Advertisment

Glowing And Fresh Skin: फ्रेश चेहरे के लिए सुबह करें यह 6 काम

ब्लॉग: रोज के डेली रूटीन को चेंज करने से आप अपने फेस के कई प्रॉब्लमस को ख़त्म कर सकते है। आप यदि अपनी सुबह की कुछ आदतों को बदलते है तो यह आपकी स्किन के साथ-साथ आपकी पूरी हैल्थ को बेहतर बना सकता है। जानें अधिक इस ब्लॉग में-

author-image
Vaishali Garg
एडिट
New Update
Glowing Skin

Glowing And Fresh Skin

Glowing And Fresh Skin: हर व्यक्ति चाहता है की उनकी स्किन ग्लो करे जिसके लिए वह मार्किट में मिलने वाले महंगे-महंगे प्रोडक्टस का इस्तेमाल करते है। यह महंगे प्रोडक्ट हमारी स्किन को कई बार सूट नहीं करते स्किन पर इफ़ेक्ट दिखने की जगह साइड इफ़ेक्ट दिखते है लेकिन यक़ीन मानिए फेस को ग्लोइंग और हेल्थी रखना इतना भी मुश्किल नहीं है जितना आप समझते हैं। रोज के डेली रूटीन को चेंज करने से आप अपने फेस के कई प्रॉब्लमस को ख़त्म कर सकते है। आप यदि अपनी सुबह की कुछ आदतों को बदलते है तो यह आपकी स्किन के साथ-साथ आपकी पूरी हैल्थ को बेहतर बना सकता है। आप भी यदि अपने चेहरे को ग्लोइंग और हेैल्थी बनाना चाहते हैं तो सुबह उठकर करें यह काम।

Advertisment

फ्रेश और ग्लोइंग चेहरे के लिए सुबह करें यह 6 काम

1. ठंडे पानी से चेहरा धोना

सुबह उठकर सबसे पहले बेहतर होगा अपने चेहरे को पानी की मदद से वाॅश करें। सुबह सुबह गर्म पानी का इस्तेमाल चेहरे को रुखा बना सकता है इसलिए ठंडे पानी का इस्तेमाल करें इससे चेहरा फ्रेश लगेगा।

Advertisment

2. दही और शहद

हफ्ते में एक या दो बार चेहरे पर सुबह दही या शहद लगाएं या फिर दही और शुगर का मिक्सचर लगाएं और मसाज करें। ऐसा करने से आपका चेहरा एक दम चमक उठेगा और खिला खिला लगेगा।

3. दांत भी साफ़ करें

Advertisment

सुंदर चहरे के साथ यदि आपके दांत पीले है तो यह आपकी सुंदरता को कम करता है। चेहरे के साथ-साथ आप अपने पीले दांतों को भी साफ़ करें। रोज सुबह उठकर टूथपेस्ट के अंदर बेकिंग सोडा ऐड करें और उस पेस्ट को हफ्ते में दो बार लगाएं।

4. हल्का मेकअप

सुबह सुबह कहीं जा रही है तो तमाम तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल ना करें। धुप में जब आप बाहर निकलती है तो साफ़ साफ़ पता लगता है की आपने अपने फेस पर क्या लगाया है। बेहतर रहेगा की फेस को क्लीन करके सिंपल क्रीम लगाएं और ध्यान से सनस्क्रीन लगाना ना भूलें।

Advertisment

5. बालों में ड्राई शैम्पू करें

बालों से चेहरे की खूबूसरती बढ़ती है। सुबह-सुबह बाल धोने का समय नहीं मिलता इस लिए बालों में ड्राई शैम्पू का इस्तेमाल करें। ऐसा करने से आपके बालों का एक्सिस ऑइल भी नहीं दिखेगा और आपके बाल वॉश किए हुए भी लगेंगे।

6. पेट्रोलियम जेली का इस्तेमाल

Advertisment

कहीं जाने से पहले यदि आप अपने चेहरे पर ग्लो लाना चाहते है तो बाहर निकलने से पहले फेस पर पेट्रोलियम जेली गलों पर लगाएं यह आपको फ्रेश और नेचुरल लुक देगा।

चेतावनी : प्रदान की जा रही जानकारी केवल सूचनात्मक उद्देश्य से है। कुछ भी प्रयोग में लेने से पूर्व चिकित्सा विशेषज्ञ से अवश्य परामर्श लें।

image widget
Glowing And Fresh Skin दही और शहद ठंडे पानी से चेहरा धोना Fresh Skin
Advertisment