Older Generation को ऐसे सिखाएं टेक्नोलॉजी इस्तेमाल करना

आजकल का जमाना बहुत ज्यादा डिजिटल होता जा रहा है। लगभग हर चीज आज टेक्नोलॉजी पर निर्भर करती है। आज हम बटन दबाते ही कई प्रकार की चीजे कर सकते हैं। परंतु ओल्डर जेनरेशन को आज भी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करने में मुश्किलें आती हैं।

author-image
Shruti
New Update
pinterest

(Image Credit - Pinterest)

Tips To Teach Technology To Older Generation : आजकल का जमाना बहुत ज्यादा डिजिटल होता जा रहा है। लगभग हर चीज आज टेक्नोलॉजी पर निर्भर करती है। आज हम बटन दबाते ही कई प्रकार की चीजे कर सकते हैं। परंतु ओल्डर जेनरेशन को आज भी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करने में मुश्किलें आती हैं। यदि आपके घर में भी कोई ऐसा है जो कि बुजुर्ग है या उसे टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करने में समस्या आती है तो आप इन टिप्स के द्वारा उन्हें टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल सीखा सकते हैं

ओल्डर जेनरेशन को ऐसे सिखाएं टेक्नोलॉजी इस्तेमाल करना

1. आसान भाषा का प्रयोग करें

Advertisment

जब भी आप किसी को कोई ऐसी चीज़ सीखाते हैं जो उनके लिए मुश्किल है तो ऐसे में बहुत मुश्किल शब्दों का और भाषा का प्रयोग ना करें। उन्हें चीजों को सरल भाषा में समझाएं।

2. पुरानी नॉलेज से रिलेट करें

कोई भी नई चीज को सिखाना तब आसान हो जाता है यदि इंसान को पहले से जो ज्ञान है उसे नए ज्ञान के साथ रिलेट किया जाए। ऐसे में उन्हें नई चीज आसान उदाहरण और जिनका उन्हें पहले से ही ज्ञान है उनके साथ रिलेट करके सिखाएं। जैसे फोन में इस्तेमाल होने वाले कैमरा को आप पुराने रीयल कैमरा से रिलेट करके सीखा सकते हैं।

3. पेस का ध्यान रखें

कभी-कभी नई चीज़ सीखने पर जल्दी-जल्दी सिखाई गई चीज़े अच्छे से समझ नहीं आती। टेक्नोलॉजी को सिखाने में अपनी सीखाने की गति का यानी कि पेस का ध्यान रखें। जितना हो सके धीरे और आराम से सिखाएं।

4. नियमित रूप से प्रश्न पूछें

Advertisment

टेक्नोलॉजी के बारे में उन्हें पार्ट बाय पार्ट समझाएं। उनके साथ में बैठकर उनको एक-एक चीज धीरे-धीरे समझाएं। हर पार्ट पर नियमित रूप से प्रश्न पूछें जिससे उनके कांसेप्ट क्लियर हो सकें और बार-बार बताने से उन्हें बातें याद रहें। साथ-साथ यदि उनके कोई डाउट्स हैं तो वह भी क्लियर हो जाएंगे।

5. सपोर्ट करें

कभी-कभी बड़ी उम्र में नई चीज सीखना बहुत मुश्किल लगने लगता है। ओल्डर जेनरेशन का टेक्नोलॉजी इस्तेमाल करने पर फ्रस्ट्रेशन महसूस करना बहुत नॉर्मल है। खास करके जब वह उसे पहली बार सीख रहे हैं। ऐसे में उनका सपोर्ट करें।

6. स्पेशल ट्यूरोरियल लें

आजकल इंटरनेट पर कई प्रकार के ऐसे ट्यूटोरियल हैं जो कि फ्री में ओल्डर जेनरेशन को टेक्नोलॉजी इस्तेमाल करना सिखाते हैं। यह ट्यूटोरियल आसान भाषा में भी होते हैं साथ-साथ कई प्रकार के मददगार ग्राफिक्स और वीडियो के साथ भी आते हैं। जिससे कि ओल्डर जेनरेशन का सीखना ज्यादा आसान हो जाता है। आप चाहे तो उनकी मदद भी ले सकते हैं।

technology टेक्नोलॉजी Older Generation ओल्डर जेनरेशन