह की दिककते आ जाती है और आगे के समय मे रिश्ते खराब भी हो सकते है। इसलिए जरूरी है की झगड़े के बाद सामने वाले से बात कर के सब ठीक करने की कोशिस करे।
5. Avoid Adding Other People
अगर आप अपने झगड़े के बीच किसी और इंसान को या किसी और की बातों को लाते है तो यह सामने वाले को बुरा महसूस करवा सकती है जिससे आपके उनसे रिश्ते खराब होना संभव है। इसलिए जरूरी है आप अपनी बातों को अपने बीच ही रखे और किसी और को बीच मे आने ना दे।